Learn More

एक्सेल में लॉजिक बिल्ड करना सीखिए || How to build Logic in Excel explain in Hindi?

एक्सेल में लॉजिक बिल्ड करना सीखिए ||  How to build Logic in Excel?

excel formula logic

एक्सेल ऑपरेट तो सभी कर लेते है लेकिन एक्सेल में खुदका लॉजिक लगाके कोई प्रॉब्लम SOLVE करने में सबको दिक्कत होती है तो अगर आप ये नहीं जानते की लॉजिक कैसे बिल्ड करना है तो बस ये ब्लॉग पढ़लो और जरा ध्यान से पढ़लो |

तो एक रियल जॉब QUERY एक्सेल में ऐसी है जो निचे टेबल में आपको डाटा दिख रहा है उसमे आपको बस एक काम करना है SUB1 , SUB2, SUB3 की टोटल करनी है, तो आप बोलोगे ये तो इजी है बस SUM  फार्मूला यूज़ करो हो जायेगा

लेकिन एक मिनट रखो और डाटा में ध्यान से देखो SUB २ में पहले स्टूडेंट के जो मार्क्स लिखिए है वो 34+1 इस तरह है उसे पास करने के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए है तो अगर आप SUM फार्मूला यूज़ करते है तो ये नंबर ऐड नहीं होगा

तो अब करना क्या है ये जानना होगा और इतना है नहीं टेबल में ऐसे बहोत सारे स्टूडेंट के लिए ये अगर करना है तो एकसाथ कोई एक फार्मूला हम लगाकर कैसे इसको SOLVE कर सकते है यही लॉजिक हमे बिल्ड करना सीखना है

तो सबसे पहले मै आपको बताऊँ की आप अगर SUB २ के डाटा के लिए ये फार्मूला अगर लगाओगे मतलब आपका कर्सर F2 सेल में रखिये और फिर ये फार्मूला खाली सब्जेक्ट 2 के लिए यूज़ करके देखिये

=LEFT(D2,2)+RIGHT(D2,1) – अब इससे होगा क्या सब्जेक्ट २ में याने D2 सेल में जो नंबर है 34 +1  वो एक दूसरे में ऐड होंगे लेफ्ट से दो नंबर याने 34 लेफ्ट फंक्शन से पिक होंगे और राइट से एक नंबर याने 1 ये राइट साइड से पिक होगा और रिजल्ट मिलेगा 35 जो की हमे चाहिए

लेकिन आप इस फार्मूला का डायरेक्ट APPLY नहीं कर सकते है आप बोलोगे ऐसा क्यों वो इसलिए की अगर आप डायरेक्ट अप्लाई करते हो तो सब्जेक्ट २ के नेक्स्ट सेल में नार्मल नंबर है उसका रिजल्ट कुछ और ही आएगा

तो हमे ये ट्रैक करना होगा की अगर नार्मल नंबर है तो उसे लेफ्ट राइट ये फार्मूला अप्लाई नहीं होना चाहिए और अगर 34+1 इस तरह का नंबर है तो उसे ये अप्लाई होना चाहिए

तो हम यहाँपे IF और ISNUMBER का यूज़ करेंगे, अगर आप ISNUMBER ये फार्मूला कोई सेलेक्ट करते है और एंटर करते है तो वो सेल में अगर नंबर है तो वो आपको TRUE रिजल्ट शो करेगा नहीं तो वो आपको FALSE  रिजल्ट शो करेगा | तो यही लॉजिक को हम नार्मल नंबर और + SIGN ऐड किया हुआ नंबर को ट्रैक करने के लिए यूज़ करेंगे

तो अंत में फार्मूला ये होगा 

=IF(ISNUMBER(C2)=TRUE,C2,LEFT(C2,2)+RIGHT(C2,1)+IF(ISNUMBER(D2)=TRUE,D2,LEFT(D2,2)+RIGHT(D2,1)+IF(ISNUMBER(E2)=TRUE,E2,LEFT(E2,2)+RIGHT(E2,1)

Press Enter to Check the Result.

Spread the love

Leave a Comment