Site icon Learn More

7 Tips to Increase the Speed of Computer or Laptop in Hindi

7 Tips to Increase the Speed of Computer or Laptop in Hindi

7 Tips to Increase the Speed of Computer or Laptop in Hindi

Tips to Increase the Speed of Computer or Laptop in Hindi

दोस्तों, आज के इस ब्लॉग मे मैं आपको ७ टिप्स बताने वाला हु जिससे आप अपने कंप्युटर (7 Tips to Increase the Speed of Computer or Laptop) की स्पीड को बढा सकते है।

अक्सर हमारा कंप्युटर या लैपटॉप अचानक से धीरे चलने लगता है और हमे समझ नहीं आता कि हमे क्या करना चाहिए, लेकिन वही कंप्युटर मे ऐसे फीचर होते है जिनका उपयोग करने से हम हमारे कंप्युटर या लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते है।

तो ऐसे ही ७ टिप्स को हम आज के इस ब्लॉग मे बताएंगे जिनका उपयोग करने से आप अपने कंप्युटर की स्पीड (Tips To Increase the Speed Of Computer Or Laptop In Hindi) को बढ़ा सकते है।

7 Tips To Increase the Speed Of Computer Or Laptop

नीचे आपको कंप्युटर या लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए ७ टिप्स बताए गए है। (7 Tips To Increase the Speed Of Computer Or Laptop)

1. Stop Background Apps To Increase The Speed Of Computer Or Laptop

क्या आपको मालूम है हमारे कंप्युटर मे कुछ ऐसे बैकग्राउंड ऐप्लकैशन होते है जो बिना किसी कारण के चलते रहते है और कंप्युटर के RAM और Processor का बिना मतलब इस्तेमाल करते रहते है। इसी कारण हमारा कंप्युटर या लैपटॉप भी धीरे चलने लगते है।

यदि हम बिना काम के बैकग्राउंड मे चलने वाले ऐप्लकैशन को बंद कर दे तो हमारे कंप्युटर या लैपटॉप की स्पीड बढ़ (Increase The Speed Of Computer Or Laptop) जाएगी। तो चलिए देखते है कैसे हम बैकग्राउंड ऐप्लकैशन को हम बंद कर सकते है।

  1. सर्च बॉक्स मे Background Apps को सर्च करें और उसे ओपन करें।
  2. जैसे ही आप Background Apps को ओपन करते है, आपके सामने चालू सभी ऐप्लकैशन की लिस्ट आ जाती है।
  3. अब जो ऐप्लकैशन आपके काम का नहीं है उसे आप बंद कर दीजिए।

2. Remove Temporary Files To Increase The Speed Of Computer Or Laptop

आपको शायद यह पता ही होगा की जब भी हम अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे कोई भी काम करते है तो उसकी एक Temporary file हमारे कंप्युटर मे सेव हो जाती है।

जो हमारे कंप्युटर कुछ जगह का उपयोग करते है और इसीलिए कभी कभी कंप्युटर जगह नहीं होने कारण भी हमारा कंप्युटर धीरे चलने लगता है। तो आइए सीखते है कैसे हम Temporary Files को अपने कंप्युटर से एक साथ निकाल सकते है।

  1. सर्च बॉक्स मे Storage Setting को सर्च करें और उसे ओपन करें।
  2. जैसे ही आप Storage Setting को ओपन करते है, तो आपको Temporary Files के ऊपर क्लिक करना है।
  3. जिसमे आपके सामने सभी स्टोर की गई Temporary Files की लिस्ट आ जाती है।
  4. अब आप Remove Files पे क्लिक करके सभों Temporary Files को डिलीट कर सकते है।

3. Turn off Visual and Animation Effect To Increase The Speed Of Computer Or Laptop

अगर आपके कंप्युटर मे RAM कम है तो आपको अपने कंप्युटर के Visual और Animation effect को बंद करके रखना चाहिए। इससे हमारा कंप्युटर फास्ट चलता है। तो अपने कंप्युटर या लैपटॉप के Visual और Animation effect को आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है।

  1. सर्च बॉक्स मे Control Panel को सर्च करें और उसे ओपन करें।
  2. जैसे ही आप Control Panel को ओपन करते है, तो आपको System (View by: Large Scale होना चाहिए) पे क्लिक करना है।
  3. System मे आपको दाहिने तरफ की ओर Advanced System Setting पे क्लिक करना है।
  4. Advanced System Setting पे क्लिक करने के बाद आपके सामने System Properties का विंडो ओपन हो जाएगा और Advance Tab खुला होगा।
  5. Advance Tab मे आपको Performance विकल्प दिखेगा, उसकी Setting पे Click करें।
  6. अब Custom का विकल्प चुने और Animate से जुड़े सभी विकल्प को अन टिक कर दे।

4. Remove Unnecessary Apps To Increase The Speed Of Computer Or Laptop

कभी कभी हम अक्सर कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर या ऐप्लकैशन डॉनवलोड और इंस्टॉल करते है जिनका हम ज्यादा उपयोग नहीं करते है। कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी हमारे कंप्युटर या लैपटॉप की स्पीड को धीमा कर सकते है।

तो यदि आप अपने कंप्युटर की स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो बिना काम के सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम या ऐप्लकैशन को अपने कंप्युटर से uninstall कर सकते है।

  1. सर्च बॉक्स मे Control Panel को सर्च करें और उसे ओपन करें।
  2. जैसे ही आप Control Panel को ओपन करते है, तो आपको Program पे क्लिक करना है।
  3. प्रोग्राम मे जाने के बाद अब उन सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम या ऐप्लकैशन को uninstall करें।

5. Remove Startup Apps To Increase The Speed Of Computer Or Laptop

आपने अक्सर देखा होगा जैसे ही हम हमारे कंप्युटर या लैपटॉप को चालू करते है, तो कुछ ऐप्लकैशन ऐसे होते है जो तुरंत ही स्टार्ट हो जाते है।

भले ही आप उन्हे चालू न करें। ये एप आपके startup सेटिंग मे सेव हो जाते है, जिसके कारण जैसे ही आप कंप्युटर चालू करते है वो एप भी स्टार्ट हो जाते है। तो ऐसे एप को Startup सेटिंग से निकाल देने से कंप्युटर की स्पीड बढ़ती है।

  1. सर्च बॉक्स मे Startup को सर्च करें और उसे ओपन करें।
  2. जैसे ही आप Startup को ओपन करते है, तो आपके सामने startup मे ऐक्टिव सभी एप की सूची मिल जाती है।
  3. अब जिस को आप startup मे बंद करना चाहते है उसे बंद करें।

6. Use Disk Clean To Increase The Speed Of Computer Or Laptop

विंडोज़ के अंदर एक यूटिलिटी होती है Disk Cleanup नाम की। यह दरअसल हमारे कंप्युटर के डिस्क यानि C Drive या D drive को क्लीन करने का काम करता है।

  1. This PC मे जाए और उस C या D Drive को चुने जिसका Disk आप क्लीन करना चाहते है।
  2. चुने हुए Disk पे राइट क्लिक करें और Properties को चुने।
  3. Properties मे जाने के बाद आपको Disk Cleanup का विकल्प मिलेगा उसका चयन करे और Disk को क्लीन करे।

7. reset This PC To Increase The Speed Of Computer Or Laptop

ये कंप्युटर या लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का जबरदस्त तरीका है लेकिन इसका उपयोग तभी करे जब ऊपर के ६ टिप्स का उपयोग करने के बाद भी आपका कंप्युटर धीमा चल रहा है।

और इसका उपयोग करने के बाद आपके कंप्युटर से सभी ऐप्लकैशन निकाल जाएगी जिसके बाद आपको वो सभी ऐप्लकैशन फिर से इंस्टॉल करना होगा।

  1. सर्च बॉक्स मे Reset This PC को सर्च करें और उसे ओपन करें।
  2. जैसे ही आप Reset This PC को ओपन करते है, तो आपको वहाँ पे Get Started बटन मिलता है जिसपे क्लिक करने पे आपको दो विकल्प प्राप्त होंगे।
    • Keep My Files: यह आपकी files को डिलीट नहीं करेगा और सिर्फ सारे ऐप्लकैशन को डिलीट करते हुए आपके विंडोज़ को रेसेट करेगा।
    • Remove Everything: ये आपकी सभी files और ऐप्लकैशन को डिलीट करते हुए आपके विंडोज़ को रेसेट करेगा।

Video: 7 Tips to Increase the Speed of Your Computer or Laptop

7 Tips to Increase the Speed of Your Computer or Laptop

Computer Fundamental Course (10% Discount Use Coupon Code: LMINDIA10)

computer-fundamental-new

Course Description

Computer fundamental Certificate course in Hindi by learn more pro, In this computer course you will learn computer basics, If you don’t know anything about computer then this course is for you, You will learn the Introduction of computer, Computer Parts Information as well as computer basic applications

ये कोर्स उन सभी के लिए है जो कंप्यूटर बेसिक से सीखना चाहते है , कंप्यूटर के बेसिक ४० से ज्यादा वीडियो आपको इस कोर्स में मिलेंगे। ..जिसमे कीबोर्ड , माउस , कंप्यूटर सेटिंग्स, कंप्यूटर की सारी बेसिक जानकारी है साथ में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक है ,

बेसिक एक्सेल है और पॉवरपॉइंट का भी बेसिक नॉलेज है साथ में आप इंटरनेट कैसे यूज़ कर सकते है, जैसे की गूगल सर्च, या फिर किसीको भी ईमेल कैसे भेजना होता है, और इंटरनेट से डौन्लोडिंग कैसे करते है और बहुत सारी और भी बातें जो इंटरनेट से जुडी हुई है |

You will learn computer Basic Including word, Excel, PowerPoint and Internet 40 + Video Tutorials

Course Benefits

Computer Introduction | Devices Information | Software Installation | Control Panel Settings | Microsoft Word Basic | Microsoft Excel Basic | PowerPoint Basic | Use of Google Search Engine | Create Gmail Account

Materials Include

Video Tutorials | Course Completion Certificate | 41 Recorded Video Lessons | Advance Video Content | Lifetime Access


Computer Related Blogs

7 Useful Computer Tips Everyone Should Know | 7 ऐसे Computer Tips जो हर किसीको पता होने चाहिए
Computer Not Starting? Follow 2 Simple Steps To Know The Problem | Computer शुरू नहीं हो रहा है, तो क्या करे?
5 Best Websites To Download Non-Copyright Images (Free Images) | फ्री इमेज डाउनलोड करने की ५ बेहतरीन वेबसाईट
4 Most Effective Laptop Touchpad Tips | लैपटॉप टचपैड का सही उपयोग करना सीखें।
5 मिनट मे 32 Bit और 64 Bit के बारे मे सब जान जाओगे।

Tags: how to increase the speed of computer or laptop windows 7, how to increase the speed of my computer, how to increase the speed of your computer, how to increase the speed of desktop computer, how to increase the speed of your pc, how to increase the speed of a slow computer, how to improve the speed of a computer, how to change the speed of a computer, increasing the speed of a computer component, I want to increase the speed of my computer, how to increase computer speed windows 10 in Hindi, how to increase the speed of my computer windows 7, how to increase speed of computer windows 8,how to increase computer speed windows 8.1,computer ki speed ko kaise badhayen

Spread the love
Exit mobile version