Learn More

4 simple steps and tips to learn Eyedropper tool in Photoshop | Eyedropper Tool को फॉटोशॉप मे यूज करना सीखें।

4 simple steps to use Eyedropper in Photoshop

फोटोशॉप मे आईड्रॉपर टूल (Eyedropper Tool in Photoshop) आपको इमेज से फोरग्राउंड या बैकग्राउंड (foreground or background) मे कलर्स को बदलने में सक्षम बनाता है।

जब आप किसी दूसरे एलमन्ट (Element) में उपयोग के लिए किसी इमेज में मौजूदा रंग (color) का नमूना लेना चाहते हैं, तो आईड्रॉपर टूल (Eyedropper Tool) का उपयोग करना आसान होता है।

आईड्रॉपर टूल (Eyedropper Tool) का उपयोग करने के लिए, आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप foreground या background का रंग (color) बदलना चाहते हैं। फिर, इन चरणों का पालन करें:

4 Simple Steps to Use the Eyedropper tool in Photoshop

Step 1: टूल्स पैनल या कलर पैनल (Tools Panel or Color Panel) में फोरग्राउंड या बैकग्राउंड (foreground or background) का चयन करें।

Color Panel

Step 2: टूल्स पैनल में Eyedropper Tool चुनें (या I कुंजी दबाएं)।

Eyedropper Tool

Step 3: अपने इमेज में उस रंग पर क्लिक करें, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।

Step 4: अब वह रंग आपका नया फोरग्राउंड या बैकग्राउंड (foreground or background) रंग बन जाता है। जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है।

4 Tips To Use The Eyedropper Tool In Photoshop

एक जगह से रंग निकालने के लिए Eyedropper Tool का उपयोग करने और इसे अपने इमेज में कहीं और उपयोग करने के लिए यहां कुछ आसान टिप्स दी गई हैं:

किसी भी खुली हुई इमेज से आप जो भी रंग चाहते हैं उसका चयन करें।

यदि आपके पास कई इमजेस खुले हैं, तो आप उस इमेज के अंदर क्लिक कर सकते हैं जिस पर आप काम नहीं कर रहे हैं।

आप जो भी रंग देखते हैं उसे उठा सकते हैं, यहां तक कि किसी अन्य एप्लिकेशन या अपने डेस्कटॉप की फ़ाइल से भी कोई रंग ले सकते है।

बस अपने आईड्रॉपर को इमेज के विंडो से उस रंग पर क्लिक करें और खींचें। जिसे आप चुनना चाहते हैं। सुनिश्चित करें कि आप दोनों एप्लिकेशन विंडो को एक साथ देख सकते हैं।

अपना नमूना क्षेत्र चुनें।

आईड्रॉपर टूल का उपयोग करते समय आपके पास केवल दो विकल्प होतें हैं (Options बार पर)।

आप केवल एक पिक्सेल के रंग का चयन कर सकते हैं जिसे आप क्लिक करते हैं (Point Sample)। या फ़ोटोशॉप पिक्सेल के रंगों को 3-x-3-, 5-x-5-, 11-x-11-, 31-x-31-, 51-x-51-, या 101-x-101-पिक्सेल त्रिज्या में औसत करता है।

आप केवल अपनी वर्तमान सक्रिय layer या अपनी सभी layers से नमूना चुन सकते हैं।

अपने माउस बटन के राइट-क्लिक से कलर्स वेब को तैयार करें।

यदि आप अपनी छवि पर राइट-क्लिक (मैक पर कंट्रोल-क्लिक) करते हैं, तो Context Menu या जाता है जहां आपके पास एक और विकल्प है – Copy Color as HTML जिससे Web Color को बना सकते है।

आईड्रॉपर और अन्य टूल्स के बीच टॉगल करें।

जब आप ब्रश, पेंसिल, कलर रिप्लेसमेंट, ग्रेडिएंट, पेंट बकेट या शेप टूल का उपयोग कर रहे हों, तो Alt (मैक पर विकल्प) को दबाए रखने से आप अस्थायी रूप से आईड्रॉपर टूल तक पहुंच सकते हैं। अपने मूल टूल पर लौटने के लिए कुंजी छोड़ें।

फोरग्राउंड या बैकग्राउंड (foreground or Background) के बीच टॉगल करें।

यदि Foreground रंग स्वैच सक्रिय है, तो एक नया Background रंग उठाने के लिए आईड्रॉपर टूल के साथ ऑल्ट-क्लिक।

यदि बैकग्राउंड कलर स्वैच सक्रिय है, तो ऑल्ट-क्लिकिंग एक नया फोरग्राउंड कलर लिफ्ट करता है।


PHOTOSHOP-COURSE-HINDI
PHOTOSHOP-COURSE-HINDI

Photoshop Full Course

Course Description

You will Learn Photoshop CC 2019

इस कोर्स में फोटोशॉप के सभी टूल्स एक्सप्लेन किये गए है, जिन्हे सिखके आप एक एक्सपर्ट फोटो एडिटर बन सकते है | , इमेज के टाइप्स कोनसे होते है ?, इमेज में Resolution क्या होता है ? पिक्सेल्स क्या होते है ?, इमेज के प्रपोशनलिटी कैसे मेन्टेन किए जाती है?

ऐसे बेसिक क्वेश्चन से लेकर फोटोशॉप में लेयर का पूरा यूज़ करना, साथ में फोटोशॉप हर एक मेनू हर एक ऑप्शन को कैसे यूज़ करना है ये भी आपको इस टुटोरिअल में सीखने मिलेगा |

इस कोर्स में आप को कोई भी इमेज को क्लियर कैसे करते है ?, फेस पर आये ब्लैक डॉट कैसे निकलते है?, पासपोर्ट साइज फोटोज कैसे बनाते है ?, इमेज को ग्लो कैसे किया जाता है? और फोटो प्रिंटिंग के टिप्स भी इन्क्लुडे है |

इस कोर्स के वीडियोस रिकॉर्डिंग में है तो जैसे जैसे वीडियो रिकॉर्ड होंगे वैसे अपलोड किये जायेंगे | 1 Aur 3 Number के वीडियोस आपको कोर्स ट्रायल देखने के लिए अनलॉक है अभी आप देख सकते है जी |

Course Benefits

Change Image Background | Improve Image Quality | Layer Menu Use | Use of Selections Tools | Filter Effects of Photoshop | Edit Image Like Pro | Lighting Effects on Image | Make Passport Size Photo | Use of Shapes in Photoshop | Create GIF Images for Advertising | Printing and Publishing Tips | Learn Photoshop Actions | Create your Image Automation | Creating PNG Images | More Options are Give Below | Creating Poster in Photoshop | Creating Logo in Photoshop | Create Double Exposure Effect | Remove Fences Effect

Photoshop Tutorial For Beginners to Advance

Photoshop For Beginners to Advance | Photoshop Tutorial in Hindi – 2021
Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।