फोटोशॉप यूज़र क्या आप ये जानते है PHOTOSHOP KEYBOARD SHORTCUTS IN HINDI
दोस्तों ,
अगर आप फोटोशॉप ऑपरेटर हो….और आपको फोटोशॉप के शॉर्टकट्स KEYS के बारे में नहीं पता है….तो शॉर्टकट KEYS के बारे में जल्द से जल्द सीख लो..!!!! ताकी आप का काम फ़ास्ट हो |
तो आईये जान लेते है…..फोटोशॉप के शॉर्टकट्स के बारे में…..Photoshop Shortcut keys explain in Hindi
CREATE NEW PAGE :
फोटोशॉप ओपन करने के बाद आपको अगर कोई प्रोजेक्ट पे काम करना है…तो उसके लिए आप को CTRL + N प्रेस करकेNEW PAGE पे जा सकते है….और अपने प्रोजेक्ट पे काम कर सकते है
OPEN IMAGE:
अपने प्रोजेक्ट में इमेज इम्पोर्ट करने के लिए आप को फाइल मैनेजर को ओपन करना पड़ता है….उसके लिए सिर्फ CTRL + O को प्रेस करे और इमेज को इम्पोर्ट कीजिये…
CLOSE FILE IN PHOTOSHOP :
अगर आपने फोटोशॉप में बहुत सारी फाइल ओपेनकारके रखी है…और आप उसे क्लोज करना चाहते हो तो आपCTRL + W को प्रेस करके उन फाइल्स को क्लोज कर सकते हो…
SAVE IMAGE IN DIFFERENT FORMAT:
अगर आपYOU TUBE के लिए फोटोशॉप में THUMBNAIL बनाते हो और आपको उसे SAVE FOR WEB करना है…तो Alt + Shift + Ctrl + S को एक साथ प्रेस करके उसे सेव फॉर वेब कर सकते हो…और इसमें आप इमेज को अलग अलग फॉर्मेट सेव कर सकते है (JPEG, BITMAP, PNG, GIF)
UNDO AND REDO IN PHOTOSHOP :
फोटोशॉप में मल्टीपल स्टेप बैक जाने के लिए CTRL + ALT + Z इसे प्रेस कीजिये और वही स्टेप दुबारा लेन के लिए याने REDO करने के लिए CTRL + SHIFT + Z इसे प्रेस कीजिये
ZOOM IN AND ZOOM OUT:
फोटोशॉप में इमेज को ज़ूम करने के लिए आपको ये प्रेस करना होगा – CTRL + + और ज़ूम आउट करने के लिए ये प्रेस कीजिये CTRL + –
COLOR SETTINGS:
अगर आप ने कोई पिक्चर फोटोशॉप में एडिट की है और आप उस पिक्चर का कलर करेक्शन करना चाहते हो तो SHIFT + CTRL + K का USE करे आप कलर सैटिंग्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हो…और अपनी इमेज को और भी इफेक्टिव बना सकते हो….
COLOR BALANCE:
अगर आप अपनी इमेज को और भी इफेक्टिव बनाना चाहते हो मतलब उसका(HUE, SATURATION) और बहुत कुछ तो आप कलर बैलेंस काUSE कर सकते हो….उसके लिए आप सिर्फ अपने कीबोर्ड मेंCTRL + B
को प्रेस करीये और अपनी इमेज को कलर बैलेंस का मज़ा दीजिये !!!!!!
FILL COLOR IN OBJECT:
अगर आप किसी ऑब्जेक्ट में कलर FILL करना चाहते है तो इन दो शॉर्टकट की का यूज़ कीजियेगा
ALT + DELETE – FILL FOREGROUND COLOR
CTRL + DELETE – FILL BACKGROUND COLOR
REMOVE SELECTION:
अगर आपने किसी भी ऑब्जेक्ट को MARQUEE टूल से सेलेक्ट किया है और वो सिलेक्शन हटाना है तो CTRL + D ये शॉर्टकट की प्रेस कीजिये
TRANSFORM OBJECT:
अगर आप किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज बढ़ाना चाहते हो तो CTRL + T ये शॉर्टकट KEY प्रेस कीजिये फिर आपको ऑब्जेक्ट को ट्रांसफॉर्म पॉइंट्स मिलेंगे याद रखिये सिलेक्शन रिमूव करने के लिए एंटर बटन प्रेस कीजिये
- Advertisement -