Learn More

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की हिस्ट्री

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की हिस्ट्री 

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने १० नवंबर १९८३ में विंडोज ओपेरनेटिंग सिस्टम का इन्वेंशन किया ..ये MS-DOS के लिए एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस था (MS-DOS – इसके कुछ साल पहले की ऑपरेटिंग सिस्टम थी )  – और ये विंडोज आज के ज़माने में एक पावर फूल ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस की ऑपरेटिंग सिस्टम मानी जाती है |  मतलब ये के आप मेनू को माउस से एक्सेस कर सकते थे, और किसी भी डायलॉग बॉक्स, बटन्स, ऑप्शन को आप माउस से आसानी ऑपरेट कर पाते थे |
history of windows
       यही माइक्रोसॉफ्ट का बहुत बड़ा इन्वेंशन था मीन्स पहले जो ऑपरेटिंग सिस्टम थी DOS उसमे ये ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस नहीं था खली टेक्स्ट से सभी कमांड दिए जाती थी | फाइल ओपन करने से लेकर क्लोज करने , एडिट करने हर एक लिए अलग अलग कमांड दी जाती थी | माउस का यूज़ आने से कमांड याद रखने की जरुरत बंद हो गयी |
  
  • फिर आया विंडोज का नेक्स्ट वर्जन विंडोस १.० और उसे लाया गया २० नवंबर १९८५ को और ये शुरवाती दिनों में १०० डॉलर के प्राइस में बेचा गया | मतलब आज के इंडियन रूपीस के हिसाब से लगभग ७०००  
  • इसके बाद विंडोस २.० वर्जन आया और धीरे धीरे विंडोज अपग्रेड होके विंडोज १०.० का लैटेस्ट वर्जन आया |
  • विंडोज के अलग अलग वर्जन में माइक्रोसॉफ्ट ने नयी नयी चीजे लायी जैसे विंडोज -९५ के वर्जन में स्टार्ट मेनू , टास्कबार, और डेस्कटॉप ये चीजे इंट्रोडूसेड किए
विंडोज पॉपुलैरिटी :
विंडोज १० ये लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है, दिसंबर २०१८ डेस्कटॉप मार्किट शेयर ऑफ़ विंडोज ७  का ३६.९ था और विंडोज १० का वही ३९.२२ था |
और २०१८ में विश्व में मोस्ट वैल्युएबल कंपनी में भी माइक्रोसॉफ्ट का नाम था |
 
Spread the love
Exit mobile version