विंडोज १० में लैपटॉप के TOUCH PAD का प्रोफेशनल यूज़ || Pro tips to use laptop touch pad
तो दोस्तों अगर आप विंडोज १० यूज़र हो और आपके पास है LAPTOP तो आपको TOUCH PAD के सभी TOUCH इनपुट के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए तो चलिए जानते है सिंगल टच से फोर टच तक लैपटॉप का क्या एक्शन होता है
१) अगर आप सिंगल टच करते है तो तो कोई भी फाइल या फोल्डर सेलेक्ट होता है ये तो सबको बता होता है
२) लेकिन अगर आप डबल टच करते हो तो कोई भी फोल्डर या फाइल ओपन होती है ये भी आपको पता होगा
३) अब अगर आप तीन टच करते हो तो आपको कोर्टाना ओपन मिलता है या मिलती है जो विंडोज की हेल्प
यूटिलिटी है जिसमे आप जो भी सर्च करोगे उसकी इंफोर्मशन वो इंटरनेट अगर कनेक्टेड है तो ब्राउज़र में ओपन करके शो करता है
४) और फोर फिंगर से अगर आप टच करते हो तो नोटिफिकेशन पैनल ओपन होता है
५) ५ फिंगर से कुछ नहीं होगा
यही अगर इन फिंगर TOUCH PAD पे रखके अगर ड्रैग करते हो तो
१) एक फिंगर माउस पॉइंटर मूव होता है
२) दो फिंगर से टच करके ड्रैग करने पर लेफ्ट, राइट और उप एंड डाउन पेज को हम मूव और स्क्रॉल कर सकते है
३) तीन फिंगर से आप उप ड्रैग करते हो तो आपको सभी आप्लिकेशन ओपन है वो THUMBNAIL में दिखाई देंगे और ऊनि तीन फिंगर से लेफ्ट राइट करते हो तो आप स्विच हो सकते है
४) फोर फिंगर टच और ड्रैग से आप दो डेस्कटॉप के बिच में स्विच सकते है इसके लिए आपको नई डेस्कटॉप इन्सर्ट करना होगा दोस्तों तो आपने पहले डेस्कटॉप पे कुछ एप्लीकेशन ओपन रखे है और आप चाहते है QUICKLY नए डेस्कटॉप पे जाये तो फोर फिंगर टच करके लेफ्ट राइट करके डेस्कटॉप के बिच में स्विच हो सकते है