Typing Tips: आजकल हर कोई कंप्यूटर में जॉब करना चाहता है, पर सबसे पहले कंप्यूटर में जॉब करने के लिए जरुरी होता है वो है टाइपिंग स्पीड (Typing Speed)।
और फिर सब लोग टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) बढ़ाने के लिए प्रैक्टिस शुरू करते है, लेकिन कुछ लोग गलत ढंग से प्रैक्टिस करते है उसीके वजह से उनकी Typing Speed कभी नहीं बढ़ता है |
तो इसीलिए आज इस आर्टिकल मै आपके लिए लेके आया हूँ टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) बढ़ाने के ऐसे ७ टिप्स जिससे आपके कम्प्यूटर की Typing Speed ग्यारंटेड बढ़ जाएगी|
7 Tips and Tricks to increase typing speed in Hindi
So Are You Ready for That? Let’s Begin
Typing Tips No 1: Keyboard Pe MIDDLE ROW or HOME ROW
तो टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको कीबोर्ड की पूरी जानकारी होनी चाहिए |
अगर आप कीबोर्ड पे ध्यान से देखेंगे तो F और J ये दोनों अल्फाबेट के ऊपर एक उभरी हुई लाइन नजर आएगी जो की ये कीबोर्ड का मिडिल रौ (Middle Row) या होम रौ (Home Row) होती है।
मतलब जब कभी भी आप टाइपिंग कर रहे हो, तो आपकी उंगलिया इन दोनों पे और बाकि उँगलियाँ इस होम रौ (Home Row) पे होनी चाहिये और आपको बार बार कीबोर्ड पे ये देखने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी कि आपकी ऊँगालिया कीबोर्ड पे कोनसे कीज़ (Keys) पे है।
और होम रौ (Home Row) पे फिंगर इस तरह से रखनी होगी, जैसे मैंने यहाँ पे में आपको दिखाया है लेफ्ट हैंड से शुरवात करते है
- लिटिल फिंगर (Little Finger) – “A” पे रहेगी ,
- उसके बाद रिंग फिंगर (Ring Finger ) – “S” पे ,
- मिडिल फिंगर (Middle Finger) – “D” पे,
- और फर्स्ट फिंगर – “F” पे रहेगी।
और ठीक उसी तरह दाहिने हाथ (Right Hand) की भी ऊँगालिया (Fingers) आपको “J” , “K”, “L”, और “;” पे रखनी होग।
इस तरह शुरवाती कुछ दिनों में आपको मिडिल रौ (Middle Row) की प्रैक्टिस करनी होगी | इसके लिए ऑनलाइन टाइपिंग की अलग अलग वेबसाइट जिससे आप इसका प्रैक्टिस कर सकते है, जो फर्स्ट फिंगर (First Finger) है उससे ही आपको “G” और “H” कीज को प्रेस करना है।
Typing Tips No 2: Keyboard Pe tOP ROW Or BOTTOM ROW
अब हमने मिडिल रौ (Middle Row) देखा इसके बाद आपको टॉप रौ (Top Row) और बॉटम रौ (Bottom Row) की प्रैक्टिस करनी होगी।
बस उसके लिए इस तरह से फिंगर सेट करने होंगे | टॉप रौ (Top Row) के लिए बाय हाथ (Left hand) से शुरवात करते है:
- लिटिल फिंगर (Little Finger) – “Q” पे रहेगी ,
- उसके बाद रिंग फिंगर (Ring Finger) – “W” पे ,
- मिडिल फिंगर (Middle Finger) – “E” पे,
- और फर्स्ट फिंगर (First Finger) – “R” पे रहेगी।
और ठीक उसी तरह दाहिने हाथ (Right hand) के भी फिंगर्स आपको “U” , “I”, “O”, और “P” पे रहेगी
अब बॉटम रौ (Bottom Row) के लिए बाय हाथ (Left hand) से शुरवात करते है:
- लिटिल फिंगर (Little Finger)- “Z” पे रहेगी ,
- उसके बाद रिंग फिंगर (Ring Finger) – “X” पे ,
- मिडिल फिंगर (Middle Finger) – “C” पे,
- और फर्स्ट फिंगर (First Finger) – “V” पे रहेगी
यहाँ पे इस इमेज में आप देख सकते है कोनसी इमेज अल्फाबेट के लिए कोनसी फिंगर इस्तेमाल करना है | और फिर ऐसे ही आपको टॉप रौ (Top Row) और बॉटम रौ (Bottom Row) की भी प्रैक्टिस करनी है बार बार ये कीस टाइप करनी है |
Typing Tips No 3: Keyboard Pe Bar Bar Na Dekhen
टाइपिंग करते समय आपको कीबोर्ड पे बार बार नहीं देखना है। उंगलियों को सेट करने के बाद आप उसे धीरे धीरे टाइप करेंगे तो भी चलेगा, पर आपको कीबोर्ड पे नहीं देखना है। जो भी कीज़ आप टाइप कर रहे हो वो आपको आपके मन में भी उसे बोलना है।
अब आप बोलोगे इससे क्या होगा ? इससे आपके Subconcious Mind ये याद रखेगा की कोनसी फिंगर किस कीज पे जानी चाहिए क्यूंकि टाइपिंग करना सिर्फ हाथों का काम नहीं है, वो दिखता हाथों का है पर काम तो दिमाग का ही है क्यूंकि दिमाग ही हाथों को संकेत भेजता है|
Typing Tips No 4: Typing karte samay Baithne ka Sahi Tarika
टाइपिंग के लिए कैसे बैठना चाहिए?
