Learn More

टैली के ये 10 शॉर्टकट कीस जो बहुत ही काम के है | Tally ERP shortcuts in Hindi

Tally ERP shortcuts in Hindi

Tally ERP shortcuts in Hindi – दोस्तों अगर आप टैली यूजर हो तो टैली में आपको ये शॉर्टकट कीस जरूर यूज़ करने चाहिए जो आपको डेली के काम आते है ये शॉर्टकट बहुत ही यूज़फुल है और आपके काम करने की स्पीड को भी बढ़ देते है।

चलिए शुरू करते है और देखते है कौन से ये Tally ERP Shortcuts in Hindi है:

Also Read: 20 Most Useful Tally Prime Keyboard Shortcut key in Hindi

Tally ERP shortcuts in Hindi

1- CTRL + N = CALC
तो इससे टैली में आप कैलकुलेटर यूज़ कर सकते है और   CTRL + M – MAIN WINDOW  याने की टैली की मैन स्क्रीन ओपन हो जाएगी

2- Tally Data Excel / PDF / Image Format – ALT + E
टैली डाटा को आप एक्सेल , पीडीऍफ़ और इमेज फॉर्मेट में बस इस एक शॉर्टकट के से कर सकते है

3- ALT + D – TO DELETE VOUCHER
कोई भी वाउचर एन्टेरी अगर डिलीट करनी हो तो उस वाउचर को ओपन करके आप ये शॉर्टकट की प्रेस कीजियेगा दोस्तों

4- Tally me Voucher Print Karna hai – ALT + P
हम वर्ड एक्सेल और पावर पॉइंट पे अगर प्रिंट करना चाहते है तो हम  CTRL + P – यूज़ करते है पर अगर टैली में प्रिंट करना है तो बेस ये यूज़ कीजिये आप वाउचर भी प्रिंट कर सकते है और रिपोर्ट्स भी

5- Company Information – ALT + F3
टैली के अंदर कंपनी सेटिंग्स के सरे ऑप्शन ओपन करने के लिए आपको ये शॉर्टकट की प्रेस करनी होगी

क्या आपको मालूम है? Tally मे Payment Entry को कैसे करें? या Tally मे Sales Entry को कैसे करें? या Tally मे Purchase Entry को कैसे करें

6- Change Company Period – Alt + F2 – Display Voucher AND F2 – Change Date
अगर टैली में बस डेट चेंज करनी है तो F2 और अगर आपको टैली में कंपनी पीरियड या रिपोर्ट पीरियड चेंज करना है तो ALT + F2 यूज़ कीजियेगा

7- ALT + F1 – shut company  – Expand Details
कंपनी को अगर आप शट करना चाहते है – शट याने बंद करना तो बस ये वाली शॉर्टकट KEY यूज़ कीजियेगा पर ध्यान रहे अगर आप रिपोर्ट  के अंदर ये वाली शॉर्टकट की यूज़ करते हो तो भाई आपको रिपोर्ट EXPAND डिटेल में मिलेगी कंपनी क्लोज नहीं होगी

8- F11= Tally Features – F12 – Page Configuration
टैली के फीचर्स ACTIVATE करने है मतलब आपको GST इनेबल करना है और ऐसे ही INVENTORY और एकाउंटिंग के फीचर्स को ऑन करना है तो F11 और पेज की सेटिंग्स को चेंज करना है तो F12

9- To Change Language – ALT + K –  Set language ALT + G
टैली में भाषा बदलाव के लिए इन शॉर्टकट की का उपयोग कीजिये

10- CTRL + S – TALLY SHOP
टैली में और अडिशनल फीचर्स खरीदने है तो बस इसे प्रेस करके आप Tally के और कुछ एक्स्ट्रा चीजे कर सकते है

और टैली सॉफ्टवेयर क्लोज करना है तो ये प्रेस कीजिये –   CTRL + Q – QUIT = to close tally software

क्या है ये Tally Prime? What is Tally Prime in Hindi?

Tally ERP shortcuts in Hindi का विडिओ भी देखे

Tally ERP shortcuts in Hindi

इनको नहीं सीखा, तो फिर क्या सीखा

Tally से जुड़े नोट्स डाउनलोड करें

यदि आप टैली से जुड़े नोट्स फ्री मे पान चाहते है तो हमारा Telegram Channel: Learn More जॉइन करे।

सिर्फ Professional Accountant के लिए

Tally Prime course in hindi
Tally Prime course in hindi

Frequently Asked Questions | सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

टैली क्या है?

टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे बिक्री, वित्त, निर्माण, खरीद और इन्वेंट्री जैसे आपके सभी व्यावसायिक कार्यों को स्वचालित और एकीकृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

आसानी से टैली कैसे सीख सकते हैं?

आप हमारे नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म से आसानी से टैली सीख सकते हैं:
यूट्यूब चैनल से सीखे: Tally Tutorial
हमारा टैली कोर्स चेक करें: टैली प्राइम फुल कोर्स

टैली कोर्स क्या है?

टैली मूल रूप से एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो छोटे और बड़े उद्योगों द्वारा लेखांकन उद्देश्यों के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है यह एक लेखा सॉफ्टवेयर है जहां सॉफ्टवेयर की सहायता से सभी बैंकिंग और लेखा परीक्षा, लेखा कार्य किए जाते हैं।

Tally Course from Beginners to Advance : Language: Hindi

टैली प्राइम और टैली ERP9.0 में क्या अंतर है?

टैली प्राइम और टैली ERP मे अंतर जानने के लिए हमारा यह यह विडिओ देखें।

टैली प्राइम और टैली ERP9.0 में क्या अंतर है?

टैली में गोल्डन रूल क्या है?

टैली मे गोल्डन रूल को सीखने के लिए हमारा यह 3 Golden Rules Of Accounting Explained In Hindi ब्लॉग पढे, जहां हमने पूरी डीटेल जानकारी दी है।

क्या टैली सीखना मुश्किल है?

नहीं, टैली सीखना कठिन नहीं है। यदि आप लेखांकन की मूल बातें जानते हैं तो यह एक साधारण लेखा सॉफ्टवेयर है।जीएसटी के आने के बाद, टैली कुछ बदलावों के साथ विकसित हुआ है, इसलिए आपको उद्योग से संबंधित पाठ्यक्रम के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से उन्नत तकनीकों को सीखने की जरूरत है। टैली को लोकप्रिय रूप से एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में जाना जाता है।

टैली का आविष्कार किसने किया?

भारत गोयनका ने बिना किसी कोड के ‘द अकाउंटेंट’ नामक एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया। उन्होंने और उनके पिता ने मिलकर 1986 में Peutronics की शुरुआत की – 1988 से इसका नाम बदलकर Tally कर दिया गया। नवीनतम संस्करण Tally 9 है जो दुनिया का पहला समवर्ती बहुभाषी व्यापार लेखा और सूची सॉफ्टवेयर है।

टैली के फ्री नोट्स कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?

यदि आप टैली से जुड़े नोट्स फ्री मे पान चाहते है तो हमारा Telegram Channel: Learn More जॉइन करे।

टैली के फ्री टेस्ट कहाँ दे सकते है?

यदि आप टैली के बारे मे अपना ज्ञान जाँचना चाहते है तो इस लिंक पे जाके क टैली के फ्री टेस्ट दे सकते है। https://learnmoreindia.in/category/online-test/tally-online-test/

Spread the love
Exit mobile version