Learn More

40+ Useful Google Chrome shortcut Keys pdf in Hindi

दोस्तों क्या आप भी गूगल क्रोम की कीबोर्ड शॉर्टकट केस (Google Chrome Shortcut Keys) ढूंढ रहे हो?

तो आप बिल्कुल सही जगह पे हो क्यूंकी इस आर्टिकल मे आपको Google Chrome की सभी कीबोर्ड शॉर्टकट केस के साथ इसकी PDF फाइल भी मिल जाती है जिसे आप फ्री मे डाउनलोड करके ऑफलाइन भी पढ़ सकते हैं।

चलिए थोड़ा गूगल क्रोम के बारे मे जान लेते हैं।

Google Chrome क्या है?

आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो Chrome Browser इस्तेमाल न करता हो।

Google chrome browser
Google chrome browser

चाहे कोई जानकारी चाहिए या फिर यूट्यूब पे कोई विडिओ देखना Google Chrome का इस्तेमाल हर कोई करता है और ऐसे मे आपको Google Chrome Shortcut Keys मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाएगा।

Chrome Google का Free Internet program है। जिसे 11 दिसंबर, 2008 मे लॉन्च किया गया था।

गूगल क्रोम के ढेर सारे फीचर लोगों को इंटरनेट पे ब्राउज़िंग करना काफी आसान बना देते है

Google Chrome Shortcut Keys

तो चलिए बिना समय गवाये सीखते है Google Chrome Shortcut Keys हिन्दी मे।

Page related Google Chrome shortcut keys

ALT + HOME – Open your homepage.

Google Chrome अपने Homepage को खोलने के लिए आप अपने कीबोर्ड से ALT + Home का उपयोग कर सकते है।

ALT + LEFT Arrow – Back a page

यदि Chrome Browser मे पिछले पेज (Back Page) पे जाना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से ALT + Left Arrow का उपयोग करें।

ALT + RIGHT Arrow – Forward a page

यदि Chrome Browser मे पिछले पेज (Back Page) से आगे वाले पेज पे (Forward Page) पे जाना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से ALT + Right Arrow का उपयोग करें।

Esc

Chrome Browser मे किसी वेबसाईट को लोडिंग से रोकने के लिए या फिर किसी Download हो रही फाइल को रोकने के लिए आप Esc Chrome Shortcut Keys का उपयोग कर सकते है।

Zoom related Google shortcut keys

CTRL + + (Plus sign)

Chrome ब्राउजर मे वेबसाईट को ज़ूम इन (Zoom in) करने के लिए आप CTRL + + (Plus sign) Chrome shortcut Keys का उपयोग कर सकते है।

CTRL + – (minus sign)

Chrome ब्राउजर मे वेबसाईट को ज़ूम आउट (Zoom out) करने के लिए आप CTRL + – (minus sign) Chrome shortcut Keys का उपयोग कर सकते है।

CTRL + 0

Chrome ब्राउजर मे Zoom in या Zoom Out किए किसी वेबपेज को उसके सामान्य स्क्रीन पे लाने के लिए आप CTRL + 0 का उपयोग कर सकते है।

1 to 9 Google Shortcut keys in Hindi

CTRL + 1 TO 8

Chrome ब्राउजर मे यदि आप ढेर सारे Tab को खोल रखे है और एक Tab से किसी दूसरे Tab पे जाना चाहते है तो अपने कीबोर्ड से आप CTRL + 1 से लेकर 8 के बटन दबा के उस नंबर के Tab पे जा सकते है।

CTRL + 9

Chrome ब्राउजर मे आपके द्वारा यूज किए गए पिछले Tab पे जाने के लिए आप CTRL + 9 Chrome shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

A to Z Google Shortcut keys in Hindi

CTRL + A

Chrome ब्राउजर मे खुले वेबपेज के सभी डाटा चुनने (Select) के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ A का उपयोग करे।

CTRL + SHIFT + B

अपने Chrome ब्राउजर के Bookmark Bar को छुपाने (Hide) के लिए और उसे फिर से दिखाने (Show) के लिए आप CTRL + SHIFT + B का उपयोग करें।

CTRL + C

क्रोम ब्राउजर से किसी कंटेन्ट या इमेज को कॉपी करने के लिए आप CTRL + C इस शॉर्टकट कीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

CTRL + D

Chrome ब्राउजर मे किसी वेबपेज को Bookmark करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ D का उपयोग करे।

CTRL + E या CTRL + K

क्रोम ब्राउजर मे ब्राउज़िंग करते समय गूगल पे कोई query सर्च करने के लिए आप CTRL + E का इस्तेमाल कर सकते हैं।

CTRL + F या CTRL + G

Chrome ब्राउजर मे किसी वेबपेज को किसी टेक्स्ट को ढूढ़ने के लिए (to find) अपने कीबोर्ड से CTRL+ F या CTRL + G Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

CTRL + H

Chrome ब्राउजर मे ब्राउज़िंग हिस्ट्री (Browsing History) को नए Tab मे खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL + H का Chrome shortcut Keys उपयोग करे।

CTRL + J

Chrome ब्राउजर मे डाउनलोड विंडो (Download Window) को देखने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ J का उपयोग करे।

CTRL + L या F6

Chrome ब्राउजर मे address bar को सिलेक्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ L या F6 का उपयोग करे।

CTRL + N

Chrome ब्राउजर का नया विंडो खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ N Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

