एक्सेल में हैडिंग रौ हर एक पेज पे कैसे प्रिंट करे – Repeat heading row on every page in excel
अगर आपके पास एक्सेल शीट में बहोत ज्यादा रिकॉर्ड है याने १० , १५, २० या उससे ज्यादा पेजेस है आप चाहते है की भाई हर एक पेज पे जो डाटा प्रिंट हो रहा उसमे पहले पे जे हैडिंग रौ है वो भी प्रिंट हो जाये तो ये स्टेप्स आप फॉलो कर सकते है
१) सबसे पहले आप वो शीट ओपन कीजिये जिसमे डाटा बहोत ज्यादा है और साथ हैडिंग रौ भी है
२) उसके बाद आप पेज लेआउट टॅब पे क्लिक कीजिये
३) उसमे आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा फिर आपको उसमे शीट पे क्लिक करना है
४) शीट ऑप्शन पे क्लिक करने पर आपको ROWS TO REPEAT AT TOP इस ऑप्शन पे क्लिक कीजिये
५) फिर एक्सेल शीट में टाइटल रौ सेलेक्ट करना है और ओके करना है
६) कण्ट्रोल + P बटन प्रेस करके प्रीव्यू में आप देख सकते की हर रौ पे टाइटल रिपीट हो रहा है
इसी तरह आप चाहिए तो कॉलम को भी रिपीट कर सकते है बस आपको उस COLUMNS TO REPEAT AT LEFT करके आप सेलेक्ट कर सकते कॉलम को