अगर हिंदी या मराठी टाइपिंग सीखना चाहते हो इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर आपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ेगा और बिलकुल फ्री है |
बस आपको ये सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कैसे करना है ये देखना होगा | चलिए इनस्टॉल कैसे करते है और आपके कंप्यूटर में इसे एक्टिवटे कैसे करेंगे देखते है |
स्टेप्स: इनस्टॉल सॉफ्टवेयर | ISM Software Installation Steps
१) सबसे पहले सॉफ्टवेयर ISM सॉफ्टवेयर फोल्डर को ओपन कीजिये और फिर उसमे जो सेटअप फाइल दिख रही उसपे डबल क्लिक कीजिये |
२) उसके बाद आपको नेक्स्ट – नेक्स्ट – नेक्स्ट करते रहना है जब तक INSTALLATION प्रोग्रेस बार नहीं आता है |
३) इंस्टालेशन १००% होने के बाद एक फॉर्म आता है उसे कैंसिल कीजिये |
४) डेस्कटॉप पे ISM SOFTWARE का आइकॉन दिखाई देगा उसपे क्लिक कीजिये |
५) और फिर उसमे स्क्रॉल बटन जो ऑप्शन रहता है वहां क्लिक कीजिये वो इसलिए की आप हिंदी तो इंग्लिश में उस बटन से स्विच हो सकते है ….लैंग्वेज के ऑप्शन में हिंदी सेलेक्ट कीजिये |
६) फिर MICROSOFT WORD/ EXCEL ओपन करके टाइप करके देखिये |
ISM Software Download Click Here
तो इस में बताई हुई ये EXCEL TIPS आपको पसंद आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। COMMENT करने के लिए इस WEBSITE को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |
THANK YOU SIR!! IT'S REALLY USEFUL..BEST LUCK FOR YOUR NEXT TURN..APEKSHA KOLSE
i want link to download ism but…..
nice