CTRL + SHIFT + N

Chrome ब्राउजर का Incognito Mode यानि Private विंडो खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ N का उपयोग करे।

CTRL + O

Chrome ब्राउजर मे किसी फाइल को खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ O का उपयोग करे।

CTRL + SHIFT + O

Chrome ब्राउजर मे Bookmark Manager को खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ SHIFT + O का उपयोग करे।

CTRL + P

Chrome ब्राउजर मे वर्तमान मे खुले हुए Page या Frame को प्रिन्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ P Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

CTRL + R या F5

Chrome ब्राउजर मे वर्तमान मे खुले हुए वेबपेज को रिफ्रेश करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ R या फिर F5 का उपयोग करे।

CTRL + T

Chrome ब्राउजर मे नया Tab खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ T Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

CTRL + U

Chrome ब्राउजर मे किसी पेज का Source Code देखने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ U Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

CTRL + W

Chrome ब्राउजर मे किसी चालू Tab को बंद करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ W का उपयोग करे।

Function keys related chrome shortcut keys

F1

Chrome ब्राउजर मे हेल्प के ऑप्शन को ओपन करने के लिए अपने कीबोर्ड से F5 का उपयोग करे।

F2

अड्रेस बार में वेबपेज के अड्रेस को चेंज या एडिट करना के लिए F2 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

F3

Chrome ब्राउजर मे किसी वेबपेज के किसी टेक्स्ट को ढूढ़ने के लिए अपने कीबोर्ड से F3 Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

CTRL + F4

क्रोम ब्राउजर को क्लोज़ करने के लिए CTRL + F4 का उपयोग करे।

F5

Chrome ब्राउजर मे वर्तमान मे खुले हुए वेबपेज को रिफ्रेश करने के लिए अपने कीबोर्ड से F5 का उपयोग करे।

F6

Chrome ब्राउजर मे address bar को सिलेक्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड से F6 का उपयोग करे।

F10

Chrome ब्राउजर की सेटिंग को एक्सेस करने के लिए अपने कीबोर्ड से F10 Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

F11

Chrome Browser पे किसी Website को Full Screen मे देखने के लिए और Full Screen से वापस Normal Screen मे लाने के लिए F11 का उपयोग करें।

F12

Chrome ब्राउजर मे किसी पेज का Source Code देखने के लिए अपने कीबोर्ड से F12 Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।

Special keys related Google chrome shortcut keys

CTRL + SHIFT + DEL

Chrome ब्राउजर मे अपने निजी डाटा (Personal Data) को डिलीट करने के लिए CTRL + SHIFT + DEL का उपयोग करके आप Clear Browsing Data के विकल्प पे जा सकते है।

SPACEBAR

Chrome ब्राउजर मे पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के लिए अपने कीबोर्ड से Spacebar बटन का उपयोग करे।

SHIFT + Spacebare

Chrome ब्राउजर मे पेज को नीचे से ऊपर की तरफ स्क्रॉल करने के लिए अपने कीबोर्ड से SHIFT + Spacebar Chrome shortcut Keys बटन का उपयोग करे।

HOME

Chrome ब्राउजर मे पेज के टॉप पे जाने के लिए अपने कीबोर्ड से Home बटन का उपयोग करे।

END

Chrome ब्राउजर मे पेज के नीचे जाने के लिए अपने कीबोर्ड से End बटन का उपयोग करे।

CTRL + ENTER

Chrome ब्राउजर मे किसी वेबसाईट का सिर्फ नाम टाइप करते है और कीबोर्ड से CTRL+ Enter key दबाते है तो Chrome उसके आगे https:// और उसके अंत मे .com स्वयं जोड़ देता है।

Download Google chrome shortcut keys Pdf notes

Google Chrome shortcut keys की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए आप हमारे Telegram channel पे विज़िट कर सकते हैं।

जहाँ से आप आसानी से इस सभी shortcut keys को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download from Telegram Channel

यदि आप Google Chrome Shortcut Keys के अलावा किसी और Software या Application के shortcut Key जानना चाहते है तो आप हमारे Shortcut Key के पेज पे जरूर जाए जहाँ आपको Computer, Tally, MS Excel, MS Word, MS Powerpoint, Photoshop, CorelDRAW आदि के Shortcut keys भी मिलते है।

Frequently asked question about Google Chrome

मैं Google क्रोम का नवीनतम संस्करण मुफ्त में कैसे डाउनलोड करुँ?

क्रोम वेब स्टोर पर जाने के लिए, बस https://chrome.google.com/webstore पर जाएं और वहाँ से आप चुन सकते हैं कि आप कौन से एक्सटेंशन, ऐप्स, थीम और अन्य सुविधाओं का उपयोग करना चाहते हैं।

इसमें एक Search टैब भी उपलब्ध है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए search करना आसान बनाता है जिसकी वे तलाश कर रहे हैं।

Google और Google Chrome में क्या अंतर है?

Google मूल कंपनी है जो Google search engine, Google Chrome, Google Play, Google Maps, Gmail, और बहुत कुछ बनाती है।

यहाँ, Google कंपनी का नाम है, और Chrome, Play, Maps और Gmail उसके प्रोडक्ट हैं।

जब आप Google Chrome कहते हैं, तो इसका अर्थ Google द्वारा बनाया गया Chrome browser होता है।

Spread the love

1 thought on “40+ Useful Google Chrome shortcut Keys pdf in Hindi”

  1. very good very very thanks

    Reply

Leave a Comment