कंप्यूटर में डौन्लोडिंग ब्लॉक करनी तो ये करे || Restrict Downloading in Computer or Laptop
अगर आपके ऑफिस बहोत सरे लोग अलग अलग फाइल्स डाउनलोड करते रहते है और उससे आपके ऑफिस के कंप्यूटर या लैपटॉप का स्टोरेज फुल हो रहा है, या अगर आपके कॉलेज या कंप्यूटर क्लास में स्टूडेंट कंप्यूटर के ऊपर मूवीज वगैरा डाउनलोड कर रहे तो उसे बंद करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कीजिये
इस से DOWNLOADING ही वेबसाइट भी आप ब्लॉक कर सकते है जिहां वेबसाइट भी ब्लॉक होगी चलिए जानते इस सॉफ्टवेयर के बारे में
१) सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप निचे जो लिंक दियी है उसपे क्लिक कीजिये
K9 Web Protection – Download (softonic.com)
२) लिंक में क्लिक करते ही आपको फ्री डाउनलोड बटन पे क्लिक करना है
उसके आगे आपको ये सब एंटर करना होगा
First Name * | |
Last Name * | |
Email * Why? | |
NOTE: To prevent unauthorized users from bypassing K9, use an email address that only you can access. | |
Verify Email * | |
How did you hear about us? | |
अब इसमें आप जो ईमेल ID एंटर कर रहे हो उसपे आपको एक ईमेल आएगा
३) उस ईमेल पे आप क्लिक कीजिये और फिर आपको डाउनलोड ऑप्शन मिलेगा और साथ में एक्टिवेशन KEY मिलेगी
४) अब डाउनलोड करने के बाद आपको इसे नेक्स्ट नेक्स्ट करके इनस्टॉल करना है और
इनस्टॉल करते समय आपको KEY पूछा जायेगा
५) ईमेल में से की को कॉपी करके यहाँपे पेस्ट कीजिये
६) आपको जो पासवर्ड इस सॉफ्टवेयर के लिए देना है वो आप दे सकते है
७) वो पासवर्ड दो बार एंटर करना होगा
– इस पासवर्ड के दो फायदे है एक तो आप के मर्जी के बिना इस सॉफ्टवेयर के सेटिंग्स को एक्सेस नहीं कर सकता
– दूसरा इस पासवर्ड बिना इस सॉफ्टवेयर को कोई एक्सेस नहीं कर पायेगा
अगर आप पासवर्ड भूल जाते हो तो आपके ईमेल ID से आप इस रिसेट कर सकते फॉरगॉट पासवर्ड ऑप्शन से
८) चलिए अब इनस्टॉल होने के बाद COMPUTER को रेस्ट्राट कीजिये
९) अब स्टार्ट में क्लिक कीजिये और प्रोग्राम्स में से K9 WEB PROTECTION चालू कीजिये
१०) सेटअप पे क्लिक कीजिये और पासवर्ड टाइप कीजिये
११) अब आपके सामने वेबसाइट और डौन्लोडिंग ब्लॉक करने के लिए ऑप्शन आएंगे जब आप कस्टम पे क्लिक करोगे
१२) इमेज में दिया है वैसे चेक करके सेव कीजिये और डाउनलोड करके देखिये