Learn More

PhotoPea: Best Free Photoshop alternative tool in Hindi

क्या आप भी फॉटोशॉप का ऑल्टर्नटिव सॉफ्टवेयर ढूंढ रहे है? तो मैं बताऊँ आपको इस आर्टिकल एक ऐसे ही Best Free Photoshop alternative tool के बारे मे बताने वाला हु।

दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Photoshop, Adobe का Paid सॉफ्टवेयर है।

यदि आप एक Student हैं और आप Photoshop सीख रहे हैं, तो आपको प्रैक्टिस करने के लिए Photoshop की जरुरत होगी।

एक Student के रूप में सिर्फ प्रैक्टिस के लिए Photoshop खरीदना बहुत मुश्किल है, क्यूंकि यह एक महंगा सॉफ्टवेयर है।

यदि आप भी अपने Images को Edit करने के लिए Photoshop का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको Photoshop खरीदने की ज़रूरत है जो कि काफी महंगा है।

इसीलिए मैं आपको आज एक फ्री टूल (Free Tool) के बारे मे बताने जा रहा हूं, जो लगभग Photoshop की तरह ही काम करता है।

Read More: Sum Formula in Excel in Hindi With 5 Example & Practice File

Best Free Photoshop alternative tool in Hindi

तो दोस्तों जिस टूल की मैं बात कर रहा हु इस टूल का नाम है PhotoPea

PhotoPea Software

Photopea यह एक advanced image editor और Free online editor है।

जो लगभग Photoshop की तरह PSD, XCF, Sketch, XD and CDR जैसे formats की फाइल पे फ्री मे काम करने की सुविधा देता है।

PhotoPea इस टूल मे आप Adobe Photoshop, GIMP, Sketch App, Adobe XD, CorelDRAW की फाइल पे भी काम कर सकते है।

Read More: HDD vs SDD in Hindi दोनों मे कौन सा बेहतर है?

How use Photopea in Hindi?

Photopea बिल्कुल फॉटोशॉप की तरह काम करता है तो चलिए देखते है कैसे हम इसे फॉटोशॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते है?

Photopea कैसे Photoshop की तरह इस्तेमाल किया जाता है इसे जानने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें?

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलें और फिर “https://www.photopea.com/” टाइप करें या फिर Google पर “Photopea” को सर्च कर सकते है।
  • बाईं ओर विभिन्न Tool जैसे कि Move Tool, Rectangle Select, Eraser, Magic Tool आदि और उसके ऊपर आप इसकी अलग अलग Command Option का उपयोग कर सकते हैं।
  • सबसे ऊपर आप अलग-अलग Menu जैसे File, Edit, Image, Layes, Filter आदि दिखेंगे जैसे कि हम Photoshop में उपयोग करते हैं।
  • दाईं ओर आप Layers और History windows देख सकते हैं, जैसे Photoshop में होता है।
  • बीच में आपको नीचे दिए गए विकल्प मिलेंगे:
    • New Project: आप New Project बना सकते हैं।
    • Open From Computer: आप अपने कंप्यूटर से कोई भी Image Open कर सकते हैं, जिसमें आपको बदलाव करना चाहते है।
    • PSD Template: आप पहले से बने PSD Template यानी Photoshop के Template चुन सकते हैं।
    • Demo: यहाँ से आप डेमो देख सकते है।

आप इसे Photoshop के समान उपयोग कर सकते हैं, इसलिए किसी भी Image को जोड़ें और इसे Edit करने का प्रयास करें।

Read More: Magic Wind tool क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

विडिओ देखों: Photopea Tutorial in Hindi

Best Adobe Photoshop Course in Hindi

You will learn a Basic to Advance options of Photoshop which will help you to make expert in Photo Editing, I have use very simple and detail explanation method that any one can easily understand Photoshop tools.

For your reference you will get 1st and 3rd Unlocked you can watch directly without purchasing course once you watch that you will come to know about my explanation method.

इस कोर्स में फोटोशॉप के सभी टूल्स एक्सप्लेन किये गए है, जिन्हे सिखके आप एक एक्सपर्ट फोटो एडिटर बन सकते है |

  • इमेज के टाइप्स कोनसे होते है ?
  • इमेज में Resolution क्या होता है?
  • पिक्सेल्स क्या होते है?
  • इमेज के प्रपोशनलिटी कैसे मेन्टेन किए जाती है?

ऐसे बेसिक क्वेश्चन से लेकर फोटोशॉप में लेयर का पूरा यूज़ करना, साथ में फोटोशॉप हर एक मेनू हर एक ऑप्शन को कैसे यूज़ करना है ये भी आपको इस टुटोरिअल में सीखने मिलेगा।

  • इस कोर्स में आप को कोई भी इमेज को क्लियर कैसे करते है ?
  • फेस पर आये ब्लैक डॉट कैसे निकलते है?,
  • पासपोर्ट साइज फोटोज कैसे बनाते है ?
  • इमेज को ग्लो कैसे किया जाता है?
  • और फोटो प्रिंटिंग के टिप्स भी इन्क्लुडे है?

इस कोर्स के वीडियोस रिकॉर्डिंग में है तो जैसे जैसे वीडियो रिकॉर्ड होंगे वैसे अपलोड किये जायेंगे।

1 और 3 Number के वीडियोस आपको कोर्स ट्रायल देखने के लिए अनलॉक है अभी आप देख सकते है जी|

Basic to Advance options of Photoshop

Read More: Types of images – Jo Aapko Pata Nahi Honge | Raster Vs Vector (हिन्दी मे) -2021

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल की मदत से आपने Free Photoshop alternative tool के बारे मे सीखा जिसका नाम Photopea है। जिसकी ट्यूटोरियल विडिओ आपको ऊपर डी गई है।

जिससे आप Photopea को आप आसानी से सीख सकते है। इस अलावा आप Photoshop के बारे अधिक जानकारी के लिए Photoshop Category को चेक कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment