Learn More

Tally Online Test in Hindi -2021 | Tally मे कितने SMART हो आप?

Tally Online Test in Hindi -2021

दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आए है Tally Online Test in Hindi -2021 हिन्दी मे। जैसा कि आप भी जानते है मैं आप लोगों के लिए लगातार Tally से जुड़ी नई नई जानकारी लेके आता रहता हु।

और साथ आपको और बेहतर ढंग से सीखने के लिए Tally Online Test in Hindi भी लेके आता रहता हु। उसके चलते आज मैं आप लोगो के लिए आज Tally Online Test in Hindi मे 15 बड़े ही मजेदार सवाल लेके आया हु जो आपको यह बताएंगा कि आप कितने Smart हो Tally के विषय मे।

इसके पहले हमने Tally के कुछ Test पहले ही Free Tally Test की केटेगरी मे डाल चुके है। अगर आपने अभी तक उन्हे नहीं देखा है तो Tally Test  पे क्लिक करके उन्हे देख सकते है, साथ ही अपना Tally का नालिज भी चेक कर सकते है।

15 Tally Online Test In Hindi Questions and Answer

Welcome to your Tally Online Test in Hindi

हम अकाउंटिंग वाउचर से इन्वेंटरी वाउचर को दबाकर स्विच (Switch from Accounting Voucher to Inventory Voucher) कर सकते हैं

TDS के Form 16A (From 16A of TDS) से प्रिंट करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?

टैली में हम purchase return, sales return, depreciation, bad debts etc. आदि कहां दर्ज करते हैं?

_____ टैली में कॉन्ट्रा वाउचर (contra voucher) बनाने का शॉर्टकट है।

निम्न मे से पता करें कि टैली में कौन सा डिफॉल्ट लेजर नहीं है (not a Default Ledger in Tally)।

बैंक ओसीसी खाता (Bank OCC a/c ) को______________ Group मे परिभाषित किया जाता है:

चुने गए वाउचर प्रकार के प्रत्येक दिन की शेष राशि _____ की जानकारी देता है (balance for each day for the voucher type has been selected.)।

पेरोल ऑटो फिल (Payroll Auto fill ) _______ के माध्यम से किया जाता है

कंपनी का इनकम टैक्स नंबर (Income Tax number ) किस रिपोर्ट में दिखेगा?

हम स्टॉक जर्नल (Stock Journal ) का उपयोग __________ के लिए कर सकते हैं

टैली में हम कितने प्रकार की माप इकाइयाँ (types of measurement units ) बना सकते हैं?

हम Working Capital figure ___________ मे बदलते हुए देख सकते हैं

वैकल्पिक वाउचर की सूची (List of Optional Voucher ) जो हम _________ प्राप्त कर सकते हैं

F12 को _________ के रूप में जाना जाता है

पूंजीगत वस्तुओं पर इनपुट वैट क्रेडिट (Input Vat Credit on Capital goods ) के तहत परिभाषित किया जाना चाहिए:

Tally Online Test in Hindi | Tally Online Test Hindi Me

Learn More Pro: Tally Prime Full Course In Hindi

Tally Prime Full Course In Hindi

Tally Course from Beginners to Advance : Language: Hindi

Let me tell you आप किसी भी stream के विद्यार्थी हो मतलब ARTS, COMMERECE, या SCIENCE टैली सॉफ्टवेयर आप सिख सकते है क्यूंकि ये बहुत आसान सॉफ्टवेयर है इसमें काम करना बहुत आसान है बस आपको, एकाउंटिंग क्या होता है ? उसके रूल्स क्या होते है? उसके अंदर आनेवाले टर्म्स को समझ लेना है और इसको समझाने का मैंने किया है |

निचे कुछ वीडियोस आपको ब्लू कलर में नजर आएंगे जो की अनलॉक है आप इन ट्रायल वीडियोस के तौर पर देख सकते है, इससे आपको अंदजा आएगा की मै कैसे पढ़ा रहा हूँ, और फिर आप आपको वो वीडियोस पसंद आये तो कोर्स एनरोल कर सकते है |

Frequently Asked Questions | सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न

टैली क्या है?
टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे बिक्री, वित्त, निर्माण, खरीद और इन्वेंट्री जैसे आपके सभी व्यावसायिक कार्यों को स्वचालित और एकीकृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

आसानी से टैली कैसे सीख सकते हैं?
आप हमारे नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म से आसानी से टैली सीख सकते हैं:
यूट्यूब चैनल से सीखे: Tally Tutorial
ब्लॉग सीखे: https://learnmoreindia.in/category/tally-tips/
हमारा टैली कोर्स चेक करें: टैली प्राइम फुल कोर्स

टैली कोर्स क्या है?
टैली मूल रूप से एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो छोटे और बड़े उद्योगों द्वारा लेखांकन उद्देश्यों के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है यह एक लेखा सॉफ्टवेयर है जहां सॉफ्टवेयर की सहायता से सभी बैंकिंग और लेखा परीक्षा, लेखा कार्य किए जाते हैं।
Tally Course from Beginners to Advance : Language: Hindi

टैली प्राइम और टैली ERP9.0 में क्या अंतर है?
टैली प्राइम और टैली ERP मे अंतर जानने के लिए हमारा यह यह विडिओ देखें।

Tally Prime Vs Tally ERP 9.0

टैली में गोल्डन रूल क्या है?
टैली मे गोल्डन रूल को सीखने के लिए हमारा यह 3 Golden Rules Of Accounting Explained In Hindi ब्लॉग पढे जहां हमने पूरी डीटेल जानकारी दी है।

क्या टैली सीखना मुश्किल है?
नहीं, टैली सीखना कठिन नहीं है। यदि आप लेखांकन की मूल बातें जानते हैं तो यह एक साधारण लेखा सॉफ्टवेयर है। … जीएसटी के आने के बाद, टैली कुछ बदलावों के साथ विकसित हुआ है, इसलिए आपको उद्योग से संबंधित पाठ्यक्रम के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से उन्नत तकनीकों को सीखने की जरूरत है। टैली को लोकप्रिय रूप से एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में जाना जाता है।

टैली का आविष्कार किसने किया?
भारत गोयनका
ने बिना किसी कोड के ‘द अकाउंटेंट’ नामक एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया। उन्होंने और उनके पिता ने मिलकर 1986 में Peutronics की शुरुआत की – 1988 से इसका नाम बदलकर Tally कर दिया गया। नवीनतम संस्करण Tally 9 है जो दुनिया का पहला समवर्ती बहुभाषी व्यापार लेखा और सूची सॉफ्टवेयर है।

टैली के फ्री नोट्स कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?
यदि आप टैली से जुड़े नोट्स फ्री मे पान चाहते है तो हमारा Telegram Channel: Learn More जॉइन करे।

टैली के फ्री टेस्ट कहाँ दे सकते है?
यदि आप टैली के बारे मे अपना ज्ञान जाँचना चाहते है तो इस लिंक पे जाके क टैली के फ्री टेस्ट दे सकते है। https://learnmoreindia.in/category/online-test/tally-online-test/

Spread the love

Leave a Comment