माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के IMP OPTIONS
तो अगर आप डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड यूज़ करते हो तो उसमे फ़ास्ट काम करने के लिए आपको ये Options जरूर यूज़ करने चाहिए |
सेलेक्ट टेक्स्ट :
अगर आप एक वर्ड सेलेक्ट करना चाहते हो तो तो उस वर्ड में माउस लेके डबल क्लिक कीजिये
अगर आप सेंटेंस सेलेक्ट करना चाहते हो तो माउस उसपे लेके ट्रिप्पल क्लिक कीजिये
पूरा टेक्स्ट सेलेक्ट करना है तो बस कीबोर्ड पे CTRL + A प्रेस कीजियेगा
सर्च टेक्स्ट :
अगर आप कोई एक वर्ड सर्च करना चाहते है पुरे पैराग्राफ में तो बस कीबोर्ड पे CTRL + F प्रेस कीजिये फिर वर्ड टाइप कीजिये |
रेप्लस करना :
किसी वर्ड को डॉक्यूमेंट में बहुत बार लिखा गया है पर अब उस की जगह दूसरा वर्ड लिखना है तो
CTRL + H – प्रेस कीजिये ओल्ड टेक्स्ट में पुराना नाम और नए टेक्स्ट में नया नाम और रेप्लस आल पे क्लिक कीजिये
कॉपी एंड पेस्ट :
आप चाहते है किसी सेंटेंस को रिपीट लिखना तो कॉपी और पेस्ट कीजिये उसके लिए :
सेंटेंस को सेलेक्ट कीजिये CTRL + C प्रेस कीजिये और फिर जहाँ पेस्ट करना है वह कर्सर रखिये और
CTRL + V प्रेस कीजियेगा
कॉपी फॉर्मेटिंग :
जिहां आप किसी टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग कॉपी करके दूसरे टेक्स्ट को दे सकते है उसके लिए पहले जिसकी फॉर्मेटिंग कॉपी करनी है उसे सेलेक्ट कीजिये और होम TAB में फॉर्मेट पेंटर पे क्लिक कीजिये और फिर जिसके ऊपर वो फॉर्मेटिंग चाहिए उसपे क्लिक कीजिये |
टेक्स्ट की एलाइनमेंट चेंज करना :
टेक्स्ट को सेण्टर में लेने के लिए : CTRL + E
टेक्स्ट को लेफ्ट में लेने के लिए : CTRL + L
टेक्स्ट को राइट में लेने के लिए : CTRL + R
दोनों तरफ समान टेक्स्ट लेने के लिए : CTRL + J
चेंज केस :
इस ऑप्शन से आप सेलेक्ट किये टेक्स्ट को कैपिटल से स्माल में कन्वर्ट कर सकते है स्माल से कैपिटल, या फिर हर एक वर्ड का पहला अल्फाबेट कैपिटल कर सकते | इसके अलावा सेंटेंस का पहला अल्फाबेट कैपिटल कर सकते है