Table of Contents
2 Simple Ways to Remove Duplicate Value in Excel in Hindi
Remove Duplicate Value in Excel in Hindi – कभी कभी हमे ऐसी Excel file पे करने के लिए कहा जाता है, जिसमे बहुत से Duplicate Values होते है।
जो हमारे डाटा को समझने मे बड़ा कठिन बना देता है और सही ढंग उस डाटा की जांच और अनैलिसिस करने मे मुस्किल पैदा करते है।
मेरे साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है, लेकिन अब नहीं होता।
क्युकी मैंने 2 तरीके पता किए है जिससे मैं मेरे इक्सेल की फाइल से duplicate Value को पहचान जाता हु और जरूरत नहीं होने पे उन्हे निकाल देता हु। जिससे मैं अपने काम को पूरी गुणवाता के साथ करता हु।
Also Read: Remove Extra spaces in Excel in 5 Minute | TRIM Function in Excel in Hindi
1. Highlight Duplicate Value using Conditional Formatting
Duplicate Data in Excel: Conditional formatting, MS Excel मे बहुत ही कामगर कमांड है। जो हमारे द्वारा दी कन्डिशन के आधार पे डाटा की फोर्मेटिंग करके हाइलाइट कर देता है।
कन्डिशनल फोर्मेटिंग का उपयोग करके हम डाटा मे duplicate Values की हाइलाइट कर सकते है।
उस Range या cells का चयन करे जहां से आपको duplicates Values को देखना है।
फिर Home > Conditional Formatting > Highlight Cells Rules > Duplicate Values का चयन करे।
Values with के सामने बॉक्स मे, formatting को चुने जिससे आप duplicate values को हाइलाइट करना चाहते है और फिर Ok बटन प्रेस करे।
ऐसा करते ही आप Excel देखेंगे की Duplicate Value हाइलाइट हो गई है।
Also Read: How to use GoTo Special in Excel in Hindi
2. Remove Duplicate Values in Excel in Hindi
इस विकल्प के जरिये आप Duplicate Values को डाटा से निकाल सकते है।
लेकिन एक बात ध्यान रखना है, इस विकल्प का उपयोग करते ही MS Excel, Duplicate Values को आपके डाटा से निकाल देगा।
इसीलिए यदि आपका कोई Important डाटा है, तो पहले उसका बैकअप ले ले और फिर उसपे इस विलकप का उपयोग करे।
उस Range या cells का चयन करे जहां से आपको duplicates वैल्यू को निकालना है।
अब Data > Remove Duplicates, और फिर Columns को चुने जिसमे से आप Duplicate Value निकालना चाहते है।
उदाहरण के लिए इस डाटा से मुझे Services से Duplicates Value निकालना है तो मैंने सिर्फ को टिक रखा बाकी सबको निकाल दिया।
Download Practice Files
तो देखा दोस्तों आपने कितना आसान था इक्सेल मे डूप्लकैट वैल्यू को निकालना।
इसकी प्रैक्टिस फाइल आपको नीचे मिल जाएगी आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको नीचे वीडियो भी दिया गया है, आप उस वीडियो में भी देखकर डायनेमिक लिस्ट (Dynamic List in Excel) बनाना सीख सकते हैं।
Excel Basic to Advance Level Course in Hindi
इसके अलावा मैं आपको बताऊं अगर आप एक्सेल में बिगनर (Beginner) है या आपने अभी Excel सीखना शुरू किया है या फिर आप एक्सेल सीख रहे हैं और आप Excel में एक्सपोर्ट बनना चाहते हैं।
और Excel के हर एक फार्मूला, फंक्शंस और ऑप्शंस, फीचर्स को एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, तो मैं आपको हमारी जो लर्निंग प्लेटफॉर्म है लर्न मोर प्रो (Learn More Pro) या फिर आप हमारे Android App लर्न मोर पर जरूर जाना चाहिए।
जहां पर आप को एक्सेल का एक Excel Basic to Advance Level का कोर्स मिलेगा। यह बहुत ही एडवांस लेवल का कोर्स है जिसमें आप एक्सेल के हर एक फीचर्स को बारीकी के साथ और हर एक फार्मूला फंक्शंस को प्रैक्टिस फाइल के साथ सीखते हैं।
फिलहाल अभी यह कोर्स डिस्काउंट में चल रहा है तो आप जरूर जाएं और एक बार वेबसाइट पर जाकर Excel बेसिक एडवांस कोर्स को जरूर चेक करें।
इससे आप Excel में एक्सपोर्ट ही नहीं बल्कि सुपरफास्ट भी बनते हैं जिसमें आप Pivot, कंडीशनल फॉर्मेटिंग, फार्मूला, फंक्शंस जैसी पूरी डिटेल एक ही जगह के साथ सीखते हैं।
Also Read: What Is MS Excel In Hindi? | MS Excel क्या है?
Watch Video: Remove Duplicate Values in Excel in Hindi
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
दोस्तों इस आर्टिकल मे आपने Excel से डूप्लकैट वैल्यू को कैसे निकालना है यह सीखा
मैं उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह अलग अलग प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blogs की केटेगरी भी चेक कर सकते है जिसमे आपको Computer, MS Office, Tally जैसे अलग अलग टॉपिक के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा मैं आपको बताऊँ हमारी eLearning वेबसाईट LEARNMOREPRO.COM पे कंप्युटर कोर्स पे 70% डिस्काउंट चल रहा है।
तो आप इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते है। जल्दी से विज़िट करिए वेबसाईट करों और चेक करिए हमारे कोर्स को।