Learn More

कैसे यूज़ करते है एक्सेल में GOAL SEEK को || Use of goal seek in Hindi

कैसे यूज़ करते है एक्सेल में GOAL SEEK  को  || Use of goal seek in Hindi

use of goal seek, goal seek

Goal Seek in Excel

एक्सेल में GOAL SEEK नाम का एक यूज़फुल फंक्शन है पर ज्यादा तर लोग इसके नाम से आंदजा ही नहीं लगा पाते की GOAL सीक का यूज़ कैसे किया जाये जाहिर सी बात है अगर आप रिमूव डुप्लीकेट इस ऑप्शन का नाम पड़ते है आपको समझ में आता है की भाई इसका यूज़ हम डुप्लीकेट वैल्यूज हटाने के लिए यूज़ करते है पर GOAL सीक तो आपका रिएक्शन ऐसे होगा

चलिए जानते है GOAL SEEK को स्टेप बाय स्टेप

A) सेल A2 में वर्किंग डेज है , B2  में WAGES है

B) और सेल C2 मैंने ये फार्मूला लगाकर कैलकुलेट किया है एम्प्लोयी का उस वर्किंग डेज के हिसाब से

तो अगर आप चाहते है की C3 सेल में डायरेक्ट वैल्यू चेंज करने के बाद A2 या फिर B2 इन दोनों में से एक में चेंज हो जाये. मतलब ये की सपोज़ आपको ३० दिन के WAGES (डेली बेसिक सैलरी) ५०० रुपये डेली के हिसाब से १५००० रूपए कैलकुलेट करके मिलती है पर आप चाहते है की १५००० की जगह आपको १७५०० करने है या कोई भी वैल्यू करनी है और वो वैल्यू करने के बाद एक तो डेली WAGES उसको कितने होंगे ये निकलना है या फिर आप चाहते है की ये १७५०० आप कितने दिन पेमेंट आप उसे कर रहे हो ..
 
लेकिन मै आपको बताऊँ की अगर आप डायरेक्टली इसे चेंज करते हो तो ये पॉसिबल नहीं होगा क्यूंकि C3  सेल याने जिसमे १५००० आप कैलकुलेशन है उसमे फार्मूला है तो फार्मूला में डायरेक्टली चेंज करने के लिए हम GOAL SEEK यूज़ करेंगे ये स्टेप्स फॉलो कीजिये
 
१) सबसे पहले आप C3 सिलेक्ट कीजिये याने जिस सेल में फार्मूला है वो सेल
२) DATA टॅब पे क्लिक कीजिये
३) WHAT IF ANALYSIS पे क्लिक कीजिये
४) और GOAL SEEK पे क्लिक कीजिये
५) एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसमे set cell में C2 सेल होगा
Goal Seek Dialog box
 
६) निचे TO VALUE के बॉक्स में आप जो अमाउंट चाहते है जैसे ऊपर मैंने १७५०० लिए है
७) BY CHANGING cell इस बॉक्स में आप DAY या DAILY WAGES  पे एक पे क्लिक कीजिये और ओके कीजिये रिजल्ट आपके सामने होगा
Spread the love

Leave a Comment