Learn More

एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर का Data कैसे प्राप्त करें?

How to access and share Data from one computer to another computer using LAN or Ethernet?

आज के इस लेख (Blog) में Remote Access या LAN या Ethernet के जरिये किसी भी कंप्यूटर के Files or Folders को अपने कंप्यूटर से कैसे पहुंच (Access) सकते है और उन Files या Folders को View, Edit, Copy, Move या Delete कैसे कर सकते है? यह जानने के लिए इस लेख (Blog) को पूरा पढ़े और और निचे दिए गए चरणों कर पालन करें।

  • आपको में Start > Setting> Network & Internet पे जाना है।
  • अब आप के सामने Network & Internet की Setting खुल जाएगी, जहाँ बायीं ओर आपको Network & Internet के विकल्प मिलते है जिसमे से आपको Ethernet पे क्लिक करके उसकी सेटिंग पे जाना है।
  • अब आपको दायीं ओर Related setting के अंतर्गत Change advance setting options पे क्लिक करना है।  
  • Private Network (यह Private Network के लिए होता है जब आप अपने कंप्यूटर पे Private Network से Internet की सुविधा का उपयोग करते है)
    • Network Discovery (यह एक प्रक्रिया है जो कंप्यूटर और उपकरणों को एक ही नेटवर्क पर होने पर एक-दूसरे को खोजने की अनुमति देती है।)
      आपको विकल्प Turn On Network Discovery को Tick (टिक) करके इस चालू करना है
    • File and Printer sharing (यह एक कंप्यूटर चलाने वाली विंडोज की क्षमता है जो नेटवर्क पर अन्य कंप्यूटरों के साथ फ़ोल्डर या संलग्न प्रिंटर साझा करने के लिए है। फ़ाइल शेयरिंग आपको नेटवर्क पर दूसरों को साझा फ़ोल्डर में फ़ाइलों और फ़ोल्डर देखने, कॉपी करने या संशोधित करने की अनुमति देता है।)
      आपको विकल्प Turn On File and Printer sharing को Tick (टिक) करके इस चालू करना है
  • Guest or Public Network (यह Guest or Public Network के लिए होता है जब आप अपने कंप्यूटर पे Guest or Public Network से Internet की सुविधा का उपयोग करते है।)
    • Network Discovery
      आपको विकल्प Turn On Network Discovery को Tick (टिक) करके इस चालू करना है।
    • File and Printer sharing
      आपको विकल्प Turn On File and Printer sharing को Tick (टिक) करके इस चालू करना है।
  • आपको यह प्रकिया हर उस कंप्यूटर के साथ करनी है जिसकी Files या Folders आप अपने LAN or Ethernet के जरिये साझा करना चाहते है।
  • इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में उस Folder को चुनना है जिसे आज साझा (Share) करना चाहते है और
    Right Click > Properties > Sharing (Tab) > Advance Sharing > Share this folder check box को Tick करके सक्रिय करना है।
  • यहाँ पे हमने अपनी Files और Folders को साझा कर दिया अब देखते है दूसरे कंप्यूटर से हम Files और Folders को कैसे एक्सेस करते है?
  • आपको Run command (रन कमांड) पे जाना है आप Windows + R या Start > Run पे क्लिक कर सकते है।
  • Run Command (रन कमांड) में आपको //Computer Name देना है उस कंप्यूटर का जिसकी File और Folders नेटवर्क के जरिये साझा की गयी और आप उन File और Folders को एक्सेस करना चाहते हो|
    उदहारण के जैसे मैं कोई कंप्यूटर से File एक्सेस करना चाहता हु और उस कंप्यूटर का नाम Learn More है तो Run Command में //Learn More को डालूंगा और फिर Files और Folder को एक्सेस करूँगा।
  • अगर आप पहली बार किसी कंप्यूटर की Files और Folders को एक्सेस करते हैं तो विंडोज आपसे Username और Password पूछ सकता है जो उस कंप्यूटर में सेट की गयी है।
  • Username और Password देते ही आप उस कंप्यूटर की Files और Folders एक्सेस कर लेंगे और अब आप उसे View, Edit, Copy, move या Delete कर सकते है।

आप इसे Practically सीखना चाहते हो तो निचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हो।

Remote Access of any computer in LAN Network without using any software || Computer tips in Hindi – YouTube

जरूर पढ़े:
What is CAPTCHA and reCAPTCHA? (CAPTCHA और reCAPTCHA क्या है?)
Which is best for you? HDD VS SSD…
What is the Difference between HDD Vs SSD.
What is Ethernet in Hindi
Windows 10 क्या है जानिए हिंदी में ।
CMOS Battery की जानकारी हिंदी में
आपके लिये कंप्यूटर सही हैं या लॅपटॉप

Spread the love

Leave a Comment