Learn More

मोबाइल की हिस्ट्री || History of Mobile in Hindi

मोबाइल की हिस्ट्री || History of Mobile in Hindi

history of cellphone

 

१८७६ में एलेग्जेंडर ग्रैहम बेल नाम के साइंटिस्ट ने पहला टेलीफोन निकला ये तो आपने इतिहास के किताबमे पढ़ा ही होगा और इस टेलीफोन की वजह से लोग एक दूसरे से बात करने लगे वो भी बहोत बड़ी दुरी पे | पर ये इन्वेंशन आगे चलकर काफी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी में कन्वर्ट होते गया |
१९१७ में पॉकेट साइज फोल्डिंग फ़ोन तैयार किया गया “ERIC TIGERSTEDT” नाम के साइंटिस्ट ने
 
१९४७ में सेल फ़ोन का आईडिया सबसे पहले बेल्ल लैब्स में लाया गया था | पर सेल फ़ोन १९७३ में मार्टिन कूपर और टीम ने डेवलप किया था मोटोरोला कंपनी में
पहला कॉल सेल फ़ोन से कब किया था और किसने ?
अगर ये सवाल आपके मन में है तो ये रहा जवाब पहला कॉल सेल फ़ोन से डॉ. मार्टिन कूपर ने ही किया था और वो १९७३ में |
पहला सेलुलर नेटवर्क : 
तो पहला सेलुलर नेटवर्क लॉन्च किया तहत “NIPPON TELEGRAPH AND TELEPHONE” ये कंपनी ने और ये किया था १९७९ में जापान में और इसमें “ANALOG TECHNOLOGY” यूज़ कियी गयी थी | और इसे 1G और फर्स्ट जनरेशन ऑफ़ सेलुलर नेटवर्क कहा जाता था | 
कमर्शियल मार्केट में पहला सेल फ़ोन :
१९८४   में मोटोरोला कंपनी ने “DynaTAC 8000x” नाम का सेल फ़ोन निकला जो कमर्शियल मार्केट में पहला सेल फ़ोन था जिसमे ३० मिनट का टॉक टाइम दिया गया था और उसका चार्ज $3995 याने आज के २,८०,०००  रूपीस इतनी थी | 
सेल्लुलर फ़ोन का दूसरा जनरेशन : 
१९९१ में Radiolinja  ये कंपनी ने  second generation cellular network, or 2G, नेटवर्क लाया था  और ये फ़िनलैंड की कंपनी थी 
पहला सिमकार्ड :
Giesecke & Devrient  इन्होने पहला सिमकार्ड बनाया तहत वो १९९१  में  और ये “Radiolinja” कंपनी ने यूज़ किया उनके  GSM cellular नेटवर्क में |
NOKIA का पहला सेलफोन :
१९९२ में नोकिआ कंपनी ने “NOKIA 1011” पहला सेलफोन निकला जो GSM STANDARD का था |
पहला SMS कब भेजा था :
१९९३ में दो सेलफोन के बिच में पहला मैसेज भेजा गया था आज तो करोडो भेजे जा रहे है |
पहला स्मार्ट फ़ोन :
IBM कंपनी ने पहला स्मार्टफोन १९९४ में “SIMON PERSONAL COMMUNICATOR” इसे बोलै जाता था | इसमें ईमेल सेंड कर सकते थे | एड्रेस बुक, कैलेंडर और कॅल्क्युलेटर, नोटपैड ये यूज़ कर सकते थे |
सेलुलर नेटवर्क का ३रा जनरेशन :
२००१ में NTT DoCoMo ये पहली कंपनी थी जीनोने third generation cellular network, or 3G, लॉन्च किया था वो WCDMA स्टैण्डर्ड को यूज़ करके
एप्पल का पहला स्मार्ट फ़ोन :
२००७ में एप्पल का the iPhone नाम का पहला स्मार्टफोन लांच हुआ था वो २९ जून २००७ में
ये 2G नेटवर्क यूज़ करता था तो इसे iPhone 2G भी बोलते थे
सेलुलर नेटवर्क का फोर्थ जनरेशन ये लॉन्च हुआ था २००८ में नेटरलैंड्स में
एंड्राइड सिस्टम का पहला स्मार्टफोन :
HTC नाम के कंपनी ने HTC Dream  नाम का पहला एंड्राइड सिस्टम का स्मार्टफोन बनाया था २३ सितम्बर २००८ में |
Spread the love
Exit mobile version