ये बहोत इम्पोर्टेन्ट और जरूरी बात है। क्यूंकि टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कही घंटो की प्रैक्टिस लगती है।
- आप आगे झुकके कभी भी टाइप करने की कोशिश न करे।
- कंप्युटर की स्क्रीन और आप के बिच लगभग ४५ सेंटीमीटर अंतर रखने की कोशिश करे।
- और अपनी हतेली को ९० डिग्री में ही रखे, ज्यादा निचे या ऊपर ना रखे।
- स्क्रीन का ब्राइटनेस (Screen Brightness) आपके हिसाब से एडस्ट कर के ले, ज्यादा और कम ब्राइटनेस आखों को तकलीफ दे सकता है।
Typing Tips No 5: Sentence Practice
टॉप रौ (Top Row), होम रौ (Home Row) और बॉटम रौ (Bottom Row) इन सभी की प्रैक्टिस हो जाने के बाद आपको इस सेंटेंस की प्रैक्टिस करनी चाहिए “THE QUICK BROWN FOX JUMPS OVER THE LAZY DOG”
ये सेंटेंस की खास बात ये है की इसमें A TO Z ये सारे अल्फाबेट आते है तो नोटपैड ओपन कीजिये और चालू कीजिये इस Sentence की प्रैक्टिस।
Typing Tips No 6: SHIFT And ENTER Button Practice
हर एक सेंटेंस का पहला अल्फाबेट कैपिटल यानि बड़ा होता है। तो आपको इसे ध्यान में रखकर Shift बटन के साथ हर एक अल्फाबेट को टाइप करके प्रैक्टिस करना चाहिए।
ध्यान रहे की जब आप बाईं तरफ (Left Side) के अल्फाबेट टाइप कर रहे हो तो दाई (Right) का Shift बटन प्रेस कीजिये और डाहिने तरफ (Right Side) के अल्फाबेट के लिए बाई (Left) का Shift बटन |
और साथ में दाहिने तरफ (Right Side) Enter और Shift बटन के पास जो कीज़ है उनका अलग-से प्रैक्टिस करे ताकि वो भी सेंटेंस में आने के बाद आपके दिमाग से तुरंत सिग्नल पास होके आपसे वो टाइप हो जाये।
Typing Tips No 7: patience और Concentration
अब ज्यादा जोर से या फ़्रस्टेड (Frustred) होकर टाइप करने से टायपिंग स्पीड नहीं बढ़ेगा बल्कि उल्टा टायपिंग की एक्यूरेसी (Accuracy) कम होगी |
इसीलिए कीबोर्ड से उंगलिया हलके हाथ से चलाये और नाखून से टाइप करने कोशिश न करे। टाइपिंग करते समय किसी से बात न करे और जो सेंटेंस या वर्ड आप टाइप कर रहे उसके आगे आने वाले शब्दों को पूरे दिमाग में स्कैन कर ले| इस तरह पूरी मेहनत और लगन के साथ अप टायपिंग की प्रैक्टिस लगातार करते है तो आपकी भी स्पीड बहुत जल्दी बढ़ जाएगी।
Video देखें: 7 Tips And Tricks To Increase Typing Speed In Hindi
Top 3 Websites For Typing Practice
Conclusion: आपने क्या सीखा?
दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपके साथ 7 Tips and Tricks to increase typing speed in Hindi मे शेयर की। जिसकी प्रैक्टिस करने से आप अपनी कम्प्यूटर मे टायपिंग स्पीड को बहुत जल्दी और ऐक्यरसी के साथ बढ़ा सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमे कमेन्ट करके अपने विचार जरूर बताएं। और इसके अलावा Computer, MS Office, Tally से जुड़े हमारे नए ढेर सारे आर्टिकल भी जरूर पढे।
k
you are very cool teacher
thank you mera waqt bachany ky liye
Could you please make the same page in english, because i cant read long hindi paragraphs.
BCA KE BAARE MEIN VIDEO BANAIYE SIR
english me ker dijiye page ko … ye isme jo likha kuch samajh nahi aa raha
My name alinur ali
Nice sir
Computer typing
Thanks
Thanks sir provide 1st mere cover all douts