How to add header and footer in MS Excel?
MS Excel में हम कोई वर्कशीट (Worksheet) को प्रिंट करना चाहते है, साथ में यह भी चाहते है की प्रिंट मे ऊपर की तरफ हैडर (Header) और निचे की तरफ फुटर (Footer) में कोई जानकारी जोड़े। उदाहरण के लिए, हम कोई Monthly डाटा प्रिंट करना चाहते है, और साथ में उसके ऊपर हैडिंग (Heading) और वर्तमान की दिनांक (Current Date) आये, साथ ही निचे फुटर (Footer) में पेज नम्बर आये। इस स्थिति में हैडर (Header) और फुटर (Footer) का विकल्प प्रिंट करते समय हमारे एक्सेल में जोड़ सकते है, तो एक्सेल में हैडर (Header) और फुटर (Footer) को जोड़ने के लिए निचे दी गयी जानकारी को जरूर पढ़े।
Excel Date to Words formula in Hindi
हैडर (Header) और फुटर (Footer) को केवल Page Layout view, Print Preview और printed pages पर ही प्रदर्शित किए जाते हैं।
1. उस वर्कशीट (Worksheet) का चयन करे, जिसमे आप हैडर (Header) और फुटर (Footer) जोड़ना चाहते है।
2. अब Insert Tab में Text ग्रुप के अंतर्गत Header & Footer का चयन करे।

3. अब आपके MS Excel का View, Normal View से बदल कर Print Layout View हो जायेगा।
4. ऊपर की तरफ आपको Header के तीन टेक्स्ट बॉक्स Left, Center और Right दिखेंगे। जिसमे आप अपनी जरुरत अनुसार कोई जानकारी जोड़ सकते है या फिर Design Tab के अंतर्गत कोई भी विकल्प चुन सकते है।

5. ठीक उसी प्रकार Footer में भी आपको तीन टेक्स्ट बॉक्स Left, Center और Right दिखेंगे। जिनमे आप कोई नया या फिर Design Tab के अंतर्गत से किसी विकल्प का चयन कर सकते है


कुछ इसी तरह आप MS Excel को Beginner से Advance तक सीखना चाहते है तो हमारा यह Excel Basic to Advance Full Course in Hindi का काफी सस्ता और सबसे अच्छा कोर्स जरूर चेक करे।
MS Office से जुड़े निम्नलिखित ब्लॉग जरूर पढ़े:
How to add header and footer in MS Excel?
How to Make text as superscript or subscript in MS Word?
How to Use Flash Fill in Excel?
Only One Shortcut Key to Filter Your Data in MS Excel
How to Create Index in MS Word?
Basic Introduction Of Ms-Excel in Hindi
What is MS-Excel in Hindi
Google Sheet क्या है और इसका फायदा क्या है?
Excel Date to Words formula in Hindi
Excel Tips In Hindi
MS Word Tip in Hindi
जरूर पढ़े:
Introduction of Data Validation
Excel Date to Words formula in Hindi
Google Sheet क्या है और इसका फायदा क्या है?
Excel Smart Tips for Smart People Highlight Holidays
Send Messages from Excel To Whatsapp Automation
Excel tips in hindi
Ms-Word Tips in Hindi
Computer Tips