Learn More

Sum Formula in Excel in Hindi With 5 Example & Practice File

sum formula in excel in hindi

Sum Formula in Excel in Hindi – इस आर्टिकल मे हम Excel के एक बहुत ही काम के Excel के Sum Formula को सीखने वाले है।

Sum Function क्या है? Sum Function का यूज क्यू और कब किया जाता है? इनको Examples के साथ इस आर्टिकल मे सीखने वाले है।

What is Sum formula in Excel In Hindi?

आईए सबसे पहले समझते है कि Excel मे Sum Formula क्या है?

जैसे कि Sum शब्द का मतलब होता है जोड़ना यानि एक ज्यादा नंबर को जोड़ना।

बिल्कुल उसी तरह Excel मे भी Sum Formula का उपयोग दो या दो से अधिक नंबर को जोड़ने के लिए किया जाता है।

Sum Formula की मदद से हम अपने आवश्यक डाटा जैसे सेलरी (Salary), एम्प्लॉईस (Employees) की संख्या , प्रॉडक्ट (Product) के प्राइस (Price) इत्यादि बहुत सी चीजें जोड़ सकते हैं।

Also Read: MS Excel Course Online in Hindi: 2022 मे MS Excel मे Super Duper बनो।

Why Sum Function is used in Excel in Hindi

Sum Function का उपयोग क्यूँ किया जाता है?

Sum Formula का उपयोग खासकर नंबर को जोड़ने के लिए किया जाता है |

जब हम एक्सेल के किसी ऐसे डाटा मे काम कर रहे है जहां काफी ज्यादा नम्बर है और आप कुछ अनैलिसिस करने के लिए उन नंबर का टोटल निकालना चाहते है, तब आप Sum Formula का इस्तेमाल कर सकते है।

Syntax of Sum Formula in Excel in Hindi

Sum Function का Syntax कुछ इस प्रकार का होता है

=Sum(Number 1, Number 2, . . . . )

Number 1: Sum formula के syntax के number 1 मे निम्नलिखित तरीके से नंबर को जोड़ सकते है।

Number 2: यहाँ आप दूसरा नंबर ऐड कर सकते है जिसे आप जोड़ना चाहते है। आप इस तरह लगभग 255 नंबर को जोड़ सकते है।

Also Read: 2 बड़े काम की Excel Hidden Settings। ये नहीं सीखा, तो क्या सीखा?

Excel मे डाटा को जोड़ने के 5 तरीके | How Sum Formula is used?

अब हम नीचे Excel के डाटा को जोड़ने के लिए 5 अलग अलग तरीके को सीखेंगे जिसकी मदत से हम Excel मे अपने डाटा को जोड़ के उसका टोटल निकाल सकते है।

Example 1: Simple way to Add Total in Excel in Hindi

सबसे पहले आसान तरीके से समझते है कि किसी नंबर को हम कैसे आसानी से जोड़ सकते है।

जैसा की आपको नीचे इमेज मे दिख रहा है हमे Employee के डाटा उनके शहर मे किये गए काम के अनुसार दिख रहा है। अब हमे यह देखना की हर एक employee ने टोटल कितना काम किया है।

तो यहाँ हमने Ramesh के काम का टोटल निकालने के लिए =B2+C2+D2 का इस्तेमाल करते हुए Cell Reference को ऐड कर दिया है जिससे Ramesh के द्वारा किये गए काम का टोटल हमे नुल जाता है।

ठीक इसी तरह आप Mukesh और Suresh का डाटा भी टोटल कर सकते है।

Example 1 sum formula in excel in hindi
Example 1 sum formula in excel in hindi

Also Read: MS Excel मे Function और Formula मे क्या अंतर है?

Example 2 – Sum formula with numbers in Hindi

इस example मे हम Sum formula के साथ नंबर का इस्तेमाल करते हुए डाटा का टोटल निकालेंगे।

यहाँ भी हमे हर employee के सभी शहरों मे काम किये गए डाटा का टोटल चाहिए।

यह एक तरीका है जहां हम Sum formula के syntax अंदर एक एक करके सभी नंबर को कोमा देकर लिखेंगे।

हम इसे कुछ इस तरह =sum(44,46,13) लिखेंगे जिससे हमे Ramesh के द्वारा हर शहर मे दिए कामों का टोटल 103 मिल जाता है।

इसी तरह Mukesh के लिए हम =sum(16,23,41) और Suresh के लिए =Sum(38,35,17) इस्तेमाल जिससे हमे Mukesh का टोटल 80 और Suresh का टोटल 90 मिल जाएगा।

Example 2 sum formula in excel in hindi

Also Read: Excel मे COUNTIF और SUMIF से एक और Excel Real Job Query Solved | COUNTIF | SUMIF | Excel Tricks 2022

Example 3 – Sum formula with Cell Reference in Hindi

इस example मे हम Sum Formula के syntax मे Cell Reference का उपयोग करेंगे।

यहाँ भी हमारी जरूरत वही है हमे हर Employee के टोटल किये गए कामों निकालना है, लेकिन यहाँ हम syntax मे cell Reference का इस्तेमाल करेंगे।

हम इसे कुछ इस तरह =SUM(B2,C2,D2) लिखेंगे जिससे हमे Ramesh के द्वारा हर शहर मे दिए कामों का टोटल 103 मिल जाता है।

इसी तरह Mukesh के लिए हम =SUM(B3,C3,D3) और Suresh के लिए =SUM(B4,C4,D4) इस्तेमाल जिससे हमे Mukesh का टोटल 80 और Suresh का टोटल 90 मिल जाएगा।

Example 3 sum formula in excel in hindi

Also Read: MS Excel Count Function in Hindi

Example 4 – Sum formula with Cell Range in Hindi

अब हम Sum Formula के Cell Range मे Sum Formula का उपयोग करेंगे

यहाँ भी हमारी जरूरत वही है हमे हर Employee के टोटल किये गए कामों को निकालना है, लेकिन अब यहाँ हम syntax मे Cell Range का इस्तेमाल करेंगे।

Cell Range का इस्तेमाल करने के लिए हमे Sum Formula कुछ इस तरह =SUM(B2:D2) लिखना होगा। जिससे हमे Ramesh के द्वारा हर शहर मे दिए कामों का टोटल 103 मिल जाता है।

इसी तरह Mukesh के लिए हम =SUM(B3:D3) और Suresh के लिए =SUM(B4:D4) इस्तेमाल जिससे हमे Mukesh का टोटल 80 और Suresh का टोटल 90 मिल जाएगा।

Example 4 sum formula in Excel in hindi

Read More: Excel Tricks in Hindi 2022 | Excel Real Job Problem Solved????

Example 5 – Sum formula with Two Range in Hindi

इस Example मे हम एक से ज्यादा Cell Range का इस्तेमाल करेंगे।

अब मान लजिए हमसे कहा गया है की Mumbai और Chennai मे किये गए टोटल कामों की लिस्ट निकालो जैसा कि नीचे इमेज मे हाइलाइट किया गया है।

तो ऐसी कन्डिशन मे हमारा sum formula कुछ इस तरह होगा =SUM(B2:B4,D2:D4)। जिससे हमे Mumbai और Chennai के टोटल किये गए काम 169 मिल जाएगा।

आप Sum formula मे एक से ज्यादा Cell Range को कॉमा से अलग करके भी डाटा का टोटल निकाल सकते है।

Example 5 – sum formula in Excel in hindi

Download Practice File for Sum Formula in Excel in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल मे बताए गए Examples की Practice Files आप हमारे Telegram Channel: Learn More डाउनलोड कर सकते है और इसकि प्रैक्टिस भी कर सकते है।

सबसे पहले Telegram पे Learn More Channel को ढूँढे या फिर आप इस लिंक पे क्लिक करके डायरेक्ट हमारे चैनल पे जा सकते है।

Telegram Channel: learn More

उसके बात Channel के Files सेक्शन मे जाके “Sum Formula in Excel in Hindi” को सर्च करे और उसे अपने कंप्युटर या मोबाईल मे डाउनलोड करें।

Also Read: Excel Interview मे पूछे जानेवाले 10 Practical Questions | Excel Tips

Watch Tutorial Video: Sum Formula in Excel in Hindi

Excel मे Sum formula in excel in hindi को और अधिक जानकारी के साथ सीखने के लिए हमारे YouTube Channel: Learn More पे अपलोड किया हुआ यह विडिओ जरूर देखें।

Sum Formula in Excel in Hindi

Excel Advance Level course in Hindi

कुछ इसी तरह आप MS Excel को Beginner से Advance तक सीखना चाहते है और नए नए Function और Formula in Excel सीखना चाहते है, तो हमारा यह Excel Basic to Advance Full Course in Hindi कोर्स एनरॉल कर सकते है।

Also Read: Excel VLOOKUP Tutorial In Hindi

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल से आप Excel के Sum formula in excel in hindi को सीखा।

Spread the love
Exit mobile version