Delete a Page in Word in Hindi: दोस्तों कभी कभी MS Word मे काम करते समय Word के डाक्यमेन्ट के बीच मे या आखिर मे Blank or Extra Pages आ जाते है जिनकी हमे किसी भी प्रकार की जरूरत नहीं होती हैं।
और ऐसे Blank or Extra Pages को हम अपने MS Word के डॉक्यूमेंट से डिलीट या निकालना चाहते है।
ये Extra pages आपके Word के Document मे निम्न कारणों से हो सकते है:
- Word मे Table के कारण Blank or Extra Pages हो सकते है
- बार बार Enter बटन दबाने के कारण भी Blank or Extra Pages हो सकते है।
- बिना काम के Section Breaks Add हो जाने के कारण
- किस कारण Page Breaks लग जाने के कारण
- Extra Paragraph Marker के कारण
तो आप भी अगर अपने Word के Document से से Blank or Extra Pages निकालना चाहते है।
तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढे क्युकी इस आर्टिकल मे आपको Word से Blank or Extra Pages निकालने का टुरोरियाल बताने वाला हु। (Delete a Page in Word in Hindi)
वैसे मैं आपको बताऊँ मैं यहाँ पे MS Word 2019 का इस्तेमाल कर रहा हु। लेकिन आप MS Word के किसी भी Version का ऑस्टेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह लगभग सभी Version मे काम करता है।
इसे भी पढे: 6 Steps to Add New Style in MS Word in Hindi
Table of Contents
How to Delete a Blank Page in the Middle of a Word Document
Word document के बीच में Blank Page को कैसे डिलीट करें?
यदि आप अपने ऑफिस मे एक बड़े Word Document पे काम कर रहे है जिसे आपको किसी के साथ शेयर करना है या प्रिन्ट करना हैं, और आपके Word document मे Blank Pages या Extra pages है तो ये काम पे पे बुरा प्रभाव डाल सकता है।
तो ऐसे यह जरूरी है कि किसी भी Word document को शेयर या प्रिन्ट करने से पहले आप उसे जांच ले और जरूरत नहीं होने पे किसी भी प्रकार के बलनक्य extra page को डिलीट कर दे।
तो चलिए देखते है कैसे हम Blank Page को word document से डिलीट कर सकते है।
सबसे पहले Blank Page को चेक करने के लिए अपने कीबोर्ड से शॉर्टकट कीज CTRL + SHIFT + 8 को दबाएं, या Home Tab मे जाएं और Paragraph Icon पर क्लिक करें।

इस कमांड से हर एक Paragraph और Blank line के आखिर मे Paragraph marker (¶) दिखने लगेगा।
सीधे शब्दों मे बताऊँ तो जब जब आपने word document मे Enter बटन दबाए और Extra Blank Page के आगे Paragraph marker (¶) दिखने लगेगा।

अब इन Extra Blank Page को हटाने के लिए, अपने माउस के साथ पैराग्राफ मार्करों को सिलेक्ट/हाइलाइट करें और Delete बटन दबाते हुए उसे निकाल दे।
आप चाहे तो एक एक करके भी इस Paragraph marker (¶) को Backspace या Delete से निकाल सकते है।
आपका स्कोर क्या है? MS Word Online Test in Hindi-2022 | MS Word Practice Mock Test
Extra and Blank Page – Delete a Page in Word in Hindi
Word दस्तावेज़ में एक अतिरिक्त खाली पृष्ठ को कैसे हटाएं
Step 1: Extra Blank Page को अपने word document से हटाने के लिए सबसे पहले View Tab पर क्लिक करें:
Step 2: उसके बाद Navigation Pane पर क्लिक करें जाएं। जिसके बाद बाईं ओर एक साइडबार दिखेगा।
इस Sidebar मे आपको 3 टैब मिलेंगे- Headings, Pages और Results।
आपके Word के Document के सभी Pages को आप साइडबार में देखने के लिए Pages टैब पर क्लिक करें।

Step 3: आपके word document मे सभी active page सिलेक्ट हो जायेगे।
अब आप Blank Page को आसानी से ढूंढ सकते है। अब आप जिस Blank Page को डिलीट करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे और Keyboard से Backspace या delete बटन को दबाके Blank Page को आसानी से डिलीट कर सकते है।

अपना Resume बनाओ: MS Word मे Resume कैसे बनाए?
Microsoft Word Basic to Advance Course in Hindi
इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पूरे कोर्स के वीडियोस है, वर्ड के हर एक टॅब डिटेल में एक्सप्लेन किया है।
वर्ड के होम के सारे ऑप्शन से लेकर वर्ड के व्यू टैब तक के सारे ऑप्शन को एक्सप्लेन किया है। वर्ड में आपको ऑप्शन सेटिंग्स भी सिखने मिलेगी और साथ में निचे कुछ इम्पॉर्टन्ट पॉइंट है, जो आप सीखोगे।
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइम टेबल कैसे बनाते है ? और टेबल डिज़ाइन कैसे करते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लेटर कैसे बनाते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक्सेल का डाटा पुल्ल करके मेल मर्ज कैसे करते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में चार्ट्स और सेप्स कैसे ड्रा करते है ? पिक्चर इन्सर्ट करके फॉर्मेट कैसे करते है?
- अपना रिज्यूमे याने बायो डाटा कैसे बनाएंगे और बुक का कवर पेज कैसे बनाते है ?
- माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनल ID CARD कैसे बनाये ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कैसे डिज़ाइन करे ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल विजिटिंग कार्ड भी बनाना सीखे |
Materials Include
- 27 Lessons
- Video Tutorials
- One Course Quiz
- Course Completion Certificate
- Test
- Lifetime Access
Microsoft Word Basic to Advance in Hindi
Download Practice Word Document
दोस्तों इस आर्टिकल मे बताए गए Examples की Notes आप हमारे Telegram Channel: Learn More डाउनलोड कर सकते है और इसकि प्रैक्टिस भी कर सकते है।
सबसे पहले Telegram पे Learn More Channel को ढूँढे या फिर आप इस लिंक पे क्लिक करके डायरेक्ट हमारे चैनल पे जा सकते है।
उसके बात Channel के Files सेक्शन मे जाके “Remove blank Delete a Page in Word in Hindi” को सर्च करे और उसे अपने कंप्युटर या मोबाईल मे डाउनलोड करें।
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल में, आपने word document में Blank Pages को कैसे निकाला जा सकता है? (How to Delete a Page in Word in Hindi)
जिससे सीखने के बाद आप MS Word मे स्मार्ट और प्रोफेशनल बन सके।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको यह आर्टिकल मददगार लगता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें। इसके अलावा आप MS Word की केटेगरी से MS Word से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ सकते है।