Learn More

MS Excel में डुप्लीकेट एंट्री को कैसे रोके? Duplicate entry in excel in hindi

stop duplicate entry in excel in hindi

How to stop duplicate entry in excel in Hindi

Stop duplicate entry in excel: कई बार ऐसा होता है कि Excel मे किसी डाटा एंट्री काम कर रहे होते है और ढेर सारी duplicate entry हो जाती है। यदि ऐसा होता है तो Duplicate value के वजह से हमारे डाटा सही नहीं होता है और उसकी गुणवत्ता भी खराब हो जाती है।

जिसके बाद हमे घंटों बैठ के डाटा से duplicate वैल्यू को ढूँढना पड़ता है और उसे डिलीट करना पड़ता है।

खास कर के जब एक ही Excel फाइल पे एक ज्यादा लोग डाटा एंट्री का काम कर रहे है। तब duplicate डाटा एंटर होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

stop duplicate entry in excel
duplicate entry in excel in hindi

Also Learn: Excel मे Duplicate Data कैसे निकाले?

तो ऐसे परिस्थित में हम Duplicate value यानि Repeared value को Excel मे एंट्री करते समय ही रोक सकते है जिससे की Duplicate value हमारे डाटा मे इंटर ही न हो और हमारे पास एक सही और सटीक डाटा हो। जिसपे काम करना काफी आसान हो जाता है।

यदि आप भी सीखना चाहते है कि Excel मे डाटा एंट्री के दौरान duplicate value को कैसे रोके?

तो ये Excel Tricks को जरूर चेक करना चाहिए जो आपको नीचे दी गई हैं।

चलिए मैं आपको प्रैक्टिकल कर के दिखाता हु। मेरा पास ये टेबल जिसमे Sr No और Name की डाटा एंट्री कर रहा हूँ और मैं चाहता हु कि कोई Name की Duplicate Value न हो इसीलिए मैं नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करूंगा और मेरे डाटा मे Duplicate Entry को होने से रोकूँगा।

Steps to stop duplicate value entry in excel

data validation -duplicate entry in excel
data validation option – duplicate entry in excel
stop duplicate value in data

Excel के Exam में आने वाले IMP 50 यूजफुल Excel questions

फार्मूला से क्या होगा?

=COUNTIF(B:B,B1)=1 यह फार्मूला B कॉलम में काउंट करेगा उसी वैल्यू को जो वैल्यू इसमें उसके ऊपर सेल्स में लिखी है अगर उसका काउंट 1 आ रहा है तो वैल्यू ACCEPT करेगा।

अगर वो वैल्यू पहले से है मतलब तो फिर उसका काउंट 2 आएगा तो ऑफकोर्स इसे duplicate value मानेगा और ACCEPT नहीं करेगा

तो अब आपको एक काम करना होगा डाटा वेलिडेशन का MESSAGE कस्टमाइज करना।

है तो उसी डायलॉग बॉक्स में ऊपर Error Alerts पे क्लिक कीजिये और टाइटल में – DUPLICATE ERROR और मैसेज में – Duplicate Values Restricted. Please Type Unique Value ऐसा मैसेज दीजिये और ओके करके डुप्लीकेट वैल्यू एंटर करके चेक कीजिये।

बस आपका काम हो गया।

What Is MS Excel In Hindi with pdf notes?

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।

अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।

Spread the love
Exit mobile version