Learn More

टैली में कंपनी का बैकअप कैसे लेते है ? || Tally Backup

टैली में कंपनी का बैकअप कैसे लेते है ?

टैली में कंपनी डाटा बैकअप और रिस्टोर करने के दो अलग अलग प्रोसेस होते है एक तो मैन्युअल प्रोसेस और दूसरा टैली के अंदर होता है |

tally backup process

तो अगर आप चाहते है की टैली कंपनी का बैकअप लेना तो पहले ये स्टेप्स फॉलो कीजिये

मैन्युअल तरीका :

१) सबसे पहले आपके कंपनी का नंबर आपको पता होना चाहिए इसे देखने के लिए आप टैली में जाकर सेलेक्ट कंपनी ऑप्शन में से वो आप देख सकते है |

२) दूसरा आपको निचे दिए लोकेशन को आपके कंप्यूटर में ओपन करना है (हर एक कंप्यूटर में टैली का सभी डाटा इस लोकेशन पे ही होता है )

टैली डाटा पाथ : C:UsersPublicTally.ERP9Data इस लोकेशन पे आने ने बाद आपको आपकी टैली के अंदर जीतनी कंपनी होगी उनके नाम का फोल्डर दिखाई देगा |

३) तो आपके कंपनी के नंबर का फोल्डर आपको सेलेक्ट करके कॉपी करना है और आपके पेण्ड्रीवे या एक्सटर्नल हार्डडिस्क में उसे पेस्ट कर देना है |

ये है मैन्युअल तरीका फोल्डर को कॉपी करके बैकअप लेनेका |

अब दूसरा तरीका:

१) टैली ओपन करने के बाद COMPANY INFO ऑप्शन में जाईयेगा

२) कंपनी इन्फो में बैकअप ऑप्शन में एंटर कीजिये – फिर सेलेक्ट कंपनी तो बैकअप ये सेटिंग में टैली का लोकेशन रहेगा और डेस्टिनेशन में पेण्ड्रीवे का ड्राइव सेलेक्ट करना होगा

३) उसके बाद आप जो कंपनी का बैकअप लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजियेगा और फिर एंटर करके एन्ड ऑफ लिस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करके बैकअप YES कीजिये

इस प्रोसेस से आपकी कंपनी डेस्टिनेशन वाले ड्राइव याने पेण्ड्रीवे में आ जाएगी इस तरह से आप बैकअप ले सकते है

Spread the love
Exit mobile version