Learn More

फेसबुक का अकाउंट कैसे डिलीट करे ?

फेसबुक का अकाउंट कैसे डिलीट करे ?

अगर आप चाहते है की यार बस ये फेसबुक अकाउंट मुझे नहीं रखना नहीं ..वो कोई भी कारन हो सकता शायद आपको अभी सोशल मीडिया पे नहीं रहना है | या आप ये फेसबुक अकाउंट डिलीट करके नया ओपन करना चाहते हो तो बस ये फेसबुक टिप्स आपके लिए :

delete facebook account

१) सबसे पहले आपको ये आइकॉन पे क्लिक करना है

Delete Fb Account

२) इसके बाद सेटिंग पे क्लिक कीजिये और फिर

३) Your Facebook Information पे क्लिक कीजिये जो लेफ्ट कार्नर में है –

४) इसके बाद डिलीट YOUR अकाउंट & इनफार्मेशन पे क्लिक कीजिये | और उसके बाद आपको फोटोज और पोस्ट डाउनलोड के लिए ऑप्शन आएगा अगर आप चाहते हो तो उसे डाउनलोड कर सकते है अकाउंट डिलीट करने के पहले और अगर नहीं चाहते तो डिलीट अकाउंट पे क्लिक कीजिये ध्यान रहे एक बार अकाउंट डिलीट करने के बाद १४ दिन अंदर लॉगिन करने पर वो फिर से एक्टिव होता है

facebook tips

अपना अकाउंट फिर से चालू करे :

डिलीट करने के बाद १४ दिन के अंदर अगर आप फिर से लॉगिन करते हो तो ये अकाउंट फिरसे चालू होगा और ये डिलीट नहीं होगा | अगर आप डिलीट करने के बाद १४ तक लॉगिन नहीं करते हो तो फिर से ये अकाउंट चालू नहीं होगा |

Spread the love

Leave a Comment