Learn More

How to Change or Apply Theme in MS PowerPoint in Hindi | PowerPoint Tricks – 2022

एमएस पावरपॉइंट मे थीम कैसे बदले? | How to apply Theme in MS PowerPoint in Hindi

मान लीजिए आपने कोई एक प्रेजेंटेशन बनाया है और आपको लगता है कि इसकी पूरा थीम मुझे बदलना चाहिए (How to apply Theme in MS PowerPoint in Hindi)। तो उस थीम को कैसे बदल सकते हैं (How to change theme in PowerPoint in Hindi) इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्राप्त होने वाली है।

इस आर्टिकल में मैं आपको पावरपॉइंट में कोई थीम को कैसे बदला जाता है या पावरपॉइंट मे थीम कैसे लगाए? इस बारे में आपको बताने वाला हूं। (How to apply Theme in MS PowerPoint in Hindi)

पावरपोईंट में थीम बदलना काफी आसान होता है, इसका बहुत ही आसान सा स्टेप्स होता है जिसको फॉलो करना होता है।

आप अपने पावरपोईंट प्रेजेंटेशन के पीपीटी में आसानी से किसी थीम को बदल सकते हैं या फिर नया थीम लगा सकते है।

एमएस पावरपोईंट क्या है? | What is PowerPoint in Hindi

लेकिन उससे पहले चलिए देखते है कि पावर पॉइंट क्या है? और पावर पॉइंट के अंदर क्या-क्या फीचर्स होता है? पावरपोईंट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

माइक्रोसॉफ्ट पावरपोईंट एक सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम है। जिसे Microsoft द्वारा अट्रैक्टिव प्रेज़न्टैशन तैयार करने के लिए बनाया गया है।

यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट का एक हिस्सा है। PowerPoint में स्लाइड और वर्ड प्रोसेसिंग, ड्राइंग, ग्राफिंग और आउटलाइनिंग जैसे विभिन्न टूल्स शामिल होते हैं। इस प्रकार यह स्लाइड्स में टेक्स्ट, टेबल, चार्ट, ग्राफिक्स और मीडिया को प्रदर्शित कर सकता है।

Microsoft PowerPoint विंडो की तीन मुख्य विशेषताएं हैं ये विशेषताएं हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन, क्विक एक्सेस टूलबार और रिबन हैं। जिन पर आपको PowerPoint सीखते समय ध्यान देने की आवश्यकता है।

How to apply Theme in MS PowerPoint in Hindi | एमएस पावरपॉइंट मे थीम कैसे बदले?

How to change theme in PowerPoint in Hind: यदि आप भी PowerPoint का उपयोग अपने कंपनी या बिजनस मे Presentation बनाने के लिए करते है।

तो आपको पावरपोईंट मे अलग अलग प्रकार के थीम लगाने आने चाहिए। (Apply theme in MS PowerPoint in Hindi)

किसी भी प्रेज़न्टैशन मे नई और अलग प्रकार की थीम लगा के आप अपने प्रेज़न्टैशन को काफी अट्रैक्टिव और सुंदर बना सकते है।

पावरपोईंट मे थीम डिज़ाइन टेम्प्लेट होते हैं। जो प्रेज़न्टैशन को रंगीन और स्टाइलिस्ट बनाते हैं।

सिर्फ एक क्लिक से आप पूरे स्लाईड मे एक ही थीम लगा सकते हैं।

On the Design tab, in the Themes group, click the More button (illustrated below) to open the entire gallery of themes:

Steps to Change theme in PowerPoint in Hindi

पावरपोईंट मे थीम को बदलने केलिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होता है:

