Learn More

एक्सेल टिप्स : डेट को नंबर के साथ जोड़े

एक्सेल टिप्स : डेट को नंबर के साथ जोड़े |

joining date with number
तो मेरे प्यारे भाइयों और बहनो आज जो EXCEL की TIPS आप सीखने वाले है दरसल ये एक रियल जॉब प्रॉब्लम है जो मेरे मुझे  मेरे एक STUDENT ने पूछा था, वो एक अच्छे खाने कंपनी में जॉब के लिए है और उनको अपने ऑफिस में एक EXCEL SHEET  में ये टास्क करना है। ..करना ये है की उनके पास “A” COLUMN में डेट है और “B”-COLUMN  में सीरियल नंबर है | और उनको वो दोनों कॉलम के कंटेंट ज्वॉइन  करके “C” COLUMN  में दिखाना है |

तो अगर आप इस प्रॉब्लम का  CONCATENATE इस  फंक्शन से हल निकालने जाओगे तो एक प्रॉब्लम ही होगी की डेट अपने फॉर्मेट नहीं रहेगी रिजल्ट क्या आएगा ये निचे इमेज में आप देख सकते है |
concatenate formula in excel

Solution :

तो इस प्रॉब्लम को सोलुशन निकालने के लिए ये एक नयी चीज़ आपको करनी होगी वो ये की आपको डेट को डायरेक्टली CONCATENATE फार्मूला में नहीं लेना है उसे टेक्स्ट फार्मूला में लेना है |
जैसे की डेट की सेल A2 को अगर मै TEXT FORMULA  में लूंगा तो वो इस तरह से होगा |
=TEXT(A2,”DD/MM/YYYY”) ये फॉर्मेट में आपको टाइप करना होगा |

और फिर CONCATENATE FORMULA कुछ इस तरह से रहेगा |
= CONCATENATE(TEXT(A2,”DD/MM/YYYY”),” “, B2) इस फार्मूला को आप निचे के इमेज में देख सकते है की कैसे डेट के साथ सीरियल नंबर जोड़के आ रहा है, इसमें DD/MM/YYYY ये डेट का फॉर्मेट हमने डेट, मंथ और ईयर के लिए रखा है और ” ” ये हमने डेट और सीरियल नम्बर में स्पेस देने के लिए रखा है |

excel text formula use

Text Formula in Excel – टेक्स्ट फार्मूला  को निचे दिए गए अलग अलग तरीके से भी इस्तेमाल में लाया जाता है |

१) जैसे की सेल अंदर आपको बस डे दिखाना है
=TEXT(A2,DD)

2) सेल के अंदर आपको DAY NAME SHORT में  दिखाना है
=TEXT(A2,DDD)

3) सेल के अंदर आपको DAY NAME फुल दिखाना है
=TEXT(A2,DDDD)

4) सेल के अंदर आपको MONTH NAME SHORT में  दिखाना है
=TEXT(A2,MMM)

5) सेल के अंदर आपको MONTH NAME फुल दिखाना है
=TEXT(A2,MMMM)

6) सेल के अंदर आपको YEAR दिखाना है
=TEXT(A2,YYYY)

तो इस में बताई हुई ये EXCEL TIPS आपको पसंद  आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। COMMENT करने के लिए इस WEBSITE को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |

और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।