दोस्तों, क्या आप सीखना चाहते है MS Excel में Header और Footer कैसे जोड़ सकते हैं? (How to add header and footer in Excel?)
Table of Contents
MS Excel में Header और Footer कैसे जोड़ें?
अक्सर MS Excel में हम किसी वर्कशीट (Worksheet) को प्रिंट करना चाहते है, प्रिन्ट होने वाले हर पेज मे ऊपर की तरफ हैडर (Header) और निचे की तरफ फुटर (Footer) भी प्रिन्ट करना चाहते है।
उदाहरण के लिए, हम कोई Monthly डाटा प्रिंट करना चाहते है, और साथ में उसके ऊपर हैडिंग (Heading) मे वर्तमान की दिनांक (Current Date) आये, साथ ही निचे फुटर (Footer) में पेज नम्बर आये।
तो हम इस स्थिति में हैडर (Header) और फुटर (Footer) का विकल्प प्रिंट करते समय हमारे एक्सेल में जोड़ सकते है। जिससे डाटा प्रिन्ट करते समय सेट किया गया हेडर और फूटर हर पेज मे प्रिन्ट हो जाएगा।
और भी पढे: Excel मे Dynamic List कैसे बनाते है?
Excel मे Header और Footer जोड़ने के स्टेप्स”
तो एक्सेल में हैडर (Header) और फुटर (Footer) को जोड़ने के लिए निचे दी गयी जानकारी को जरूर पढ़े।
हैडर (Header) और फुटर (Footer) को केवल Page Layout view, Print Preview और printed pages पर ही प्रदर्शित किए जाते हैं।
Step 1. उस वर्कशीट (Worksheet) का चयन करे, जिसमे आप हैडर (Header) और फुटर (Footer) जोड़ना चाहते है।
Step 2. अब Insert Tab में Text ग्रुप के अंतर्गत Header & Footer का चयन करे।

Step 3. अब आपके MS Excel का View, Normal View से बदल कर Print Layout View हो जायेगा।
Step 4. ऊपर की तरफ आपको Header के तीन टेक्स्ट बॉक्स Left, Center और Right दिखेंगे।
जिसमे आप अपनी जरुरत अनुसार कोई जानकारी जोड़ सकते है या फिर Design Tab के अंतर्गत कोई भी विकल्प चुन सकते है।

और भी पढे: TRIM Function in Excel in Hindi
Step 5. ठीक उसी प्रकार Footer में भी आपको तीन टेक्स्ट बॉक्स Left, Center और Right दिखेंगे।
जिनमे आप कोई नया या फिर Design Tab के अंतर्गत से किसी विकल्प का चयन कर सकते है

Step 6. आप जब भी Excel मे Header और Footer को जोड़ते है तो आपको एक अलग से Tab मिल जाता है जिसका नाम Header & Footer Elements होता है।
इस Tab मे आपको Header और Footer के काफी ढेर सारे विकल्प और ऑप्शन मिल जाते है जिसका उपयोग आप आपने Excel मे कर सकते है।

एमएस एक्सेल बेसिक टू अड्वान्स लेवल कोर्स
इसके अलावा मैं आपको बताऊं अगर आप एक्सेल में बिगनर (Beginner) है या आपने अभी Excel सीखना शुरू किया है या फिर आप एक्सेल सीख रहे हैं और आप Excel में एक्सपोर्ट बनना चाहते हैं।
और Excel के हर एक फार्मूला, फंक्शंस और ऑप्शंस, फीचर्स को एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, तो मैं आपको हमारी जो लर्निंग प्लेटफॉर्म है लर्न मोर प्रो (Learn More Pro) या फिर आप हमारे Android App लर्न मोर पर जरूर जाना चाहिए।
जहां पर आप को एक्सेल का एक Excel Basic to Advance Level का कोर्स मिलेगा। यह बहुत ही एडवांस लेवल का कोर्स है जिसमें आप एक्सेल के हर एक फीचर्स को बारीकी के साथ और हर एक फार्मूला फंक्शंस को प्रैक्टिस फाइल के साथ सीखते हैं।
फिलहाल अभी यह कोर्स डिस्काउंट में चल रहा है तो आप जरूर जाएं और एक बार वेबसाइट पर जाकर Excel बेसिक एडवांस कोर्स को जरूर चेक करें।
इससे आप Excel में एक्सपोर्ट ही नहीं बल्कि सुपरफास्ट भी बनते हैं जिसमें आप Pivot, कंडीशनल फॉर्मेटिंग, फार्मूला, फंक्शंस जैसी पूरी डिटेल एक ही जगह के साथ सीखते हैं।
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल की मदत से मैंने आपको Excel मे header और footer की जानकारी देनी की कोशिश हैं।
जिसकी मदत से आप इक्सेल के डाटा मे आसानी से हेडर और फूटर (Header and footer in Excel) को जोड़ सकते है। और अपने डाटा को प्रिन्ट करते समय आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।
इसके Excel से जुड़े कुछ बहुत ही काम के आर्टिकल की लिंक मैं आपको लोगों के लिए दे रहा हूँ, इन्हे भी जरूर पढे:
How to use GoTo Special in Excel in Hindi
Xlookup Function in Excel
Excel 2019 New Formulas and Functions in Hindi
7 Best Ways to Use Copy Paste in Excel in Hindi
MS Excel में Date से Month कैसे निकाले?