Learn More

Google Sheet Tips in Hindi – Delete Google sheet data automatically

Delete Google sheet data automatically

दोस्तों क्या आप भी अपने Google Sheet से डाटा को ऑटोमैटिक्ली डिलीट (Delete Google sheet data automatically) करना चाहते है?

तो आपको इस Google Sheet Tips को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। तो चलिए स्टार्ट करते है हमारा आज का ये खास आर्टिकल।

Google Sheet in Hindi | गूगल शीट्स क्या है और इसके फायदे?

Delete Google sheet data automatically (हिन्दी)

Google sheet का अगर आप रेगुलर यूज करते है, और आप चाहते है कि जब आप किसी भी व्यक्ति के साथ apni Google sheet शेयर करें और कुछ समय बाद आपकी गूगल शीट में लिखा हुआ डाटा औटोमेटिकली डिलीट हो जाये।

तो मैं आपको बताऊँ Google Sheet मे आप एक पर्टिकुलर समय के बाद बेशक ये कर सकते है।

इसके लिए आपको Google Sheet और Google Script Editor की जरूरत होगी।

अपने Google Sheet से Data को Automatically डिलीट करने के लिए आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजियेगा।

Delete Google sheet data automatically
Delete Google sheet data automatically

12 Amazing Google Apps जो हर स्टूडेंट को मालूम होना चाहिए | Google Tips

Google Sheet Tips in Hindi Steps:

1) सबसे पहले आप जो भी गूगल शीट के अंदर डाटा लिखके शेयर करना चाहते है उसे ओपन कीजिये |

2) फिर आप उसमे डाटा टाइप कीजिये

3) और Extensions > Apps Script पे क्लिक कीजिये |

4) उसमे आया हुआ कोड FUNCTION का रहेगा उसे डिलीट कीजियेगा और नीचे निचे दिया गया कोड COPY कीजिये और फिर इसे आप उसी पेज पे पेस्ट कीजियेगा |Copy Below Program :

function onOpen() {  
var time = 10; // Set Waiting Timing (in seconds)  
var ss = SpreadsheetApp.getActiveSpreadsheet();  
ss.toast( + time + " Data will be deleted after 10 seconds ");  
Utilities.sleep(time*1000);  
ss.toast("File clean");  
ss.getActiveSheet().getRange(1, 1, ss.getLastRow(), ss.getLastColumn()).clear(); 
}

5) इस कोड को आपको Save करना होगा। ऊपरआपको छोटासा सेव आइकॉन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके जिस भी नाम आप इस प्रोजेक्ट को Save कर सकते है। जैसे DeleteData

6) और फिर आप ये फाइल किसी के भी साथ शेयर कर सकते है। जिसे आप Google Sheet के ऊपर Share बटन पे क्लिक करके शेयर कर सकते है।

7) और जैसे ही इस फाइल को कोई भी ओपन करेगा तो सबसे पहले उसे एक मैसेज आएगा “१० सेकंड के बाद सारी जानकारी डिलीट की जाएगी” और फिर  १० सेकंड के बाद उसे Google Sheet के अंदर जितना भी डाटा है वो छू मंतर हो जायेगा यानि डिलीट हो जाएगा।

और टिप्स के असली हक़दार : अमित अग्रवाल सर है मै तो बस इसे हिंदी में कन्वर्ट कर रहा हूँ |

11 काम के Chrome Tricks हिन्दी मे | Useful Google Chrome Tips and Tricks

विडिओ से सीखे Google Sheet Data को automatically डिलीट करना।

Google Form Kaise Banaye? | Google Form in Hindi | Learn More

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

मैं उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह अलग अलग प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blogs की केटेगरी भी चेक कर सकते है जिसमे आपको ComputerMS OfficeTally जैसे अलग अलग टॉपिक के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा मैं आपको बताऊँ हमारी eLearning वेबसाईट LEARNMOREPRO.COM पे कंप्युटर कोर्स पे 70% डिस्काउंट चल रहा है।

तो आप इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते है। जल्दी से विज़िट करिए वेबसाईट करों और चेक करिए हमारे कोर्स को।

Spread the love
Exit mobile version