(Google Search Tricks) दोस्तों आप रोजाना किसी न किसी कारण से गूगल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। लेकिन क्या आपको गूगल के बहुत ही मजेदार टिप्स और ट्रिक्स पता है?
ऐसे बहूत से छिपे हुए Google के टिप्स हैं जिनसे ज्यादातर लोग अनजान हैं। तो हम यहाँ आपको Google search और Google के कुछ अमैज़िंग product और सर्विसेज़ की जानकारी देने वाले है जिन्हे आपको जरूर देखना चाहिए और हमे यह भी बताए क्या आपको यह टिप्स और ट्रिक्स पहले से पता थे?
10 Google Search Tricks in Hindi
Search “Fun Facts” or “I’m feeling curious” in Google
जब आप गूगल मे Fun Facts” or “i’m feeling curious” को search करते है तो गूगल अपने खजाने के भंडार से आपके लिए ऐसे मजेदार तथ्य लेके आता है जो शायद ही आपको मालूम हो।
और भी मजेदार तथ्य पढ़ने के लिए Next Question पे भी क्लिक करे सकते है।

Search “Animal Sounds” On Google
अगर आपको पता करना है की अलग अलग जानवरों की आवाज कैसी सुनाई देती है तो आपको सिर्फ Google search मे Animal Sounds को search करना है और फिर जिस भी जानवर की आवाज आप सुनना चाहते हो उस जानवर के इमेज पे क्लिक करना है।

Google Timer
दोस्तों अगर आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप को कोई काम कर रहे हो और आपके बॉस या किसी और या के यह कहा “१५ मिनट के बाद इस फाइल को मेल कर देना” तो ऐसे समय मे आप Google Timer का उपयोग कर सकते है।
आपपकों Google Search मे सिर्फ Google Timer को search करना है और आपको अलार्म का समय सेट करना है जिसके बाद जैसे अलार्म का समय समाप्त होगा टू नु टू की आवाज आने लगेगी जब तक आप अलार्म को जाके OK नहीं करते।

Direct Mp3 Links
दोस्तों अगर किसी गाने को के Mp3 को डाउनलोड करने के लिए Google मे सर्च करते है तो मैं आपको यह बहुत ही जबरदस्त तरीके बात रहा हु जहां आपको Google Search मे intitle:index.of?mp3 के आगे अपने गाने का नाम जोड़ के google मे search करना है।
जिसके बाद Google आपको सिर्फ उस गाने के MP3 वाले पेज ही दिखाएंगे

Chrome Browser as Notepad
दोस्तों क्या आपको पता है आपको Chrome Browser एक Notepad के रूप मे भी इस्तेमाल कर सकते है? जी हाँ बिल्कुल उसके लिए आपको Chrome Browser के address bar मे data:text/html, <html contenteditable> को कॉपी करके पेस्ट करना है।

Live Search on Google
दोस्तों क्या आप यह पता करना चाहते है की अभी वर्तमान मे भारत सबसे जयद ट्रेडिंग सर्च क्या किया जा रहा है? तो यह जानने के लिए आको https://trends.google.com/trends/hottrends/visualize?nrow=15&ncol=15&pn=p3 इस वेबसाईट जाना है और आप अधिक जानना चाहते है तो Google Trends पे जा सकते है जहां आपको Google पे search की गई सारी जानकारी प्राप्त होगी।

Location timeline History
अगर आप Android और Google Account का यूज अपने मोबाईल मे करते है तो आप अपने location timeline की हिस्ट्री देख सकते है यानि आपने आभी तक कौन कौन से स्थान पे जा चुके है वो सब आप देख सकते है।
इसके अलावा आप यह भी देख सकते है की किसी एक दिन आप कहाँ गए थे और कौन सी जगह रुके थे?
उसके लिए आपको इस https://www.google.com/maps/timeline लिंक पे जाना है और अपने Gmail या Google Account से लॉगिन करना है।
Website is safe or not
कोई website safe है या नहीं अगर आप यह जानना चाहते है तो आप Google की मदत से यह भी जान सकते है। इसके आपको http://www.google.com/safebrowsing/diagnostic?site=learnmoreindia.in मे site= के उस website को लिखना है जिसे आप जाँचना चाहते है।
जैसे मैंने यहाँ learnmoreindia.in लिखा है और आप देखेंगे की यह website बिल्कुल सुरक्षित है।

Search Results from a Particular website
दोस्तों यदि आप किसी एक ही वेबसाईट से search result प्राप्त करना चाहते है तो आपको गूगल सर्च मे site: websitename और फिर space दे के keyword सर्च करना है जिसे सर्च करना चाहते आप करना चाहते है जैसे नीचे इमेज आप देख सकते है मैंने learnmoreindia.in से excel tips को सर्च करने के लिए site: learnmoreindia.in excel tips को गूगल मे सर्च किया

Fun with Google Search
दोस्तों अगर आप काम करते करते बोर हो गए हो और आप थोड़ा अपने दिमाग को रीलैक्स करना चाहते है तो नीचे दिए हुए कुछ मजेदार सर्च आपको रीलैक्स और आपके दिमाग को रिफ्रेश कर सकते है।
- do a barrel roll
- tilt
- Google in 1998
- zerg rush
- Pacman
- blink html
Read More Blogs
- 10 Best Google Fun Tricks in Hindi
- 2 Most Useful Gmail Tips in Hindi
- 11 Steps to install & use Windows 11 explained in Hindi
- Windows 11: इसके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए | All you should know about Windows 11