Learn More

TDS Kya Hota Hai? | TDS in Hindi | Learn More -2022

TDS kya hota hai

दोस्तों आपने अकसर TDS के बारे मे तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपको मालूम है TDS Kya Hota Hai? TDS Kyun Lagaya Jata Hai? और TDS Kispe Lagaya Jata Hai?

अगर नहीं, तो घबराने की बात नहीं है आज के इस आर्टिकल मे आपको TDS से जुड़ी हर जानकारी के बारे मे मालूम हो जाएगा। और TDS Kya Hota Hai आप भी अपने दोस्तों या लोगों को बता पाएंगे और उन्हे TDS के बारे मे सही जानकारी भी दे पाएंगे।

तो चलिए बिना समय गवाएं स्टार्ट करते है आज का TDS का टॉपिक और समझते है TDS Kya Hota Hai?

Income Tax Kya Hota Hai

जैसा की हम सभी को पता है, भारत सरकार (Governement of India) के नियम अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को हर वित्तीय वर्ष (Financial Year) में कमाई की गई आय (Earned Income) पर अगले वित्तीय वर्ष जिसे आकलन वर्ष  (Assesstemnt Year) भी कहते है, में कर खंड (Tax Slab) के अनुसार कर (Tax) देना होता है। और यह कर वसूलने (Tax Collection) का काम आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा किया जाता है।

आयकर विभाग, जिसे IT विभाग या ITD भी कहा जाता है। यह भारत सरकार का प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) संग्रह करने वाली एक सरकारी एजेंसी है। यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करता है।  आयकर विभाग का नेतृत्व केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT- Central Board of Direct Taxes) करता है। आयकर विभाग की मुख्य जिम्मेदारी विभिन्न प्रत्यक्ष कर कानूनों को लागू करना है, इनमें से सबसे महत्वपूर्ण है आयकर अधिनियम, 1961 (Income-tax Act, 1961), और भारत सरकार के लिए राजस्व एकत्र करना। यह बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम, 1988 (Benami Transactions (Prohibition) Act, 1988) और काला धन अधिनियम, 2015 (Black Money Act, 2015) जैसे अन्य आर्थिक कानूनों को भी लागू करता है।

आयकर विभाग (Income Tax Department) कर (Tax) को निम्न तरीको से वसूलने का कार्य करती है।

Tax Deducted At Source: TDS Kya Hota Hai

TDS जिसका फूल फॉर्म Tax Deducted At Source होता है। TDS (Tax Deducted at Source) एक तरह से आयकर (Income Tax) जमा या वसूलने का तरीका है। इसे एक उद्देश्य के साथ लाया गया था, जिसमे यह आय के बहुत स्रोत से कर जमा करने का कार्य करता है। TDS को इस मैप के जरिये हम और डीटेल मे समझेंगे। तो चलिए समझते है TDS काम कैसे करता है?

TDS (Tax Deducted At Source)

TDS प्रक्रिया के तहत कुछ महत्वपूर्ण पार्टी

यदि PAN कार्ड का चौथा अक्षरType Of Deductee
PIndividual or a Person
CA Company
HHindu Undivided Family
FA Firm
AAssociation of persons
TTrust
BBody of Individuals
LLocal authority
JArtificial juridical person
GGovernment

TDS प्रमाणपत्र (TDS Certificate)

जब भी किसी व्यक्ति के आय से TDS काटा जाता है तो उसी आय के अनुसार उसे TDS प्रमाणपत्र या Form प्राप्त होता है। जिन्हे हम नीचे संक्षिप्त मे समझेंगे। 

Form 16 (Salary Income) – एक दस्ता/वेज और एक तरह का प्रमाणपत्र होता है कि संगठन (Employer) ने कर्मचारी (Employee) के वेतन (Salary) से TDS काटा है और TDS को आयकर विभाग के पास जमा किया गया है। यदि वेतन से TDS कटा जा रहा है तो Deductor को  TDS Return सालना (Annually) भरना होता है। जिसपर उसे Form 16 प्राप्त होता है। Form 16 सिर्फ वेतन (Salary) पर TDS कटने पे प्राप्त होता है। इस फॉर्म को दो भागो में बाँटा गया है:

Form 16A (Non-Salary Income): Form 16A TDS प्रमाणपत्र है। जो आयकर विभाग के साथ जमा TDS, विशिष्ट प्रकृति का भुगतान और TDS भुगतान की राशि को दर्शाता है। Form16A गैर-वेतन आय (Non Salary Income) पे TDS काटने पे प्राप्त होता है, जैसे बैंक ब्याज (Bank Interest), किराये के भुगतान (Rent), कमीशन कमाया (Commission Earned) आदि। Deductor को TDS Return को तिमाही (Quarterly) भरना होता है। जिसपर उसे Form 16A प्राप्त होता है। जो वह Deductee को एक प्रमाणपत्र के रूप में देता है।

Form 16B (Sale of Property): Form 16B, TDS प्रमाणपत्र है। Form16B किसी प्रॉपर्टी को बेच कर कमाए हुए आय पे TDS काटने पे प्राप्त होता है। Deductor को TDS Return file को जिस समय लेनदेन हुआ है उसी समय ही भरना होता है, जिसपर उसे Form 16B प्राप्त होता है। जो वह Deductee को एक प्रमाणपत्र के रूप में देता है।

Form 16C (Rent Income): Form 16C, TDS प्रमाणपत्र है। Form16C किसी किराये के रूप मे कमाए हुए आय पे TDS काटने पे प्राप्त होता है। Deductor को TDS Return file को जिस समय लेनदेन  हुआ है उसी समय ही भरना होता है, जिसपर उसे Form 16C प्राप्त होता है। जो वह Deductee को एक प्रमाणपत्र के रूप में देता है।

Form 26AS: Form 26AS एक वार्षिक विवरण है, जिसमें TDS, TCS, आपके द्वारा भुगतान किए गए अग्रिम कर (Advance Tax), स्व-मूल्यांकन कर (Self Assessment Tax) भुगतान के बारे में सारी जानकारी होती है। साथ ही वित्तीय वर्ष के दौरान आपको जो रिफंड मिला है और नियमित मूल्यांकन कर जो आपने जमा किया है उसके बारे में जानकारी होती है। म्युचुअल फंड, शेयर इत्यादि के बारे में अब तक के उच्च मूल्य के लेन-देन से संबंधित जानकारी उपलब्ध होती है। यह एक तरह का महत्वपूर्ण फॉर्म होता है जिसका खास उपयोग ITR फाइल करते समय काफी जरूरी होता है। यह फॉर्म दर्शाता है कि पुरे वित्तीय वर्ष के दौरान आपसे कितना कर के वसूला गया है।

PAN Card से जुड़ी जानकारी भी पढे:

Tally Prime मे प्रो बने

क्या आप Tally का कोर्स करने की सोच रहे है तो सोचे नहीं करें। क्युकी सोचनेवाले अक्सर सोचते ही रहते है और करने वाले कर लेते है।

तो मैं आपको बताओं हमरी E-Learning प्लेटफॉर्म LEARNMOREPRO पे Tally Prime का New और Updated कोर्स डिस्काउंट के साथ चल रहा है जहाँ आपको 50% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जिसमे आप Tally Prime मे कंपनी बनाने से लेकर Payroll, TDS, GST जैसे टॉपिक को घर बैठे बैठे आसानी से सीख सकते है।

तो अभी LEARNMOREPRO पे जाए और Tally Prime का कोर्स हिन्दी मे चेक करें।

Spread the love
Exit mobile version