Learn More

Excel V-lookup Best Example

Excel V-lookup Best Example

तो दोस्तों अगर आप एक एक्सेल के जॉब के लिए एक इंटरव्यू देने गए और आपको निचे दिए इमेज में जो ? मार्क वहां की वैल्यूज बाजु वाले टेबल से पुल्ल करने के लिए कहा गया है तो फिर आप क्या करोगे ? अगर आप ऐसे प्रॉब्लम में अपना लॉजिक नहीं लगा पाए तो मुश्किल है |
EXCEL VLOOKUP IN HINDI
तो चलिए इस का सोलुशन मै आपको बताता हूँ ऊपर वाले डाटा में आपको EXCEL V-LOOKUP का इस्तेमाल करना पड़ेगा, पर एक मिनट रखिये आप VLOOKUP FORMULA को डायfरेक्ट यूज़ नहीं कर सकते है, क्यूंकि एक नंबर कॉलम में लूकप वैल्यू मैच नहीं है तो फिर क्या करेंगे , तो हम इसमें सबसे पहले FIND FORMULA का इस्तेमाल करेंगे अभी इस से होगा क्या ?

अगर आप FIND FORMULA ऐसे लिखते है

=FIND($G2,$A2,1) तो इससे ये होगा की हम हमारे G2 सेल में जो वैल्यू है वो A2 सेल में फंड करेंगे और अगर और रेस्पेक्टिवे सेल में याने मैं जब फार्मूला ड्रैग करूँगा तो उसमे वो सभी सेल में एक के बाद एक चेक करेगा की वो G  कॉलम की A कॉलम में है या नहीं …है तो वो कोनसी पोजीशन पे है उसका नंबर वह लिख देगा | और अगर वो नहीं मिली तो एरर शो करेगा |

तो इसके बाद हम IF फार्मूला को ऐसे लिखेंगे |

IF(FIND($G2,$A2,1)>0,$A2,””)
तो इससे ये होगा की अगर FIND फार्मूला से कोई भी नंबर में रिजल्ट आता है याने FIND फार्मूला नंबर में जवाब शो करता है तो A2 सेल हम शो कर्नेगे याने A कॉलम की वैल्यू शो करेंगे नहीं तो हम ब्लेंक शो करेंगे |

अभी हम VLOOKUP फार्मूला ऐसा लिखेंगे |

=VLOOKUP(IF(FIND($G2,$A2,1)>0,$A2,””),$A$1:$D$13,2,0)
अब यहाँपे  IF(FIND($G2,$A2,1)>0,$A2,””) ये हमारा लूकप वैल्यू है , $A$1:$D$ ये हमारा टेबल ऐरे है , २ – ये कॉलम इंडेक्स नंबर है |  0 – है वो एक्सएक्ट मैच याने रेंज लूकप है |
अब हम इसमें कॉलम इंडेक्स डायनामिक करते है याने की हम एक बार में ड्रैग करेंगे तो पूरा फार्मूला आना चाहिए आपको यहाँपे हर बार कॉलम इंडेक्स नंबर टाइप करने की जरुरत नहीं है …

तो बस आपको मैच फार्मूला का इस्तेमाल करना होगा और ये भी सिंपल है

MATCH(H$1,$A$1:$D$1,0)
ये फार्मूला जो है वो H1 , H2, और H3 सेल में जो वैल्यू है उसका कॉलम इंडेक्स नंबर A1 TO D1 में से शो करेगा |
और फिर फाइनली ये होगा हमारा पूरा फार्मूला : ये फार्मूला H2 सेल में टाइप करना है
  =VLOOKUP(IF(FIND($G2,$A2,1)>0,$A2,””),$A$1:$D$13,MATCH(H$1,$A$1:$D$1,0),0)
डाउनलोड  : PRACTICE FILE 
तो इस में बताई हुई ये EXCEL TIPS आपको पसंद  आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। COMMENT करने के लिए इस WEBSITE को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |

और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम

Spread the love

2 thoughts on “Excel V-lookup Best Example”

Leave a Comment