Learn More

Hurry-Up! 70% Off on MS Excel Course Online in Hindi

दोस्तों क्या आप भी Excel को बिगिनर से अड्वान्स तक सीखने के लिए Excel Course Online With Certification को हिन्दी मे ढूंढ रहे है?

लेकिन आपको समझ मे नहीं आ रहा है की Excel Course को ऑनलाइन कहाँ से सीखें और कौन कौन से टॉपिक इक्सेल मे सीखने चाहिए?

तो मैं आपको बताऊँ आप फिलहाल सही जगह पे है क्यूंकि इस आर्टिकल मे मैं आपको Excel Course के बारे मे डीटेल मे जानकारी देने वाला हूँ।

MS-Excel-Course-Online-in-Hindi (1)
MS-Excel-Course-Online-in-Hindi

MS Excel क्या है? | MS Excel In Hindi?

चलिए सबसे पहले देखते है आखिर MS Excel क्या है?

MS Excel का पूरा नाम Microsoft Excel है। और इसे मुख्य रूप से Excel के नाम से भी जानते है।

ये एक स्प्रेडशीड प्रोग्राम है, जो Microsoft Office Suite के अंतर्गत आने वाले एप्लीकेशन में से एक एप्लीकेशन है।

माइक्रोसॉफ्ट के जरिए बनाया गया एक कमर्शियल स्प्रेडशीट एप्लीकेशन है।

इसका इस्तेमाल बेसिक कैलकुलेशन, ग्राफ़िक टूल, पाइवोट टूल, पाइवोट टेबल, और मैक्रोस बनाने के लिए किया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के काफी सारे Version आ चुके है और हर नए Version में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कुछ features add करता राहत है।

Excel में डाटा को rows और columns में स्टोर किया जाता है। एक्सेल का उपयोग मुख्य रूप से data में गणित के Calculation जैसे Value ढूंढना ,Average निकालना, Count करना, % percent इत्यादि करने में निकाला जाता है| 

इसके अलावा एक्सेल में Chart, Graph, Database और Data Analyze किया जाता है |

MS Excel क्यों जरुरी है ?

आज का डिजिटल युग हैं, और ऐसे मे Microsoft Excel विभिन्न क्षेत्रों में सबसे लोकप्रिय और सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है।

आज के समय में एक्सेल हर एक ऑफिस मे एक सामान्य आवश्यकता बन गई है जिसे हर नौकरी चाहने वालों को सीखना चाहिए।

Data Analyst, Data Science, Accountant, Financial, Hospital, IT Sector हर एक छेत्र मे MS Excel का उपयोग किया है।

Excel का सबसे बडा फायदा इसका यूजर इंटरफेस हैं जो समझने और सीखने में आसान हैं। इसमें data management को सरल बनाने के लिए कई फॉर्मूला और फंगक्शन है। जिसे इस्तेमाल करने के लिए कम रैम और मेमोरी की आवश्यकता है।

Microsoft Excel का उपयोग विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में किया जा सकता है।

कंपनियों के लिए Microsoft Excel का इस्तेमाल डेटा और चार्ट बनाने, संपादित करने, छांटना, विश्लेषण करने, सारांशित करने और प्रारूपित करने, वित्तीय रिकॉर्ड और वित्तीय बजट बनाने, निवेश की गणना और प्रबंधन, ऋण, बिक्री, इन्वेंट्री, मूल्य का संचालन करने विश्लेषण और अनुसंधान करने, मुद्रा परिवर्तित करने, गणितीय समीकरणों को ग्राफ़ करने, और इसी तरह कई अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।

MS Excel Course Online कैसे सीखे?

बहुत से लोग होते है जो इक्सेल का कोर्स करते है लेकिन इंटरव्यू मे एक इक्सेल फाइल मे फार्मूला लगाने को दे दिया जाए तो उसे सॉल्वे नहीं कर पाते है।

इक्सेल मे सिर्फ फार्मूला और फीचर को सीखना बड़ी बात नहीं है लेकिन कब, कहाँ, कैसे उसका इस्तेमाल किया जाए ये बड़ी बात होती है।

उसके लिए आपको इक्सेल सीखने के साथ साथ प्रैक्टिस करने की भी जरूरत होती है।

वैसे तो काफी लोग है जो Excel को बिगिनर से अड्वान्स लेवल तक सीखने की गारंटी देते है। और वे इक्सेल के फार्मूला और फीचर के बारे मे सीखाते तो है लेकिन उसकी प्रैक्टिस सही से नहीं करा पाते हैं।

किसी भी चीज मे बेस्ट होने के लिए उसकी प्रैक्टिस होनी बहुत जरूरी है। आपने सुना ही होगा “Practice Makes Men Perfect”, वैसे practice Women को भी Perfect बनाती हैं।

ऐसा मैं इसीलिए बोल रहा हु क्यूंकि आप कोई कोर्स कर लो आप उसकी सही से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे है तो शायद आप उस कोर्स सही से सीख पाए।

Excel मे भी वही रूल लागू होता है। आपको excel सीखने के लिए सही डाटा होना चाहिए जिसमे आप जमकर प्रैक्टिस कर सके।

इसीलिए मैं आपको Excel Beginner to Advance के लिए Satish Sir के द्वारा बनाया गया Excel Beginner to Advance कोर्स रिफर करूंगा।

क्यूंकि इस कोर्स मे आपको हर एक चैप्टर की प्रैक्टिस फाइल मिलती है जिसमे आपको रियल जॉब प्रॉब्लेम को भी साल्व करके सिखाया जाता है।

चलिए इस Excel Beginner to Advance कोर्स के बारे मे जानते है।

लेकिन आपको नहीं पता Satish Sir कौन है तो पहले Satish Sir के बारे मेथोड़ा जान लजिए आपको मालूम होना चाहिए जिससे आप ये कोर्स सीखने वाले है आखिर वह है कौन?

