Learn More

How to use the IF function in excel in Hindi?

IF function in excel in Hindi

Excel में IF Function क्या है? IF Function के Syntax में कौन कौन से argument होते है? IF formula का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?

MS Excel में IF function क्या है?

IF Function, Excel में सबसे लोकप्रिय और उपयोगी function में से एक है। आम तौर पर, Excel में एक शर्त का परीक्षण करने के लिए एक IF Function का उपयोग किया जाता है और यदि शर्त पूरी होती है तो IF एक मान (value) लौटाता हैं, और यदि शर्त पूरी नहीं होती है तो दूसरी मान (value) लौटाता हैं।

Excel में IF function एक Pre-defined फ़ंक्शन है, जो सही या गलत स्थिति के आधार पर वैल्यू लौटाता है।

Excel में IF फ़ंक्शन दो मानों के बीच तार्किक तुलना करता है। IF फ़ंक्शन का परिणाम या तो TRUE या FALSE होता है। उदाहरण के लिए, हम जाँच सकते हैं कि सेल B2 का मान सेल A2 के मान से अधिक है या नहीं। यदि ऐसा है, तो परिणाम TRUE है, यदि नहीं, तो परिणाम FALSE है।

Excel IF फ़ंक्शन तार्किक परीक्षण चलाता है और TRUE परिणाम के लिए एक मान देता है, और FALSE परिणाम के लिए दूसरा मान देता है। उदाहरण के लिए, 35 से ऊपर “Pass” स्कोर करने के लिए: =IF(A1>70,”Pass”,”Fail”) इस तरीके से IF function का उपयोग किया जाता हैं।

IF function Syntax

IF फंगक्शन के syntax में 3 argument होते हैं। पहला Logical test, दूसरा TRUE और तीसरे मे FALSE होता है। 

=IF(logical_test, [value_if_true], [value_if_false])


IF formula में, “logical_test” एक आवश्यक तर्क है, जबकि “value_if_true” और “value_if_false” वैकल्पिक तर्क हैं।

IF फंगक्शन Cells की range में मानों का मूल्यांकन करने के लिए तार्किक संचालकों का उपयोग करता है। निम्न तालिका विभिन्न तार्किक ऑपरेटरों और उनका अर्थ दिखाती है ।

OperatorMeaning
=Equal to (के बराबर)
> Greater than (से अधिक)
>=Greater than or equal to (इससे बड़ा या इसके बराबर)
<Less than (से कम)
<= Less than or equal to (इससे कम या इसके बराबर)
<> Not equal to (के बराबर नहीं)
IF function in excel in Hindi

Example of IF Function in Excel in Hindi

आइए एक्सेल में निम्नलिखित उदाहरणों की मदद से IF फंगक्शन के कार्य को समझें।

Example 1#: Equal to

यहाँ आपको एक टेबल दिखाई दे रहा है जिसमे कुछ Product और उनके price दिए गए है।

अब मुझे IF formula के आधार पे अलग अलग तर्क से कुछ जानकारी निकालनी है। जैसे Example 1 मे मुझे ये देखना है कि कौन से प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 के बराबर (Equal to) है।

IF फार्मूला का इस्तेमाल हम इस प्रकार कर सकते है: =IF(B2=100,”Yes”,”No”). जिसमे हम equal to के लिए = इस साइन का इस्तेमाल करेंगे।

और जैसे ही हम फार्मूला को इंटर करेंगे हमे हमारा रिजल्ट मिल जाएगा। जैसाकि आप देख सकते है Product C और Product H वे प्रोडक्ट है जिनकी price 100 के बराबर हैं।

if function with example

Example 2#: Greater than

अब इस Example 2 मे मुझे ये देखना है कि कौन से प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 से ज्यादा (Greater than) है।

IF Function का इस्तेमाल हम इस प्रकार कर सकते है: =IF(B2>100,”Yes”,”No”). जिसमे हम Greater than के लिए > इस साइन का इस्तेमाल करेंगे।

और जैसे ही हम फार्मूला को इंटर करेंगे हमे हमारा रिजल्ट मिल जाएगा। जैसाकि आप देख सकते है Product A, Product E और Product G वे प्रोडक्ट है जिनकी price 100 से ज्यादा (Greater than) हैं।

Example 3#: Greater than or equal to

अब इस Example 3 मे मुझे ये देखना है कि कौन से प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 से ज्यादा या 100 के बराबर (Greater than or equal to) है।

