Learn More

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइल मर्ज करने की टिप्स

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइल मर्ज करने की टिप्स

आपके पास बहुत सारे वर्ड डॉक्यूमेंट है और आप चाहते है उसे एक फाइल में मर्ज करे तो ये स्टेप्स आपको फॉलो करने चाहिए

merge data in word

तो बहुत सारी फाइल्स का कंटेंट एक फाइल में करने के लिए आप उसे ओपन करके कॉपी और पेस्ट करते बैठेंगे तो इसमें आपका समय तो जाया होगा ही साथ में कोनसी फाइल का टेक्स्ट बाकि है ये भी ध्यान में रखना मुश्किल होता है इसिलए ये ऑप्शन का आप यूज़ कीजिये

:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट TAB ऑब्जेक्ट के अंदर टेक्स्ट फ्रॉम फाइल ऑप्शन होता है

insert into file

१) इस ऑप्शन पे क्लीक करने के बाद आपको एक डायलॉग बॉक्स मिलेगा

२) इसमें आपको वो फाइल्स सेलेक्ट करनी होगी जिन फाइल्स को मर्ज करना चाहते है

टिप्स : अगर ये फाइल्स आप आर्डर में सेलेक्ट करना चाहते है तो उन फाइल्स के नाम भी आर्डर में देने चाहिए

३) फाइल्स सेलेक्ट करने के बाद इन्सर्ट पे क्लीक कीजिये और रिजल्ट देखिये |

Spread the love

Leave a Comment