Learn More

How to use NOW function in excel in Hindi?

Excel में Now function क्या है? Now function के Syntax में कौन कौन से argument होते है? Now function का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?

What is NOW function in excel in hindi?

Excel में Now फंगक्शन का इस्तेमाल करके हम वर्तमान की दिनांक और वर्तमान का जो भी समय है उसे Excel में प्रिंट कर सकते हैं यानी Excel में उसे प्राप्त कर सकते हैं

तो आप अगर किसी ऐसी फाइल पर काम कर रहे हो जिसमें आपको वर्तमान समय और दिनांक प्राप्त करना है  यानि आपको Timestamp चाहिए। तो आप Now function का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

now function

लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आप जब भी वर्कबुक को क्लोज करके ओपन करेंगे, तो यह फार्मूला रिफ्रेश होगा और जो भी वर्तमान का दिनांक और समय होगी उसे बदलता रहेगा।  

तो मान लीजिए अगर आपने Now function का इस्तेमाल किया है और अभी फिलहाल जो दिनांक है वह 13 सितंबर है और समय 16:34 बज रहे हैं और आप इसे 2 घंटे बाद ओपन करते हैं तो इसका जो समय और दिनांक है वह 13 सितंबर और 18:34 हो जाएगा।  

और इसी प्रकार यदि आप इस फाइल को अगले दिन यानी 14 सितंबर को ओपन करेंगे तो इसका जो भी रिजल्ट होगा वह 14 सप्टेंबर बचकर 16:34 हो जाएगा। 

आपको ध्यान देना है कि अगर आप बार-बार अपने टाइम और समय को अपडेट करना चाहते हैं। तो आप इस Now function का इस्तेमाल Excel में कर सकते हैं। 

NOW Function Syntax

Now के syntax में किसी भी प्रकार का argument यानी पैरामीटर नहीं होता है। आपको सिंपली Excel में Now फंगक्शन लिखकर ब्रैकेट को ओपन करके क्लोज करना होता है।

जिसके बाद Now फंगक्शन अपने आप जो भी वर्तमान के दिनांक और समय होगा उसे लाकर आपके सामने दे देगा।

=Now()

जैसा कि आप नीचे इमेज मे देख पा रहे हैं, यहां हमने Now फंगक्शन के अंदर किसी भी प्रकार का कोई argument नहीं दिया है।

हमने सिर्फ Now function लिखा और ब्रैकिट को ओपन करके बंद कर दिया और Now function ने हमें वर्तमान का समय और दिनांक लाकर दे दिया।

How to use NOW function in excel in Hindi?

चलिए देखते हैं कि Now function का इस्तेमाल करके हम किस प्रकार के प्रॉब्लम को Excel में सॉल्व कर सकते हैं। 

Example 1

मान लीजिए आपको वर्तमान का समय और टाइम चाहिए। तो आप सिंपली Now फार्मूला लिखकर ब्रैकेट ओपन और क्लोज़ कर सकते हैं। जिसके बाद आपको वर्तमान का दिनांक और टाइम मिल जाता है।

current date and time in excel
current date and time in excel

Example 2

मान लीजिए आपको आज से 6 दिन पहले का दिनांक चाहिए लेकिन समय जो अभी है वही चाहिए।

तो आप Now फंगक्शन लिखकर उसमें -6 कर सकते हैं जिसके बाद पिछले 6 दिन के दिनांक मिल जाएगी और बिल्कुल जो अभी वर्तमान का समय है उसी समय के अनुसार।

finding past date and time in excel
finding past date and time in excel

Example 3

आपको आज से 6 दिन के बाद की दिनांक चाहिए लेकिन समय जो फिलहाल हैं वही रहना चाहिए।

उसके लिए Now function का इस्तेमाल करके उसमें +6 कर देंगे। जिसके बाद आज से 6 दिन बाद की दिनांक और जो वर्तमान का समय है वह आपको प्राप्त हो जाता है।

finding after date and time in excel
finding after date and time in excel

NOW function vs TODAY function in excel

NOW function बिल्कुल Today function की तरह काम करता है।

today function vs now function in excel in hindi
today function vs now function in excel

लेकिन Today function आपको सिर्फ वर्तमान दिनांक (current date) देता है।

वही दूरी तरफ Now function आपको वर्तमान की दिनांक के साथ-साथ वर्तमान समय (current date and time) भी देता है। 

How to capture static date and time in excel (स्थिर दिनांक और समय)

जैसा कि मैंने ऊपर बताया अगर आप NOW फंक्शन से कोई वर्तमान की दिनांक और समय निकाल रहे हैं।

और आप उस Excel workbook को क्लोज़ करने बाद में किसी दूसरे दिन या महीने के बाद ओपन कर रहे हैं, तो जो भी वर्तमान की दिनांक और समय होगी वह बदल जाएगी और उस समय की जो भी वर्तमान दिनांक होगी वहां पर आ जाएगी।

लेकिन आप ऐसा नहीं चाहते हैं कि आप की वर्तमान दिनांक और समय बदले और आप चाहते हैं कि जो आज की दिनांक और समय आप Excel में डाले वह दिनांक वैसी ही static रहे, और बदले नहीं।

Method 1: Copy and Paste as Value

तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले किसी सेल ने =NOW() फंगक्शन की मदत से वर्तमान दिनांक और समय निकाल ले।
  • फिर उसे कॉपी करें।
  • और उसे Paste as value करें। जिसके लिए आप CTRL + ALT + V का इस्तेमाल कर सकते है और Values इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
paste as value in excel in hindi
paste as value in excel in hindi

