Learn More

प्रिंटर की हिस्ट्री || History of Printer

प्रिंटर की हिस्ट्री

हम अपने ऑफिस में घर में अलग अलग प्रिंटर्स यूज़ करते है लेकिन क्या आप प्रिंटर के जनक के बारे में जानते है, इसे किसने बनाया और कब बनाया, अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए मै ये बताने के लिए इंटरेस्टेड हूँ ?
HISTORY OF PRINTER IN HINDI
प्रिंटर के जनक :
CHARLES BABAGE नाम के साइंटिस्ट जो कंप्यूटर के भी जनक है, उनोने इसी डिफरेंस इंजिन के लिए पहला मैकेनिकल प्रिंटर बनाया था | लेकिन कही हिस्ट्री के रिकार्ड्स के हिसाब से पहला प्रिंटर १९३८ में Chester Carlson इन्होने ड्राई प्रिंटिंग प्रोसेस याने एलेक्ट्रॉफोग्राफी – आसान भाषा में ज़ेरोक्स का निमार्ण किया था |
पहला हाई स्पीड प्रिंटर :
इसे बनाया था RAMINGTON-RAND और ये १९५३ में इंवेंट किया गया था इस UNIVAC कंप्यूटर के लिए बनाया गया था | (UNIVAC याने यूनिवर्सल आटोमेटिक कंप्यूटर )
पहला डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर :
IBM  ने बनाया था पहला डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर १९५७ में. ( जो पेपर के ऊपर डॉट डॉट से प्रिंट करता है )
पहला इलेक्ट्रॉनिक मिनी प्रिंटर :
Shinshu Seiki Co., ने जो आज Epson के नाम से जानी जाती है उनोने पहला इलेक्ट्रॉनिक मिनी प्रिंटर डेवलप्ड किया था वो भी १९६८.
EPSON PRINTER DOT MATRICS
 
पहला डॉट मैट्रिक्स इम्पैक्ट प्रिंटर :
ये बनाया था केंट्रोनिक्स में १९७० में
 
पहला लेज़र प्रिंटर :
इसकी कहानी कुछ इस तरह से है Gary Starkweather, जब ये ज़ेरॉक्स में काम कर रहे ते तो उनोने ज़ेरॉक्स मॉडल ७००० को लसरत प्रिंटर में मॉडिफाय किया और इसका काम १९७१ में कम्पलीट हुआ इसका मतलब १९७१ में हमे मिला पहला लेज़र प्रिंटर
पहला थर्मल प्रिंटर :
१९७२ में पहला थर्मल प्रिंटर मार्केट में आया जो पोर्टेबल मशीन्स और रिटेल शॉप के लिए बनाया गया था
पहला इंकजेट प्रिंटर :
 Hewlett-Packard कंपनी ने पहला इंकजेट प्रिंटर 1976.में ही बनाया पर इसकी पॉपुलैरिटी १९८५ के बाद ही आयी
हाई स्पीड लेज़र प्रिंटर : ये IBM द्वारा बनाया गया १९७६ में
Spread the love

Leave a Comment