आज के समय में ज्यादातर हर एंड्रॉयड यूजर फोटो को बैकअप करने के लिए गूगल फोटोज (Google Photos) का उपयोग करता है।
लेकिन कभी-कभार किसी गलती के कारण गूगल फोटोज (Google Photos) से कोई फोटो डिलीट (Delete) हो जाती है।
जिसके बाद लोग उस डिलीट हुए फोटो को वापस पाने के लिए तमाम विकल्प तलाशते रहते हैं। वहीं इस बात का भी डर रहता है कि क्या सारी फोटो रिकवर (Photo Recover) हो पाएंगे या नहीं।
आज हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी फोटोज को रिकवर कर पाएंगे।
Table of Contents
लेकिन गूगल फ़ोटोज़ (Google Photos) है क्या, सबसे पहले यह जानते है?
गूगल फ़ोटोज़ यह फ़ोटोज़ और वीडियोज़ को संग्रहीत और साझा करने का एक मंच है, जिसे गूगल द्वारा विकसित किया गए है।
यह एक तरह से बैकअप के रूप मे काम करता है।
हम हमारे ऐन्ड्रॉइड फोन के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ को सुरक्षित रखने के लिए गूगल फ़ोटोज़ पे संग्रहीत कर सकते है।
इसके २ फायदे है एक हमारे फोन मे स्टॉरिज बचता है और दूसरा हमारे इमजेस और वीडियोज़ गूगल फ़ोटोज़ पर सुरक्षित रहते है।
आपको पता होगा कि गूगल आपको मुफ्त मीडिया बैकअप (Video Backup) के लिए गूगल फोटो सर्विस देता है. यहां आप वेब स्टोर से फोटो वीडियो भी एक्सेस कर सकते हैं.
गूगल फ़ोटोज़ मे कहाँ होते है डिलीट हुए फ़ोटोज़?
गूगल फोटो मे डिलीट हुए फ़ोटोज़ ट्रैश सेक्शन में रहती है।
डिलीट हुई फोटो गूगल फोटो के ट्रैश सेक्शन में चली जाती हैं। जहां ये फोटो 60 दिनों तक उपलब्ध रहती हैं।
अगर आप 60 दिनों के बाद फोटो को रिकवर करना चाहेंगे, तो ऐसा करना सक्षम नहीं है।
अगर आपसे कोई फोटो डिलीट हो जाए तो आप उसे समय रहते ही रिकवर कर लें।
नहीं तो आपकी जरूरी वीडियो या फोटो आपको नहीं मिल पाएगा।
गूगल फ़ोटोज़ एप (Google Photos App) से डिलीट फोटोस को कैसे रिकवर करें?
१. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन पे गूगल फ़ोटोज़ के एप (Google Photos App) को खोलें।
२. अब नीचे की तरफ आपको ३ विकल्प Photos, Search और Library मिलेंगे। जिसमे Library विकल्प पे जाना है।

३. Library पे टच करते ही आप के सामने library की स्क्रीन आ जाएगी जहां आपको Trash का विकल्प मिलेगा। आब आपको Trash विकल्प पे क्लिक करना है।

४. Trash की स्क्रीन पे जाते ही आपके सामने डिलीट हुए सारी फ़ोटोज़ आ जाएगी।
५. अब जिस फ़ोटो को आप वापस पान चाहते है उसे सिलेक्ट करे और Restore बटन पे टच करे।

६. बस इतना करते ही आपको फोटो वापस गूगल फ़ोटोज़ पे रिकवर हो जाएगी।
गूगल फ़ोटोज़ (Google Photos) से डिलीट फ़ोटोज़ को वेब पर कैसे रिकवर करे?
१. सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउजर पर जाकर https://photos.google.com/ एंटर कर गूगल फोटोज खोलें।
२. अब आगे प्रोसीड करने के लिए Google id के साथ साइनइन करें।
३. होमपेज पर हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें और ट्रैश सिलेक्ट करें।
४. अब उन तस्वीरों को सिलेक्ट करें जिन्हें आप रीस्टोर करना चाहते हैं। तस्वीरें सिलेक्ट करने के बाद सबसे ऊपर दांये कोने में दिए Restore बटन पर क्लिक करें। यह बटन ‘Empty Trash’ बटन के पास मिलेगा।
५. इतना सब करने के बाद आपकी तस्वीरें अपने आप फोटो लाइब्रेरी में दिखने लगेंगी।