Paste Special के सभी ऑप्शन सीखने के लिए आप हमारे इन आर्टिकल को जरूर पढे।

Method 2: Using shortcut Keys

इसके अलावा आप दूसरा तरीका भी अपना सकते है।

  • सबसे पहले आप सेल को सिलेक्ट करने के बाद CTRL + ; इस shortcut key का इस्तेमाल करें जिससे आपको वर्तमान की स्टैटिक दिनांक आ जाएगी।
  • उसके बाद आपको उसी cell मे रहते हुए spacebar से space देना हैं।
  • और फिर आपको CTRL + SHIFT + : इस shortcutkey का यूज करना हैं जिससे आपको वर्तमान समय स्टैटिक रूप मे मिल जाएगी।
  • और इस तरह आप static रुप मे वर्तमान दिनांक और समय साथ मे निकाल सकते हैं।

इसी प्रकार के एक्सेल से जुड़ी शॉर्टकट कीस अगर आप जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढे।

जिसमें हमने एक्सेल के बहुत से शॉर्टकट कीस के बारे में डिटेल में जानकारी दी है और साथ ही आपको उन शॉर्टकट कीस की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने को मिल जाती है जिससे आप ऑफलाइन भी स्टडी कर सकते हैं।

How to capture only Static Date in Excel (स्थिर दिनांक)?

जैसा कि मैंने ऊपर बताया अगर आप TODAY फंक्शन से कोई वर्तमान की दिनांक निकाल रहे हैं।

और आप उस Excel workbook को क्लोज़ करने बाद में किसी दूसरे दिन या महीने के बाद ओपन कर रहे हैं, तो जो भी वर्तमान की दिनांक होगी वह बदल जाएगी और उस समय की जो भी वर्तमान दिनांक होगी वहां पर आ जाएगी।

लेकिन आप ऐसा नहीं चाहते हैं कि आप की वर्तमान दिनांक बदले और आप चाहते हैं कि जो आज की दिनांक आप Excel में डाले वह दिनांक वैसी ही static रहे, और बदले नहीं।

तो ऐसी कंडीशन में आप Today फंक्शन की जगह वर्तमान की दिनांक को स्टैटिक रूप में पाने के लिए CTRL + ; इस Shortcut key का उपयोग कर सकते हैं।

जिससे आपको जो भी वर्तमान की दिनांक होगी वह static रूप में आएगी यानि फार्मूले के रूप में ना आकर वह वैल्यू कि तरह आएगी। जो बाद में कभी भी नहीं बदलेगी।

How to capture only Static Time in Excel (स्थिर समय)?

इसी प्रकार यदि आपको वर्तमान का समय चाहिए यानी स्टैटिक समय जो कि भविष्य में न बदले, तो उसके लिए आपको CTRL + SHIFT + : शॉर्टकट की का उपयोग करना है जिसके बाद आपको वर्तमान का जो भी समय होगा वह मिल जाता है।

Watch Now: 1 Crore+ View on YouTube

दोस्तों, क्या आपको मालूम है अगर आप यूट्यूब में एक्सल ट्यूटोरियल डालोगे, तो आपको सबसे पहला वीडियो कौन सा मिलता है?

आपको मिलेगा सतीश सर का एक्सल ट्यूटोरियल का वीडियो जिसे अभी तक एक करोड़ लोगों ने देखा है और एक्सेल को फ्री में सीखा है।

तो आप भी एक्सेल को अगर फ्री में सीखना चाहते हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें आप चाहे तो इसे यही देख सकते हैं या फिर आप यूट्यूब पर भी जाकर एक्सल ट्यूटोरियल का पूरा वीडियो देख सकते हैं।

Excel Tutorial for Beginners in Hindi

Download Practice Files

दोस्तों अगर आप Now function से रिलेटेड प्रैक्टिस फाइल डाउनलोड और प्रैक्टिस करना चाहते हैं।

तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल Learn More पर जाके टुडे फंक्शन से जुड़ी प्रैक्टिस फाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी बिल्कुल फ्री में और साथ ही उसमें हमने प्रैक्टिस के लिए कुछ सवाल दिए हैं।

जिन्हें आप सॉल्व करके जान सकते हैं कि क्या आपको Now function का इस्तेमाल करने आया है या नहीं।

तो जाइए टेलीग्राम चैनल पर डाउनलोड कीजिए बिल्कुल फ्री प्रेक्टिस फाइल।

Date related Excel Function in Hindi

Conclusions (निष्कर्ष)

तो कुल मिलाकर आज हमने NOW Function के बारे में बात की। हमने जाना कि NOW Function क्या है और किस तरह काम करता है? NOW Function को कैसे इस्तेमाल करके वर्तमान की डेट और टाइम को प्राप्त कर सकते हैं और Now Function का इस्तेमाल करके हम किस प्रकार की प्रॉब्लम को एक्सेल में सॉल्व कर सकते हैं?

तो इसी प्रकार की एक्सेल से जुड़े फंक्शन को सीखने के लिए आप हमारे एक्सल फंक्शन की कैटेगरी पेज पर जा सकते हैं। जहां पर हमने बहुत सारे Excel Function के बारे में डिटेल में जानकारी दी है और साथ ही हर एक्सल फंक्शन से जुड़ी प्रेक्टिस फाइल भी आपको डाउनलोड करने को मिल जाती है जिसके ऊपर आप आसानी से प्रैक्टिस कर के उसे सीख सकते हैं।

अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।

Excel Basic to Advance Course in hindi
Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।