क्या आप भी सीखना चाहते है कि एक प्रिंटर को मल्टीप्ल कंप्युटर से कैसे कनेक्ट करें (how to share printer with multiple computer in hindi)?
अगर आपके पास ५ से १० पीसी कनेक्टेड होगा और आप कोई भी पीसी से प्रिंट निकलना चाहते हो तो आप USB प्रिंटर का इस्तेमाल करके उन सभी कंप्युटर से प्रिंटर को कनेक्ट कर सकते है और प्रिन्ट भी निकाल सकते है।
Table of Contents
प्रिंटर क्या है? What is Printer in Hindi
कंप्यूटिंग में, प्रिंटर एक प्रिंटिंग मशीन होती है जो आमतौर पर कागज पर ग्राफिक्स या टेक्स्ट को प्रिन्ट करने के काम करता है।
प्रिंटर के विभिन्न प्रकार होते है जैसे प्रिंटरों में 3डी प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर और थर्मल प्रिंटर शामिल होते हैं।

Top 10 Search Engine in Hindi गूगल की तरह और कौन कौन से सर्च इंजन है?
USB प्रिंटर क्या होता है ? what is usb printer in hindi
एक यूएसबी प्रिंटर पोर्ट, प्रिंटर को कंप्यूटर से जोड़ने के तरीके के रूप में बनाया गया सॉकेट है।
USB प्लग को पोर्ट में और फिर कंप्यूटर के USB पोर्ट में प्लग किया जाता है, और इस तरह एक यूएसबी कॉर्ड के माध्यम से प्रिंटर डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है। यह समानांतर पोर्ट से कनेक्ट होने वाले भारी प्रिंटर केबल की आवश्यकता को हटा देता है।
Free Openshot video editor tutorial in Hindi
How to share printer with multiple computer in hindi
चलिए तो सीखते है हम एक प्रिंटर को मल्टीप्ल कंप्युटर से कैसे कनेक्ट करें?
यदि आप किसी ऑफिस मे काम कर रहे है जहां सिर्फ एक ही प्रिंटर है और बहुत कंप्युटर है जिससे आप प्रिंटर को कनेक्ट करना चाहते है। जिससे आप किसी भी कंप्युटर से उस प्रिंटर से प्रिन्ट निकाल सके, तो उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले आपको प्रिंटर को किसी एक कंप्युटर मे सेटअप कर ले। उसके लिए आप अपने प्रिंटर के ड्राइवर को इंस्टॉल करें।
प्रिंटर के ड्राइवर को इंस्टॉल करते समय Printer Connection Type मे USB को सिलेक्ट करके प्रिंटर के ड्राइवर को इंस्टॉल करें।
उसके बाद आपने जिस कंप्युटर मे प्रिंटर को कनेक्ट/सेटअप किया है उस कंप्युटर को नेटवर्क की से शेयरिंग ऑन कर दे। ताकि जब हम किसी दूसरे कंप्युटर को प्रिंटर को कनेक्ट करने कि कोशिश करें तो इस कंप्युटर को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।
अपने प्रिंटर के नेटवर्क सेटिंग भी शेयर रेहनी चाहिए कंप्यूटर का नाम और IP एड्रेस भी पता होना चाहिए
अब जिस कंप्युटर मे आपने प्रिंटर कनेक्ट किया है उस कंप्युटर से Printer Sharing को On कर दे। Printer Sharing को On करने के लिए नीचे दीये स्टेप्स को फॉलो करें।
Start मे जाए और फिर Control Panel को सेलेक्ट करे। Control Panel मे जाने के बाद Hardware & Sound और फिर Devices & Printer मे जाए।
अब जो Printer आपने कंप्युटर मे कनेक्ट किया है उसे सिलेक्ट करे और Right Click > Printer Properties मे जाए। Printer Sharing को On कर दे।

अब हमे बाकी के कंप्युटर को प्रिंटर से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
एक एक करके सभी कंप्युटर मे Printer के ड्राइवर को इंस्टॉल करे, लेकिन ध्यान रहे ही प्रिंटर को इंस्टॉल करते समय Select if you want to install the software without connecting the printer इस ऑप्शन कर इस्तेमाल करें।

प्रिंटर का ड्राइवर इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको उस कंप्युटर को नेटवर्क की मदत से एक्सेस करना है जिसमे आपने प्रिंटर का सेटअप किया है।
Network से जब आप उस कंप्युटर को एक्सेस करेंगे तो आपको वह शेयर किया हुआ प्रिंटर भी दिखेगा।
अब प्रिंटर के ऊपर Right click करें और फिर Connect पे क्लिक करे। जिसके बाद आपका शेयर किया हुआ Printer बाकी computer से कनेक्ट हो जाएगा।

अब जब आप कोई प्रिन्ट देना चाहे तो तो print देते समय आपको Printer Name on shared Computer को सिलेक्ट करना होगा।
और print देते समय आपको ध्यान देना है कि प्रिंटर और वह कंप्युटर जिसमे प्रिंटर का सेटअप किया है दोनों हो On होने चाहिए।
इसी तरह आप एक एक करके बाकी सभी कंप्युटर मे प्रिंटर को कनेक्ट कर सकते है और जब चाहे जिस कंप्युटर से प्रिन्ट भी दे सकते है।
What are computer viruses in hindi? | वायरस क्या है | वायरस के प्रकार
Watch Video: How To Connect USB Printer In LAN? | Sharing Printer in LAN | Connect One Printer In Ten PC’s
कंप्युटर सीखना चाहते है, तो हमारा Computer Fundamental Course चेक करे।
ये कोर्स उन सभी के लिए है जो कंप्यूटर बेसिक से सीखना चाहते है , कंप्यूटर के बेसिक ४० से ज्यादा वीडियो आपको इस कोर्स में मिलेंगे। ..जिसमे कीबोर्ड , माउस , कंप्यूटर सेटिंग्स, कंप्यूटर की सारी बेसिक जानकारी है साथ में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक है , बेसिक एक्सेल है और पॉवरपॉइंट का भी बेसिक नॉलेज है साथ में आप इंटरनेट कैसे यूज़ कर सकते है, जैसे की गूगल सर्च, या फिर किसीको भी ईमेल कैसे भेजना होता है, और इंटरनेट से डौन्लोडिंग कैसे करते है और बहुत सारी और भी बातें जो इंटरनेट से जुडी हुई है |
You will learn computer Basic Including word, Excel, PowerPoint and Internet 40 + Video Tutorials
Course Benefits
Computer Introduction | Devices Information | Software Installation | Control Panel Settings | Microsoft Word Basic | Microsoft Excel Basic | PowerPoint Basic | Use of Google Search Engine | Create Gmail Account
Materials Include
Video Tutorials | Course Completion Certificate | 41 Recorded Video Lessons | Advance Video Content | Lifetime Access
Check Out Computer Fundamental Course
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल में, आपने एक प्रिंटर को मल्टीप्ल कंप्युटर से कैसे कनेक्ट करें (how to share printer with multiple computer in hindi)? इसे सीखा।
आपने अलग अलग पीसी से प्रिंट निकलना सीखा |इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको यह आर्टिकल मददगार लगता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें।