Learn More

MS Excel में MID Function का उपयोग कैसे करें? MID Function in Excel

Excel में MID Function क्या है? MID Function के Syntax मे कौन कौन से argument होते है? MID Function का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?

Excel मे MID Function क्या हैं?

Excel में MID Function एक ऐसा फंक्शन है, जो Excel में एक Cell के Text String से characters (वर्णों) को हमारी जरुरत के अनुसार दूसरे Cell में निकालने के लिए मदद करता है। 

MID Function एक्सेल में एक इन बिल्ड फ़ंक्शन (In build Function) है। MID फंक्शन को एक्सेल में “Text Functions” की category में रखा गया है।

MID फंक्शन character को बाएं या दायें से नहीं बल्कि बीच से अलग करता है। और MID Function को एक ही बार में पुरे Excel sheet में आप कैसे यूज़ करे ये हम आज इस Topic में सीखेंगे। 

यदि आप Excel मे किसी cell मे से left यानि बाई तरह से कोई character निकालना चाहते है तो आपको LEFT Function यूज करना चाहिए

Left Function: MS Excel मे LEFT Function का उपयोग कैसे करें?

और यदि आप Right यानि दाईं तरफ से कोई character निकालना चाहते है तो आपको RIGHT Function का इस्तेमाल करना चाहिए

Right Function: MS Excel मे RIGHT Function का उपयोग कैसे करें?

MID Function का Syntax

=MID (text, start_num, num_chars)

  • Text: MID Function में आपको वह TEXT/STRING या Cell चुनना है जिसमे से आप कुछ character निकालना चाहते हैं। 
  • start_num: इसका मतलब होता है कि आपको डाटा में से जो कोई character चाहिए उसका स्थान यानि position कौन से नंबर पर ये बटन है?
    • उदाहरण के लिए, umesh1212 इस टेक्स्ट में से आपको 1212 यह नंबर अलग से निकालना है।
    • तो आपको यह देखना है कि 1212 यह कितने स्थान पर है यानि इसकी position कौन से नंबर हैं?
    • अगर आप देखें तो umesh यह 5 वर्णों (character) का शब्द है, उसके बाद १२१२ शुरू होता है। तो 1212 की position 6 होगी। 
  • num_chars: यहाँ आपको डाटा मे से जितने character चाहिए, उतनी संख्या लिखनी होगी।
    • उदाहरण: अभी ऊपर देखा कि हमे umsesh1212 मे 1212 को निकालना हैं।
    • जिसमे हमने 1212 की पज़िशन 6 हैं उसके बाद हमें कितने character निकालने है, उनकी संख्या लिखनी होगी।
    • 1212 यह कुल 4 वर्णों का टेक्स्ट है तो हम num_chars में 4 ही लिखेंगे। 

Excel मे MID Function के उदाहरण

चलिए अब MID Function को हम उदाहरण के साथ सीखते हैं।

जैसे कि आप नीचे इमेज मे देख पा रहे हैं कि हमारे पास एक डाटा है जिसमे Column A मे कुछ नाम दिए गए हैं और उनका id नंबर भी दिया गया है|

अब हमको उस डाटा मे से id number को अलग करना है।  जिसके लिए हम MID Function का इस्तमाल करेंगे।

MID Function In Excel in hindi
MID Function In Excel in hindi

MID Function : =MID (text, start_num, num_chars)

text: 

  • हम वह text string या cell को सिलेक्ट करना है जिसेम से हमे कुछ text को अलग से निकाल है। 
  • चूंकि हमारा डाटा Column A है तो हम Column A के cell को यहाँ पे सिलेक्ट करेंगे। 

Start_num: 

  • हमे नाम मे से ID नंबर को अलग चाहिए तो ये देखना होगा कि ID नंबर कितने स्थान पे हैं । 
  • यदि हमे ध्यान से देखें तो 1 स्थान – M, 2 स्थान -H, 3 स्थान – space हैं और हमारा ID नंबर 4 स्थान पे हैं। 
  • तो हमे यहाँ 4 नंबर डालना है।  
  • उससे आपका ID में से i जो character है वो MID Function पकड़ लेगा |

num_chars यहाँ आपको कितने character text string चाहिए? उसे डालना होगा है। यानि ID1212 ये 6 कुल characters है।  तो MID Function में हमें यहाँ 6 नंबर डालने होंगे।

 MID function टाइप करने के बाद आपको MID function कुछ इस तरह दिखेगा। जैसा कि आप नीचे इमेज मे देख पा रहे हैं।           

MID Function In Excel in hindi
MID Function In Excel in hindi

इस तरह से आप डाटा में से कोई भी characters को बड़ी आसानी से अलग cell में निकाल सकते हैं। 

MID Function In Excel in hindi
MID Function In Excel in hindi

MID Function से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • कृपया ध्यान दें, Start_Num यदि एक से कम हुआ तो Error Value  “#VALUE!” दर्शाएगा। 
  • Start_Num यदि Text Length से अधिक हुआ तो कुछ भी नहीं दर्शाएगा। मतलब Start_Num में कम से कम 1 होना आवश्यक हैं।
  •  MID Function के द्वारा हम यह निर्धारित करते हैं कि हमें किसी दूसरे टेक्स्ट या सेंटेंस के बीच में से कितना Character या अक्षर लेना हैं।

MID Function मे Error के कारण

MID Function के कुछ Error से आपको सामना करना पड़ सकता है, उसे हम आगे जानेंगे। 

  • जभी हम MID Function को USE करते है, तो आपको उसमें याद रखना है कि पहले आपको कोई भी Function का इस्तमाल करते है तो आपको equal(=) का symbol जरूर डालना है तभी आपको Function को create करने का option मिलेगा।
  • अगर आपके डाटा में character अलग अलग है, तो आप MID Function का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन उसके साथ साथ आपको FIND Function का भी इस्तेमाल करना पड़ सकता हैं। 

FIND Function को सीखने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें: MS Excel मे Find Function का उपयोग कैसे करें?

Excel Tutorial in Hindi (1 Crore+ View)

Excel Tutorial in Hindi (1 Crore+ View)

Download Practice Files

प्रैक्टिस करने के लिए Excel File को टेलीग्राम चैनल: Learn More से डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। और MID Function के बारे मे जरूरी जानकारी मिली होगी।

इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।

अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, Excel मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट पे जरूर चेक करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Comment