Learn More

Photoshop में Fences रिमूव करने के सिंपल स्टेप्स : Photoshop Hindi Tips

Photoshop में Fences रिमूव करने  के सिंपल स्टेप्स :

तो ये है नए फोटोशॉप की नईं टिप्स जिसमे आपको सीख पहोगे की इमेज के ऊपर  फेन्सेस याने बाड़ कैसे हटाना है..तो जैसे की आप निचे दोनों इमेज देख  रहे हो की एक इमेज में फेन्सेस है और एक में नहीं तो इसके स्टेप्स निचे पढ़िए |

Hindi Photoshop Tips, Photoshop remove fences in hindi

Photoshop 2020 Tips in Hindi : 

१) सबसे पहले एक नया लेयर आपको लेना है |

२) फिर आपको ब्रश टूल लेना है और उसका साइज और कलर फेन्सेस के साइज का और कलर फेन्सेस याने बाड़ के अपोजिट कलर का रखना है  ब्रश टूल का का टाइप हार्ड राउंड रखे |

३) अब आपको फेन्सेस के ऊपर पेंट ओवर करना है सीधी लाइन के लिए आप शिफ्ट प्रेस करके पेंट ओवर कर सकते है जैसे की मैं निचे दिए गए वीडियो में बताया है |

४) अब आप पैन ओवर के बाड़ बैकग्राउंड लेयर पे क्लिक करोगे |

५) उसके बाद आपको जिसपे आपने पेंट ओवर किया है वह लेयर हाईड करना है और उसके thumbnail पे कीबोर्ड पे कण्ट्रोल बटन प्रेस करके माउस से क्लिक करना है |

६) अब आपको एडिट मेनू में फइलल ऑप्शन पे क्लिक करना है |

७) फील ऑप्शन में आपको CONTENT AWARE ये ऑप्शन सेलेक्ट करके ओके करना है |

बस इन साथ स्टेपस ये बेस्ट इफ़ेक्ट आप PHOTOSHOP में कर पावोगे |
ऐसी ही और टिप्स के लिए सब्सक्राइब करे हमारी वेबसाइट को …और राइट CORNER में सब्सक्रिप्शन फॉर्म है या वेबसाइट रीलोड करते ही ये फॉर्म मिल जायेगा |

For Practice you can download Fences CAT IMAGE from Below Link :
DOWNLOAD IMAGE

और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम 

Spread the love
Exit mobile version