माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइल मर्ज करने की टिप्स
आपके पास बहुत सारे वर्ड डॉक्यूमेंट है और आप चाहते है उसे एक फाइल में मर्ज करे तो ये स्टेप्स आपको फॉलो करने चाहिए
तो बहुत सारी फाइल्स का कंटेंट एक फाइल में करने के लिए आप उसे ओपन करके कॉपी और पेस्ट करते बैठेंगे तो इसमें आपका समय तो जाया होगा ही साथ में कोनसी फाइल का टेक्स्ट बाकि है ये भी ध्यान में रखना मुश्किल होता है इसिलए ये ऑप्शन का आप यूज़ कीजिये
:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट TAB ऑब्जेक्ट के अंदर टेक्स्ट फ्रॉम फाइल ऑप्शन होता है
१) इस ऑप्शन पे क्लीक करने के बाद आपको एक डायलॉग बॉक्स मिलेगा
२) इसमें आपको वो फाइल्स सेलेक्ट करनी होगी जिन फाइल्स को मर्ज करना चाहते है
टिप्स : अगर ये फाइल्स आप आर्डर में सेलेक्ट करना चाहते है तो उन फाइल्स के नाम भी आर्डर में देने चाहिए
३) फाइल्स सेलेक्ट करने के बाद इन्सर्ट पे क्लीक कीजिये और रिजल्ट देखिये |