Learn More

टैली में अलटरनेट यूनिट क्या होता है ?

टैली में अलटरनेट यूनिट क्या होता है ?

जब आपको एक ही स्टॉक को दो यूनिट अप्लाई करने होते है तो हमे टैली में अलटरनेट यूनिट एक्टिवेट करना होता है तो चलिए इसे डिटेल में जानते है

१ ) सबसे पहले आपको टैली में INVENTORY INFO में एंटर करना है |

२) INVENTORY INFO के अंदर स्टॉक आइटम ऑप्शन में एंटर कीजिये

३) इसके बाद CREATE ऑप्शन पे एंटर कीजिये

४) स्टॉक आइटम क्रिएशन स्क्रीन में F12 की प्रेस कीजिये

५) इसमें USE ALTERNATE UNIT FOR STOCK ITEM : YES इसे एक्टिवटे कीजिये

६) इसके बाद CTRL + A प्रेस करके एक्सेप्ट कीजिये

७) फिर आप स्टॉक आइटम का नाम ऐड कीजिये और फिर  दो यूनिट तैयार कीजिये

८) एक यूनिट के अंदर ALT + C प्रेस कीजिये और NOS – NUMBERS यूनिट तैयार कीजिये

९) इसके बाद ALTERNATE UNIT ME ALT +C प्रेस कीजिये और BOX यूनिट तैयार कीजिये

फिर नीचे दिखाए गए इमेज की तरह आप उनका रिलेशन ऐड कर सकते है

STOCK ITEM WITH ALTERNATE UNITS
Spread the love

Leave a Comment