How to use GoTo Special in Excel Hindi – GoTo Special का इस्तेमाल करना सिख़लो |
किसी भी सेल पे जम्प करना है तो हम Goto का इस्तेमाल करते है और अगर हम इसके निचे दिए गए स्पेशल ऑप्शन क्लिक करते है तो हमे निचे दिए गयी स्क्रीन मिलती है | किसी भी फार्मूला पे जम्प करना हो, या फिर बहोत सरे ब्लेंक सेल्स को एक साथ सेलेक्ट करना हो तो भाई आपको ये GoTo Special का इस्तेमाल करना आना चाहिए |
१ ) इसकी अंदर के ऑप्शन से आप जिस सेल में Comments, Constants, Formulas है उसमे डायरेक्ट जम्प कर सकते है , या उन सेल्स को एक साथ सेलेक्ट कर सकते है |
२) इसकी मदत से आप के रौ या कॉलम में अलग वैल्यू पे जम्प कर सकते है और फार्मूला के अंदर जो सेल्स यूज़ हुई है जैसी की Precedents, Dependents भी सेलेक्ट कर सकते है |
३) इसकी मदत से आप blanks, Current data region, current array, Objects ये सारी चीजे एक साथ सेलेक्ट कर सकते है |
४) और अगर आपके एक्सेल में डाटा validation है , कंडशनल फोर्मेटिंग है तो ये भी सेलेक्ट होंगी |
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिया गया वीडियो आप देख सकते है |
Excel GoTo Special Practice File :DOWNLOAD
Excel Paste Special के जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |
आशा है आपको इस ब्लॉग में EXCEL TIPS की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे |
कंप्यूटर टिप्स || एक्सेल टिप्स || टैली टिप्स || ऑटोकैड टिप्स || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम || टैली एग्जाम