Send whatsapp message without saving number in Hindi
दोस्तों WhatsApp आज के समय में एक ऐसा App है। जो हर कोई अपने मोबाइल में इस्तेमाल करता है।
इसे चाहे दोस्तों को मैसेज भेजना हो या फैमिली मेंबर को कोई मैसेज भेजना हो या फिर बिजनेस रिलेटेड किसी कर्मचारी से बात करनी हो तो उसके लिए भी आज के समय WhatsApp का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
अगर WhatsApp में हमें किसी ऐसे व्यक्ति को कोई मैसेज भेजना है या कोई जानकारी भेजनी है, जिसका मोबाइल नंबर हमारे फ़ोन के संपर्क में पहले से सेव नहीं है। तो हम उसे मैसेज नहीं भेज सकते।
WhatsApp में किसी को भी मैसेज भेजने के लिए मोबाइल नंबर का आपके फ़ोन के संपर्क में सेव होना चाहिए, तो ही आप उसे मैसेज भेज पाएंगे।
लेकिन मैं बताऊं एक WhatsApp की ट्रिक है, जिसके जरिए आप बिना किसी का नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेज सकते हैं।
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि हम बिना किसी का नंबर अपने मोबाइल में सेव किए भी किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं।
Also Read: 11 Most Useful WhatsApp tips and tricks
इसके लिए आपको नीचे दिए टिप्स को फॉलो करना है। उसके बाद आप अपने मोबाइल में बिना किसी का नंबर सेव किए WhatsApp से मैसेज भेज सकते हैं।
- सबसे पहले आपको आपके मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करना है।
- वहां पर आपको यह लिंक http://wa.me/xxxxxxxxxx को पेस्ट करना है और xxxxxxxxxxxx को मोबाइल नंबर (Country Code के साथ) बदलना है। जिसे आप मैसेज करना चाहते है।
- यानी आपको कुछ इस तरह http://wa.me/911234567890 लिंक को बनाना है।
- उसके बाद आपके सामने WhatsApp का पेज ओपन होगा। जिसमे Chat on WhatsApp with +911234567890 लिखा होगा और उसके निचे हरा कलर का CONTINUE WITH CHAT बटन होगा। आपको उस बटन पे क्लिक करना।

Also Read: मोबाईल गुम हो गया, अब WhatsApp कैसे इस्तेमाल करेंगे?
- CONTINUE WITH CHAT बटन पर क्लिक करते ही आप को वह पेज आपके WhatsApp में ले आएगा और आपके सामने WhatsApp में मैसेज की स्क्रीन आ जाएगी। जहाँ से आप उस व्यक्ति को मैसेज भेज सकते है।

तो इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का नंबर सेव किये बिना WhatsApp से मैसेज भेज सकते है।