Learn More

Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns

दोस्तों, क्या आप को Excel मे Alternate Row या column को highlight करना आता है? नहीं तो कोई बात नहीं इस Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns आर्टिकल मे मैं आपको इस के बारे मे डीटेल मे बताने वाला हूँ।

जैसे कि आप नीचे इमेज मे देख पा रहे है इस Excel की शीट मे Alternate Rows यानि Row 2, 4, 6 को Yellow (पीला) कलर मे हाइलाइट किया गया है।

तो आप ऐसा ही कुछ Excel मे सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढे।

क्यूंकि ये Excel Tips & Tricks in Hindi आपके काम जरूर ही आएगी।

Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns
Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns

Also Read: MS Excel Course Online in Hindi: 2022 मे MS Excel मे Super Duper बनो।

How to highlight alternate Rows and Columns in Hindi?

इस Excel Tips मे मैं आपको How to highlight alternate Rows and Columns in Hindi को बहुत ही आसान तरीके से बताने वाला हूँ।

यह Excel Tricks जिसे आपको पता होना चाहिए कि हम Excel मे Confitional Formatting की मदत से ALTERNATE ROWS और ALTERNATE COLUMNS को कैसे हाइलाइट कर सकते हैं?

Excel के Conditional Formatting की मदत से हम Excel में बहुत कुछ कमाल के मैजिक कर सकते है और ये उसी का एक उदहारण है तो चलिए देखते है हम इसे कैसे कर सकते है?

How to Highlight Alternate Rows in Excel In Hindi?

सबसे पहले हम Excel मे How to highlight alternate Rows in Hindi को सीखेंगे।

तो Excel मे Alternate Rows को highlight करना के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • तो सबसे पहले आपको Excel में जो डाटा है उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको Home Tab में Conditional Formatting के Options को सेलेक्ट करना होगा।
  • और उसमे आपको New Rule इस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको एक Dialog Box मिलेगा। उसमे USE FORMULA TO DETERMINE WHICH CELLS TO FORMAT इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
  • और फिर आपको फार्मूला को टाइप करने के लिए आप्शन मिलेगा उसमे आपको नीचे दिया गया फार्मूला टाइप करना होगा
  • =MOD(ROW(),2)=1 इस फार्मूला टाइप करने के बाद आपको Format ऑप्शन पे क्लिक करना है और Fill में से कोई भी कलर को सेलेक्ट कर सकते है जैसे मैंने Yellow color सिलेक्ट किया है।
  • अब आप को Apply बटन पे क्लिक करते है तो आपको रिजल्ट्स देखने को मिलेगा।
Highlight alternate rows, excel tricks, conditional formatting
How to Highlight Alternate Rows in Excel In Hindi?

How to Highlight Alternate Columns in Excel In Hindi?

तो अब हम Excel मे How to highlight alternate Columns in Hindi को सीखेंगे।

तो Excel मे Alternate Columns को highlight करना के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहेले आपको Excel में जो डाटा है उसे सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद आपको Home Tab में Conditional Formatting इस Options को सेलेक्ट कीजिये।
  • और उसमे आपको New Rule इस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको एक DIALOG BOX मिलेगा उसमे USE FORMULA TO DETERMINE WHICH CELLS TO FORMAT इसको सेलेक्ट करना है
  • और फिर फार्मूला टाइप करने के लिए आप्शन मिलेगा उसमे आपको फार्मूला टाइप करना होगा।
  • =MOD(COLUMN(),2)=1 ये फार्मूला टाइप करने के बाद आपको क्लिक करना है और फॉर्मेट ऑप्शन पे और फॉर Fill में से कलर सेलेक्ट करना है।
  • अब आप Apply बटन पे क्लिक करते है और आपको रिजल्ट्स देखने मिलेगा।
Highlight Alternate Columns in Excel In Hindi
Highlight Alternate Columns in Excel In Hindi

Download Practice File for SUMIF Formula in Excel in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल मे बताए गए Examples की Practice Files आप हमारे Telegram Channel: Learn More डाउनलोड कर सकते है और इसकि प्रैक्टिस भी कर सकते है।

सबसे पहले Telegram पे Learn More Channel को ढूँढे या फिर आप इस लिंक पे क्लिक करके डायरेक्ट हमारे चैनल पे जा सकते है।

Telegram Channel: learn More

उसके बात Channel के Files सेक्शन मे जाके “SUMIF Formula in Excel in Hindi” को सर्च करे और उसे अपने कंप्युटर या मोबाईल मे डाउनलोड करें।

Also Read: Excel Interview मे पूछे जानेवाले 10 Practical Questions | Excel Tips

Excel Advance Level course in Hindi

कुछ इसी तरह आप MS Excel को Beginner से Advance तक सीखना चाहते है और नए नए Function और Formula in Excel सीखना चाहते है, तो हमारा यह Excel Basic to Advance Full Course in Hindi कोर्स एनरॉल कर सकते है।

Excel Course in Hindi

Also Read: Excel VLOOKUP Tutorial In Hindi

Watch Video: Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns

Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल से आपने Excel की एक बहुत हु जबरदस्त Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns को सीखा।

मुझे उम्मीद है की इसे सीखने के बाद आप भी Excel मे आसानी Alternate Rows और Columns को हाइलाइट कर सकेंगे।

Spread the love

1 thought on “Excel tips and tricks in hindi to highlight alternate rows and columns”

Leave a Comment