Learn More

Excel To PowerPoint in Hindi | Excel Tricks in Hindi 2022

Excel To PowerPoint in Hindi | Excel Tricks in Hindi 2022

दोस्तों जरा सोचिए, आप कोई किस मे है और अपने किसी क्लाइंट को Excel मे कुछ Data और Charts को Explain कर रहे है, और आप उस Data को Animation से एक्सप्लेन कर रहे है। तो भाई जरा सोचों आपका बॉस और क्लाइंट कितना इम्प्रेस हो सकते है की आपने excel के Data को Animation के जरिए अट्रैक्टिव तरीके से इक्स्प्लैन किया।

और आप एनीमेशन नहीं दिखाओगे, तो वो थोडासा बोरिंग हो जाएगा जैसा लोग अक्सर करते है।

अब आप बोलोगे, सर एक्सेल में एनीमेशन कैसे होगा🤔? (Animation in Excel, How?)

EXCEL में तो Animation नहीं होगा। पर आप एक्सेल के डाटा को पॉवरपॉइंट (Excel To PowerPoint in Hindi) में लेकर बेहतरीन एनीमेशन तैयार कर सकते है और Excel से Powerpoint मे PPT presentation बना सकते है। (इसके लिए मैंने निचे वीडियो दिया है)  

फिलहाल इस article के जरिए मैं आपको बताऊंगा ये मैंने एक्सेल के डाटा को पॉवरपॉइंट (Excel To PowerPoint in Hindi) कैसे बनाया?

एक्सेल के डाटा का पॉवरपॉइंट मे Presentation (Excel To PowerPoint in Hindi)

Excel to PowerPoint मे Animation के जरिए PPT Presentation बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:  

१) सबसे पहले एक्सेल फाइल ओपन (Open Excel File) कीजिये |  

२) जिस Sheet पे डाटा है उसे प्रॉपर ज़ूम कीजिये और फिर Keyboard पे PrtScr (प्रिंट स्क्रीन) Shortcut बटन दबाइये |  

३) उसके बाद MS POWERPOINT ओपन कीजिये और Blank Presentation लीजिये|  

४) अब जो स्लाइड आएगी, उसका Layout बदल के Blank रखिये |  

५) फिर CTRL + V दबाके उस प्रिंट स्क्रीन किये हुए स्क्रीन को Paste कीजिये |  

६) अब उस Image को Slide के साइज के हिसाब से Adjust करके स्क्रीन के ऊपर रखिये |  

७) इमेज को CTRL + D करके डुप्लीकेट कीजिये और फिर आप उस डुप्लीकेट को भी प्रॉपर Original Image पे Ajust कीजिये |

८) अब Crop Tool लेके ऊपर के इमेज में जो Portion Highlight करना है, उसे क्रॉप करिए और फिर बैक साइड इमेज को सेलेक्ट करके उसको Format Option में से लाइट कलर कीजिये |  

९) अब ऊपर की हाईलाइट क्रॉप इमेज को Entrance एनीमेशन दीजिये और ऐसा ही प्रोसेस आप जो कंटेंट हाईलाइट करना चाहते है, उनके लिए कर सकते है |  

इसे और डीटेल मे समझने के लिए आप नीचे दिए गए विडिओ को भी देख सकते है।

Download Practice File for Excel To PowerPoint in Hindi

आप डाउनलोड बटन पे क्लिक करके प्रैक्टिस फाइल को डाउनलोड कर सकते है :

DOWNLOAD

MS PowerPoint Beginner to Advance course Free!

मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है की मैंने मेरा eLearning प्लेटफॉर्म शुरू किया है जहां पे आप MS PowerPoint Beginner to Advance course को बिल्कुल फ्री मे सीख सकते है।

https://skillcourse.in/single_courses/microsoft-powerpoint-course/

जिसमे आप PowerPoint मे Slide से लेकर अलग अलग Animation और तरह तरह के Presentation कैसे बना सकते है यह सारे टॉपिक को सीखते है वो भी बिल्कुल फ्री मे। और अभी तक 15000 से ज्यादा स्टूडेंट ने इस कोर्स को फ्री मे सीख चुके है।

Watch Video: Excel To PowerPoint in Hindi

नीचे आपको विडिओ मिलेगा जिसमे मैं Excel के डाटा को PowerPoint मे PPT Presentation के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते है वो बताया है। आप इस विडिओ को पूरा देखिए और Excel Tricks in Hindi 2022 के इस मजेदार और Interesting Excel Tips को जरूर पसंद करेंगे।

Conclusions: आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे मैं आपको Excel से PowerPoint मे Excel के डाटा या चार्ट का PPT Presentation कैसे बना सकते है उसे बताया है।

इसके अलावा मैंने आपके साथ Practice File और Video भी दिया है जिससे आप इसे और अधिक बरीके साथ समझ सकते है।

तो इस में बताई हुई ये EXCEL TIPS आपको पसंद आयी होगी। तो बस कमेंट करके बताईये। और इसी तरह के नए नए आर्टिकल के नोटफकैशन के लिए इस वेबसाईट को सबस्क्राइब करें।

आपको उपयोगी और मजेदार ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है आप इन लिंक्स पे क्लिक करके भी हर टॉपिक के अलग अलग ब्लॉग्स पढ़ सकते है।

Spread the love

1 thought on “Excel To PowerPoint in Hindi | Excel Tricks in Hindi 2022”

Leave a Comment