कौन है Satish Sir?

Satish Dhawale
Satish Dhawale

Satish Sir का पूरा नाम Satish Dhawale है। Satish Sir, Learn More Pro के फाउन्डर है जहां वे ढेर कंप्युटर के कोर्स अपने स्टूडेंट के लिए सरल और सीधे तरीके से बनाते है जिसे कोई भी आसानी से सीख सकता है।

Satish Sir एक सफल यूट्यूबर भी है जिनके एक नहीं बल्कि 7 Youtube चैनल है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है आप उन्हे देख सकते हैं।

यूट्यूबर बनाने से पहले Satish Sir मुंबई मे ऑफलाइन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट मे कंप्युटर के शिक्षक के तऔर पे 15 साल तक 60000 से ज्यादा स्टूडेंट को कंप्युटर की ट्रैनिंग दे चुके है।

उसके बाद मैंने अपना फेमस YouTube चैनल Learn More शुरू किया, जहाँ लोगों ने उनकी शिक्षण शैली को पसंद किया और उनके प्यार से Satish Sir सफल रहे है।

वर्तमान मे Satish Sir 7 यूट्यूब चैनल को मैनेज कर रहे है। इसी साल Satish Sir ने खुद का Online e -Learning Platform Learn More Pro शुरू किया है जहां वे अलग अलग कंप्युटर के कोर्स को सस्ते दर मे लोगों को प्रदान करने काम कर रहे है।

Beginner to Advance Excel Course Online in Hindi

चलिए अब थोड़ा इस Beginner to Advance Excel Course Online in Hindi कोर्स के बारे मे जान लेते है जिसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है।

चाहे आपको excel के बारे मे कुछ पता हो या नहीं, ये Excel का कोर्स आपको Excel मे ज़ीरो से हीरो बना देगा।

Excel Course Online के फायदे और आप क्या सीखेंगे?

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बिगिनर टू एडवांस 
  • किसी भी ऑफिस में उपयोग किए जाने वाले सबसे सामान्य एक्सेल फ़ंक्शन सीखें |
  • किसी टेबल या तालिका में एक्सेल डेटा के बड़े सेट बनाए रखें
  • IF, VLOOKUP, INDEX, MATCH जैसे अड्वान्स फ़ंक्शंस
  • Microsoft Excel की बेसिक से बेसिक जानकारी आपको इस कोर्स मे समझाया जाएगा
  • सबसे लोकप्रिय टूल में से एक, PivotTables के साथ साथ Pivot Chart में महारत हासिल करके अपने बॉस को इम्प्रेस करने के लिए जबरदस्त रिपोर्ट बनाएं
  • Excel मे Data Validation के बारे मे डीटेल मे जानकारी
  • Excel मे सिर्फ Conditional Formatting ही नहीं, Advance Conditional Formatting सीखें
  • Excel मे खुद का Tab/Addon बनाना सीखें
  • Bank और Financial सेक्टर मे इस्तेमाल होने वाले फार्मूला सीखें
  • Excel मे Table और Slicer के बारे मे सीखें
  • एक्सेल प्रशिक्षण के 16+ वर्षों के साथ एक पेशेवर ट्रेनर तक पहुंच
  • 150+ Videos के साथ हर टॉपिक को बारीकी से सीखे
  • 150+ प्रैक्टिस फाइल के साथ एक्सेल सीखे
  • Excel Interview मे पूछे जाने वाले Question को solve करें
  • Excel Course Online कोर्स पूरा करने पे Course Completion ISO Certificate जो प्राइवेट जॉब के लिए फायदेमंद
  • Excel 365 के फार्मूला के अलग चैप्टर
  • इक्सेल के नए फार्मूला XLOOKUP, IFS, TEXTJOIN, CONCAT, MAXIFS, MINIFS को भी सीखे
  • WhatsApp और Calling Support के साथ
  • टॉपिक पे डाउट या प्रॉब्लेम को ऑनलाइन सॉल्व कराए
  • भारी भरकम डिकॉउन्ट के साथ कोर्स को एनरॉल करें

70% OFF कैसे मिलेगा?

अभी का कोर्स 70% OFF के साथ Available है।

इस Offer का लाभ जरूर उठाए।

कोर्स को Enroll करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें और Course को Add to Card करने के बाद SUMMER70 इस कूपन कोड का इस्तेमाल करे।

जिसके बाद आपको Excel के कोर्स मे 70% का Discount मिल जाएगा।

अगर जिंदगी मे कुछ करना है तो सोचना बंद करें और सीखना चालू करें

Excel Course Online Requirement

  • Excel के बारे मे कुछ भी नहीं पता, कोई बात नहीं आपको इस Excel Course Online मे शुरू से सिखाया जाएगा
  • कंप्युटर या लैपटॉप इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  • Excel 2013 या Excel 2016 या Excel 2019 या Excel 365 कोई भी वर्ज़न इंस्टॉल हो।

Excel Course Online किसके लिए है?

यह Excel Course Online कोर्स आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के 4 लेवल (Beginner, Intermediate, Advance और मैक्रो/VBA) तक की जानकारी देता है।

यदि आप Excel को शुरू से सीखना चाहते है या फिर Excel की skill को Advance level तक बढ़ाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए हैं।

Spread the love

Leave a Comment