Learn More

Notepad cool tips in Hindi

नोटपॅड कुल टिप्स :

तो अगर आप NOTEPAD आज तक बस कांटेक्ट नंबर सेव करना या कोई टेक्स्ट फाइल बनाके सेव करना, इतना यूज़ कर रहे तो भाई आप अभी NOTEPAD  का ये शॉकिंग यूज़ देखके चौक जाने वाले हो , जिहां NOTEPAD से बहूत कुछ इंटरेस्टिंग चीजे कर सकते है और अपने दोस्तों में स्मार्टनेस दिखा सकते है |

notepad, notepad tips in hindi

तो इस वेबसाइट पे मैं नोटपैड के टिप्स बैक तो बैक १० ब्लॉग अपलोड करने वाला हूँ ये पहला टिप्स है |

Notepad Cool Tips : No.1

अगर आप आपने दोस्त के कंप्यूटर में या लैपटॉप में  जो CD WRITER / DVD WRITER होता है उसे बार बार आटोमेटिक ओपन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे |

१) सबसे पहले आपको एक  NOTEPAD फाइल ओपन करनी है
२) उसमे निचे दिया गया कोडन कॉपी और पेस्ट करना है |

Set oWMP = CreateObject(“WMPlayer.OCX.7?)
Set colCDROMs = oWMP.cdromCollection
do
if colCDROMs.Count >= 1 then
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
End If
wscript.sleep 5000
loop

३) इसके बाद आपको इस फाइल को सेव करना है | उसके लिए सिंपल फाइल सेव और फिर SAVE AS TYPE  में ALL FILES सिलेक्ट कीजिये |

notepad tips by learn more

४) फाइल के नाम के आगे .VBS ये ऐड कीजिये SAVE पे क्लिक कीजिये
५) अब जो भी कंप्यूटर में ये फाइल को डबल क्लिक करके रन किया जायेगा उसमे CD WRITER / DVD WRITER  बार बार ओपन होगा | जब तक कंप्यूटर रीस्टार्ट नहीं करेगा तब तक बस ओपन होते रहेगा |

नोट : अगर आपके कंप्यूटर में आपने उस फाइल को रन किया और आप चाहते है की बिना रीस्टार्ट किये इस कोड को स्टॉप करे तो बस सिम्पली आपको CTRL + ALT + DELETE  प्रेस करना है टास्क मैनेजर ओपन करना है और उसमे प्रोसेस तब में WS SCRIPT नाम की फाइल रहेगी उसे राइट क्लिक करके END TASK करना है |

हुई ना ये एक COOL NOTEPAD टिप्स तो बस वेट कीजिये नेक्स्ट टिप्स का

Spread the love

Leave a Comment