IF Function का इस्तेमाल हम इस प्रकार कर सकते है: =IF(B2>=100,”Yes”,”No”). जिसमे हम Greater than or equal to के लिए >= इस साइन का इस्तेमाल करेंगे।

और जैसे ही हम फार्मूला को इंटर करेंगे हमे हमारा रिजल्ट मिल जाएगा। जैसाकि आप देख सकते है Product A, Product C, Product E, Product G और Product H वे प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 से ज्यादा या 100 के बराबर (Greater than or equal to) हैं।

Example 4#: Less than

अब इस Example 4 मे मुझे ये देखना है कि कौन से प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 से कम (Less than) है।

IF Function का इस्तेमाल हम इस प्रकार कर सकते है: =IF(B2<100,”Yes”,”No”). जिसमे हम less than के लिए < इस साइन का इस्तेमाल करेंगे।

और जैसे ही हम फार्मूला को इंटर करेंगे हमे हमारा रिजल्ट मिल जाएगा। जैसाकि आप देख सकते है Product B, Product D, Product F और Product I वे प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 से कम (Less than) हैं।

Example 5#: Less than or equal to

अब इस Example 5 मे मुझे ये देखना है कि कौन से प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 से कम या 100 के बराबर (less than or equal to) है।

IF Function का इस्तेमाल हम इस प्रकार कर सकते है: =IF(B2<=100,”Yes”,”No”). जिसमे हम less than or equal to के लिए <= इस साइन का इस्तेमाल करेंगे।

और जैसे ही हम फार्मूला को इंटर करेंगे हमे हमारा रिजल्ट मिल जाएगा। जैसाकि आप देख सकते है Product B, Product C, Product D, Product F, Product H और Product I वे प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 से कम या 100 के बराबर (Less than or equal to) हैं।

Example 6#: Not equal to

Example 6 मे मुझे ये देखना है कि कौन से प्रोडक्ट है जिनकी Price 100 के बराबर नहीं (Not equal to) है।

IF फार्मूला का इस्तेमाल हम इस प्रकार कर सकते है: =IF(B2<>100,”Yes”,”No”). जिसमे हम less than के लिए <> इस साइन का इस्तेमाल करेंगे।

और जैसे ही हम फार्मूला को इंटर करेंगे हमे हमारा रिजल्ट मिल जाएगा।

जैसाकि आप देख सकते है Product A, Product B, Product D, Product E, Product F, Product G और Product I वे प्रोडक्ट है जिनकी price 100 के बराबर नहीं हैं।

WATCH NOW: How to use IF formula in Excel explained in Hindi (हिंदी में) | Excel Tutorial | Satish Dhawale

Excel Basic to Advance Level Course in Hindi

इसके अलावा मैं आपको बताऊं अगर आप एक्सेल में बिगनर (Beginner) है या आपने अभी Excel सीखना शुरू किया है या फिर आप एक्सेल सीख रहे हैं और आप Excel में एक्सपोर्ट बनना चाहते हैं।

और Excel के हर एक फार्मूला, फंक्शंस और ऑप्शंस, फीचर्स को एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, तो मैं आपको हमारी जो लर्निंग प्लेटफॉर्म के बारे मे बताना चाहता हु।

जहां पर आप को एक्सेल का एक Excel Basic to Advance Level का कोर्स मिलेगा।  यह बहुत ही एडवांस लेवल का कोर्स है जिसमें आप एक्सेल के हर एक फीचर्स को बारीकी के साथ और हर एक फार्मूला फंक्शंस को प्रैक्टिस फाइल के साथ सीखते हैं।

फिलहाल अभी यह कोर्स डिस्काउंट में चल रहा है तो आप जरूर जाएं और एक बार वेबसाइट पर जाकर Excel बेसिक एडवांस कोर्स को जरूर चेक करें।  

इससे आप Excel में एक्सपोर्ट ही नहीं बल्कि सुपरफास्ट भी बनते हैं जिसमें आप Pivot, कंडीशनल फॉर्मेटिंग, फार्मूला, फंक्शंस जैसी पूरी डिटेल एक ही जगह के साथ सीखते हैं।  

Also Read: What Is MS Excel In Hindi? | MS Excel क्या है?

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

मैं उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह अलग अलग प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blogs की केटेगरी भी चेक कर सकते है जिसमे आपको ComputerMS OfficeTally जैसे अलग अलग टॉपिक के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Spread the love
Exit mobile version