दोस्तों आज के आर्टिकल में हम देखने वाले है कंप्यूटर में Shutdown टाइमर कैसे लगाते है? (Set Shutdown Timer in Computer)
Table of Contents
What is Set Shutdown Timer in Computer?
अगर रात को आपको कभी नींद आने लगी और आपका टीवी चालू रेह जाता होगा तो आप स्लीप टाइमर का इस्तेमाल करते हो वैसे ही कंप्यूटर शटडाउन होने के लिए हम शटडाउन टाइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपने रात में कोई फाइल डाउनलोड करने के लिए रखी हो और आपको नींद आने लगी तो ऐसे स्तिथि में आप शटडाउन टाइमर लगा सकते हो |
जैसे अगर रात को आप TV देखते समय आपको नींद आने के चान्सेस लगते है तो आप SLEEP TIMER चालू करके रखते हो। इससे आपका TV औटोमाटिकली बंद होता है।
वैसे ही आप अगर कंप्यूटर के साथ करना चाहते हो और आपने रात को कोई फाइल DOWNLOADING के लिए रखा है और आपको पता है इस फाइल को डाउनलोड होने के लिए एक घंटा लगनेवाला है।
अब DOWNLOADING पूरी होने के बाद आपको कंप्यूटर शटडाउन करने के लिए रुकने या जागने की जरुरत नहीं, क्यूंकी Set Shutdown Timer in Computer की मदत से आपका कंप्यूटर आटोमेटिक शटडाउन होगा।
How to Set Shutdown Timer in Computer in Hindi?
अगर आपको शटडाउन टाइमर कैसे लगाते है सीखना होगा तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करो :
- सबसे पहले आप Start पे क्लिक कीजिये
- Run Command पे क्लिक कीजिये
- रन कमांड का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसके बाद आपको नीचे दिया गया कमांड टाइम करना है SHUTDOWN -S -T 3600
- अब इस कमांड में -S शटडाउन के लिए होता है। अगर आप -R देते है तो RESTART के लिए होगा।
- और -T होगा TIMER के लिए अगर आप चाहते 60 सेकण्ड्स के बाद बंद हो तो 60 लिखिए
- अगर आप चाहते है एक घंटे के बाद बंद हो तो 3600 लिखिए
- फिर ओके कीजिये आपके स्क्रीन में Your computer will logoff after 1 hour मैसेज आएगा
तो दोस्तों, अपने कंप्यूटर में Set SHUTDOWN TIMER लगाने का ये तरीका है।
Online Excel Mastery course in hindi
How to cancel Shutdown Timer in Computer in Hindi?
लेकिन अगर आपने गलती से कोई गलत समय का Shutdown timer लगा दिया है और आप चाहते है ये Shutdown timer CANCEL करे, क्यूंकि किसी कारण वश आपने टाइमर गलत एंटर किया होगा।
तो Shutdown Timer को cancel करने इसके लिए ये कमांड टाइप कीजिये:
- Start बटन पे क्लिक करें।
- रन कमांड के अंदर – SHUTDOWN – A टाइप कीजिये और फिर Ok कीजिये।
- अब आपको मैसेज मिलेगा SHUTDOWN TIMER क्लोज हो गया है
Watch Video: How to cancel Shutdown Timer in Computer in Hindi?
अगर आप कंप्यूटर स्टार्ट करते है उसे दो घंटे के बाद बिना कमांड दिए हुए आटोमेटिक बंद करना चाहते है तो इसके लिए निचे दिया गया वीडियो देखिये
अधिक आर्टिकल भी आप पढ़ सकते हो :
- 10 Best Google Fun Tricks in Hindi
- Google sheets to excel automatically in hindi
- 50 keyboard shortcuts in Hindi download Free PDF Notes
- 11 Photoshop Tips and Tricks in Hindi
- किसी Computer को दूसरे Computer या Mobile से एक्सेस कैसे करें?
- 11 Photoshop Tips and Tricks in Hindi
Excel Tutorial: 1 Crore+ View on YouTube
अगर आपको पता नहीं है कि, एक्सेल में काम कैसे करते हैं? एक्सेल डेटा एंट्री कैसे करते हैं? एक्सेल में फॉर्मूला कैसे देते हैं?
आपको एक्सेल बेसिक से सीखना है तो आपके लिए शुरुआती वीडियो के लिए एक्सेल के सारे बिगिनर से अड्वान्स तक के पॉइंट मैंने इस विडिओ में समझाए हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ लोगों ने देखा हैं। तो आप भी सीखे Excel को बेसिक से अड्वान्स तक।
Excel tutorial for beginners in hindi
Conclusion
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।
अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।