Learn More

Free Openshot video editor tutorial in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Openshot video editor tutorial in Hindi के बारे में बताने वाला हूँ | जो आपके काफी काम आने वाले हैं। OpenShot ये काफी यूज़फुल और काफी जबरदस्त विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।

अगर आप इंटरेस्टेड हो इन सॉफ्टवेयर को जानने के लिए तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पूरा पढे।

तो चलिए बिना समय गवाएं देखते हैं क्या है फ्री ओपनशॉट विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Free Openshot Video Editor Software)?

क्या आपको पता है: What are computer viruses in hindi? | वायरस क्या है | वायरस के प्रकार

Openshot Video Editor के बारे में जानकारी

ओपेनशॉट एक फ्री वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है| यह एक वीडियो से रिलेटेड सॉफ्टवेयर है।

जैसा कि आपको मालूम है आजकल वीडियो का जमाना है, आजकल हर कोई यूट्यूब वीडियो, फेसबुक, यूट्यूब शॉर्ट्स या इंस्टाग्राम रील्स पे अलग-अलग तरह के वीडियो बनाते रहते है।

वैसे तो सारे ज्यादातर वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर Paid सॉफ्टवेयर होते हैं, जो काफी महंगी होती है।

ऐसे में अगर आप कोई वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत बढ़िया फ्री सॉफ्टवेयर है इसका नाम है OpenShot Video Editor।

कोई टेंशन नहीं अगर मोबाईल खो गया है, तो Findmyphone का इस्तेमाल करें

फ्री ओपनशॉट सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करते है?

how to download and install Free openshot Video editor software in computer in hindi?

सबसे पहले जान लेते है ओपनशॉट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करते हैं?

आप Openshot को इसकी वेबसाइट Openshot पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Openshot की वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है आप वहाँ से इसे डाउनलोड के बटन से इसे डाउनलोड करे।

आप इस सॉफ्टवेयर को आराम से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download Openshot

Free Openshot video editor
Openshot Free Video Editor

ये भी काम का है: PhotoPea: Best Free Photoshop alternative tool in Hindi

Free Openshot video editor tutorial in Hindi

दोस्तों Openshot के लिए मैंने लगभग 1 घंटे का ट्यूटोरियल विडिओ बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते है और विडिओ एडिटिंग को फ्री मे सीख सकते है।

तो चलिए मैं आपको बता देता हु इस Free Openshot video editor tutorial in Hindi मे आप क्या क्या सीखने वाले है।

  • Openshot Overview: सबसे पहले आपको Openshot सॉफ्टवेयर के बारे मे बताया जाएगा, यानि Menu Option, Output window, Layer, Working Area आदि के बारे बताया जाता है।
  • Import Video: Openshot मे काम करने के लिए किसी video को कैसे इम्पोर्ट किया जाता है? और उसपे कैसे काम किया जाता है |
  • Import Media: video के अलावा अलग प्रकार के Media जैसे Audio, Image, video को कैसे इम्पोर्ट करते है इसके बारे मे भी सिखाया गया है।
  • Import Audio: Video के ऊपर आप अलग से कोई audio लगाना चाहते है तो उसे भी आप सीख सकते है।
  • Arrange Video: एक से ज्यादा को आप एक ही विडिओ मे कैसे अरैन्ज कर सकते है इसे भी सीखेंगे।
  • Split Video: किसी विडिओ से अनचाहे क्लिप को निकालने के लिए आप Split video को सीख सकते है।
  • Fast Forward Video: किसी विडिओ को स्पीड को बढ़ाने के लिए fast forward को सीखें
  • Slow Motion Video: विडिओ मे slow motion इफेक्ट को भी सीखें।
  • Green Screen Effect (Chroma Key): Green screen के साथ बैकग्राउंड को बदलना भी सीख सकते है।
  • Mute Audio: आप अनचाहे audio को Mute (बंद) कर सकते है।
  • Deattach Audio: किसी विडिओ से आप audio को अलग से निकाल भी सकते है।
  • Add Transition: किन्ही दो विडिओ के बीच मे आप मजेदार ट्रैन्ज़िशन को ऐड कर सकते है।
  • Add Effects: आप अलग अलग तरह के बहुत से इफेक्ट भी अपने विडिओ मे डाल सकते है।
  • Add Element: आप अलग अलग तरह के एलमन्ट को भी अपने विडिओ मे डाल सकते है।
  • Add Text/Title/Subtitle: आप Video मे Title या Subtitle भी जरूरत के अनुसार डाल सकते है।

अगर आप डीटेल मे वीडियो एडिटिंग करना सीखना चाहते है तो नीचे दिए विडिओ से आप सीख सकते है:

उसे जरूर देख लीजिए इसकी मदद से आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं, उसमें वह चेंज कर सकते हैं, इसमें ऑडियो म्यूट कर सकते हैं, कोई दूसरा ऑडियो ऐड कर सकते हैं, वीडियो को आप डिलीट कर सकते हैं, इस तरह के ढेर सारे काम आप कर सकते हैं।

एडिटिंग से रिलेटेड टूल्स और ऑप्शन आपको इस फ्री वाले वीडियो में मिल जाते हैं।

Run Command – ये 1 सेकंड मे काम करता है। रन कमांड क्या है?

Watch Video: Openshot video editor tutorial in Hindi

Free Openshot video editor tutorial in Hindi

3 Free PC Screen Recorder for Computer (हिन्दी) | कंप्युटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करे? | Learn More India

Professional Video Editing Course In Hindi

और मैं आपको बताऊं अगर आप Professionl Video Editing सीखना चाहते हैं तो हमारा एक Professional Video Editing का कोर्स है जिसका नाम है Filmora Video Editing Course। Filmora का एक वीडियो एडिटिंग का बेहतरीन सॉफ्टवेयर है लेकिन यह एक Paid सॉफ्टवेयर है।

अगर आपके पास यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और आप इसे सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक Learn More Pro पर जाकर इस कोर्स को enroll कर सकते हैं।

और मैं आपको बताऊं अभी फिलहाल कुछ अच्छे डिस्काउंट चल रहे हैं जिसमें आपकी फीस लगभग आधी हो सकती है तो आप जरूर एक बार इसको चेक करें।

Filmora – Video Editing Full Course

5 Useful Free Software जो हर किसी के काम आते है | Learn More

Conclusion: आपने क्या सीखा?

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको फ्री ओपेनशॉट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर बताया है |

जिसकी मदद से आप अपने विडिओ एडिटिंग को आसानी से और प्रोफेशनल कि तरह सीख सकते है। इसमें वीडियो कम्प्रेस से लेकर आप इमेज एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों और अपने ऑफिस मे काम करने वाले कर्मचारियों के साथ जरुर शेयर करे, हो सकता है यह उनके भी काम से रिलेटेड हो।

Spread the love

Leave a Comment