  • MS PowerPoint को ओपन करें। (Open PowerPoint)
  • अपना प्रेज़न्टैशन को चुने जिसकी थीम को आप बदलना या थीम अप्लाइ करना चाहते है। (Select your PPT file in which Theme need to be changes or applied)
  • Design Tab मे जाए (Go to Design Tab)
  • Theme Group का पता लगाएँ (Go to Themes Group)
  • सभी उपलब्ध Theme देखने के लिए Theme Group के दाहिने निचले कोने पर ड्रॉप-डाउन तीर पर क्लिक करें (Click on Dropdown arrow for more theme options)
Design Tab - apply theme in ms powerpoint in hindi
Design Tab – apply theme in ms powerpoint in hindi
  • अपनी पसंद के अनुसार थीम का चयन करें। (Now Choose the theme)
  • थीम को लागू करने के लिए थीम पे राइट क्लिक करें और Apply to all Slides पे क्लिक करें। (Right Click on Theme and select Apply to all Slides)
Apply to all Slides
Apply to all Slides

MS PowerPoint Hindi Tutorial for Beginners – Everyone Should learn this to create Presentation

इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint Hindi Tutorial ) बेसिक से एडवांस डिटेल में एक्सप्लेन किया है और साथ ही में एक अच्छे प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कुछ टिप्स भी आपके साथ शेयर किये है |

  • आपको नहीं पता की फोटो एल्बम कैसे बनाना है ?
  • पॉवरपॉइंट से वीडियो कैसे बनाते है ?
  • पॉवरपॉइंट में म्यूजिक इम्पोर्ट करके बैकग्राउंड में कैसे प्ले करते है ?
  • पॉवरपॉइंट में एनीमेशन कैसे देते है ?
  • ट्रांसिशन्स कैसे देते है ?
  • स्लाइड Setup कैसे करते है ?
MS PowerPoint Hindi Tutorial for Beginners – Everyone Should learn this to create Presentation

MS-Office Full Course – Basic To Advanced in Hindi

Learn Microsoft Office Course in Advance level – In this course, we have included all the topics of Microsoft office, there is a step-by-step explanation of Microsoft word, Excel, PowerPoint, Access, Outlook with this you will learn computer fundamentals and also the Internet.

  • Computer Fundamental +
  • MS-Word Full Course
  • Advance Excel Full Course
  • PowerPoint Full Course
  • MS-Access Full Course
  • Microsoft Outlook
  • Internet Publisher 

Combine Package in Offer Include all the courses in Advance level 

  • 60+Hours Video Tutorials
  • Practice files of Every  Course
  • Course Completion Certificate
  • Course Test

In this course, You will complete Microsoft Office Package 

इस टुटोरिअल के अंदर एक्सेल जॉब से रिलेटेड बहोत सारे फार्मूला को एक्सप्लेन किया है और प्रक्टिकली उसका कैसे इस्तेमाल करना है वो भी बताया है |

एक्सेल की बहोत सारी टिप्स भी हमने इस टुटोरिअल में शेयर कियी है |

200+प्रैक्टिस फाइल्स + 230+ वीडियो टुटोरिअल्स + 6 Test + Course Completion Certificate

Course Benefits

  • निचे दिए गए 225+ टॉपिक्स आप सीखोगे।
  • Computer Fundamental + MS-Word Full Course + Advance Excel Full Course
  • PowerPoint Full Course + MS-Access Full Course + Microsoft Outlook
  • Internet + Publisher  बेसिक से एडवांस

Materials Include

  • 250+ Video Tutorials
  • 200+ Practice Files
  • 6 Test on MS-Office
  • Course Completion Certificate
  • Keyboard Shortcuts PDF
  • 50+ Hours Course

Enroll: Microsoft Office Course

Conclusions: आपने क्या सीखा?

दोस्तों इस आर्टिकल मे आपने एमएस पावरपोईंट मे अपने प्रेज़न्टैशन की सभी स्लाईड पे कैसे थीम को अप्लाइ या बदल सकते है इसके कुछ सिम्पल स्टेप्स बताए हैं।

जिसकी मदत से आप आसानी से अपने PowerPoint की किसी भी स्लाईड पे आसानी से थीम लगा सकता है।

इसके अलावा मैं आपको कुछ और पोपुलर आर्टिकल की लिंक शेयर कर रहा हु जिसकी मदत से आप कंप्युटर मे अपना नालिज आसानी बड़ा सकते है।

Spread the love

Leave a Comment