Table of Contents
MS Word Online Free Test | अनलाइन फ्री इक्सेल टेस्ट हिन्दी मे
दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आए है MS Word Online Test का हिन्दी मे। जैसा की हमने अपने पिछले ब्लॉग्स मे कहा था कि हम लगतार आप लोगों के लिए MS Word के फ्री टेस्ट लेके आते रहेंगे। उसी के चलते हम आज आपके लिए अपना हिन्दी का MS Word का Test लेके आए है।
इसके पहले हमने काफी ढेर सारे Free Test हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे हमारे अनलाइन टेस्ट की केटेगरी मे डाल चुके है। अगर आपने अभी तक उन्हे नहीं देखा है तो अनलाइन टेस्ट पे क्लिक करके देख सकते है, साथ ही अपना नालिज भी चेक कर सकते है।
MS Word Online Test in Hindi Questions | MS Word Online Test हिन्दी मे
परीक्षा निर्देश –
- परीक्षा में 15 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
- 15 प्रश्न होंगे और 5 मिनट का समय आवंटित किया जाएगा।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.00 अंक काटे जाएंगे।
- बिना प्रयास के प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
- स्क्रीन के दायीं ओर प्रदर्शित प्रश्न पैलेट प्रत्येक प्रश्न की स्थिति निम्नलिखित में से किसी एक रंग का उपयोग करके दिखाएगा:
आपकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ, मैं चाहता हूँ कि आप अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
Extra 10% Discount With COUPON CODE: LMINDIA10 On MS Word Basic To Advance Full Course In Hindi

इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पूरे कोर्स के वीडियोस है, वर्ड के हर एक टॅब डिटेल में एक्सप्लेन किया है | वर्ड के होम के सारे ऑप्शन से लेकर वर्ड के व्यू टैब तक के सारे ऑप्शन को एक्सप्लेन किया है | वर्ड में आपको ऑप्शन सेटिंग्स भी सिखने मिलेगी और साथ में निचे कुछ IMP पॉइंट है जो आप सीखोगे |
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइम टेबल कैसे बनाते है ? और टेबल डिज़ाइन कैसे करते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लेटर कैसे बनाते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक्सेल का डाटा पुल्ल करके मेल मर्ज कैसे करते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में चार्ट्स और सेप्स कैसे ड्रा करते है ? पिक्चर इन्सर्ट करके फॉर्मेट कैसे करते है?
- अपना रिज्यूमे याने बायो डाटा कैसे बनाएंगे और बुक का कवर पेज कैसे बनाते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनल ID CARD कैसे बनाये ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कैसे डिज़ाइन करे ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल विजिटिंग कार्ड भी बनाना सीखे |
Nice test