Site icon Learn More

Free Online Computer Test to check your knowledge in 5 Minute | ऑनलाइन फ्री कंप्युटर टेस्ट

Free Online Computer Test

Free Online Computer Test

Free Online Computer Test Part 1 | अनलाइन फ्री कंप्युटर टेस्ट

तो दोस्तों हमने तैयार किया है कंप्युटर का ये Free Online Computer Test जो बिल्कुल फ्री है और सिर्फ 5 मिनट मे आपको यह पता चल जाएगा की आपको कितना नालिज है कंप्युटर के बारे मे।

भले ही आप एक स्टूडेंट हो या फिर ऑफिस मे काम करने वाले कोई कर्मचारी। हर कोई आज के समय मे खुद को कंप्युटर से जुड़े हर प्रकार के ज्ञान को प्राप्त करना चाहते है। लेकिन यह मालूम कैसे चलेगा की आपको जो कंप्युटर की नालिज मिल रही है वो सही है या गलत और आपने कितना कंप्युटर ज्ञान प्राप्त किया है?

तो देर किस बात की नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर दे और Submit बटन पर क्लिक करे।

20 questions for Free Online Computer Test in हिन्दी

Welcome to your Computer Online Free Test | कंप्युटर अनलाइन फ्री टेस्ट

सिस्टम सॉफ्टवेयर में --------- शामिल है

अगर इंटरनेट पर एक ऐसी फाइल जिसमे वाइरस है अगर आपको मिलती है तो वाइरस निकालने के लिये आप कौनसे ऑप्शन का उपयोग करेंगे ?

File Compression Program फाईलो के आकार को कम करता है तािक वे डिस्क पर कम स्पेस का उपयोग कर सकें ।

आयकन्स अधिकतम उपयोग में आनेवाला के अप्लीकेशन को दर्शन के लिए उपयोग किया जाते है,

डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम वायरस प्रोग्राम के हमले से कंप्यूटर की रक्षा करने के लिए है ।

____ को माउस द्वारा नियमित किया जाता है तथा उसका आकार वर्तमान Function के आधार पर बदलता है |

____ User Interface उपलब्ध करता है , कम्प्यूटर संसाधन का निंयत्रण करता है और प्रोग्राम को चलाता है

निम्लिखित में से कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम का Function है |

कम्प्यूटर की Starting या, Re-Strating को सिस्टम की ------ कहा जाता है |

कम्प्यूटर की Starting या, Re-Strating को सिस्टम की बूटिंग कहा जाता है |

....... Data और Program को स्टोर करने में प्रयोग किया जाता है ?

डेस्कटॉप बैकग्राउंड जिसे ......... भी कहा जाता है, डेस्कटॉप पर एक चित्र, रंग या डिजाइन होता है.

आपने कंप्यूटर से गाने चलाने के लिए आप _______ में से कौनसा आप्लिकेशन उपयोग करेंगे।

विंडोज 7 में , आप कंप्यूटर की थीम और ध्वनि योजना (sound scheme) नहीं बदल सकते ।

किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना, आप मस वर्ड का उपयोग कर के लेटर बना सकते है.

फाइल की साइज कम करने के लिए, आपको ...... प्रोग्राम की आवश्यकता है.

आप पेंट आप्लिकेशन में बनाए गए चित्रों को प्रिंट नहीं कर सकते

पेंट (paint) अप्लीकेशन में ____ टूल उपलब्ध है.

आप एक ही समय में पेंट और वर्डपैड आप्लिकेशन नहीं खोल सकते है.

________उपयोगिता (utility) प्रोग्राम आपके विंडोस ऑप्रेटिन सिस्टम में उपलब्ध है।

और भी फ्री टेस्ट देना चाहते है?
MS Powerpoint Shortcut Keys Quiz In Hindi | MS Powerpoint Practice Test In Hindi
Tally Online Practice Test In Hindi | Learn More India
Free Online Test | Basic Excel Online Practice Test
Computer Online Practice Test | Topic – 32 Bit Vs 64 Bit
Microsoft Word Quiz हिंदी में

Spread the love
Exit mobile version